Vivek ramaswamy New delhi : विवेक रामास्वामी कौन है: राष्ट्रपति के चुनाव हो रहे हैं अमेरिका में भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने खुद को राष्ट्रपति उम्मीदवार पद से बाहर कर लिया है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना समर्थन दिया है आयोवा रिपब्लिकन कॉकस मैं खराब प्रदर्शन हुआ इसके बाद विवेक रामास्वामी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार से अपना नाम वापस खींच लिया है यही कारण हो सकता है अपनी पार्टी के दूसरे दावेदार ट्रंप का कर रहे हैं समर्थन।
विवेक रामास्वामी कौन है
विवेक रामास्वामी भारतीय मूल के अमेरिका के रिपब्लिकन पार्टी के नेता हैं और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इसी पार्टी के है रामास्वामी का उम्र 38 साल है अगर बात उनकी जन्म की करें तो उनका जन्म अमेरिका के अहिया में हुआ था उनके माता-पिता अब प्रवासी थे विवेक ने हाल ही में हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से अपने बायोलॉजी की डिग्री ली है उन्होंने लॉ स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी किया है। विवेक रामास्वामी के इंस्टाग्राम पे 1.1M followers है।
आयोवा रिपब्लिकन कॉकस क्या होता है
स्कूल टाउन हॉल जैसी सार्वजनिक जगहों पर आयोजन किया जाता है आयोवा रिपब्लिकन कॉकस का जिसमें उम्मीदवारों को लेकर रजिस्टर्ड पार्टी मेंबर्स जुड़े होते हैं और वह उम्मीदवारों का चयन करते हैं और समर्थन देने या ना देने पर चर्चा की जाती है
कॉकस मैं चुनाव लेने वाले लोग अपनी डेलीगेट का चुनाव करता है फिर वह दिल्ली गेट्स कन्वेंशन स्तर पर अपनी उम्मीदवार लोगों के पक्ष में वोट डालते हैं।
Vivek ramaswamy चर्चा में क्यों आए है
विवेक रामास्वामी ने कहा कि अगर वह देश के राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते हैं तो वह अमेरिका में अवैध तरीके से आए प्रवासियों को उनके देश वापस भेज देंगे दो टूक कहा था कि अमेरिका में जो भी गैर कानून रूप से रह रहा है उन्होंने कहां है कि इस बात में कोई नरमी नहीं दिखाई जाएगी उन्हें उनके देश वापस भेज दिया जाएगा और हम इन सफेद प्रवासियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे साथ ही उनके बच्चे काफी नागरिकता खत्म कर देंगे।
विवेक रामास्वामी क्या काम करते हैं
विवेक अमेरिका में एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर जाना जाते हैं विवेक ने है फंड निवेशक के रूप में अपना ग्रेजुएशन से पहले ही मिलियन डॉलर की कमाई कर ली थी 2014 वर्ष में विवेक ने रामास्वामी के खुद की बायोटेक कंपनी खोली और उन्होंने 2021 में अपनी कंपनी सीईओ पद से इस्तीफा भी दे दिया हालांकि फिर अभी तक अध्यक्ष बने हुए हैं रामास्वामी और स्ट्राइक ऐसेट मैनेजमेंट के फाउंडर भी रह चुके हैं।
विवेक रामास्वामी की कुल कितनी संपत्ति है
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक विवेक रामास्वामी की कुल संपत्ति 950 मिलियन डॉलर के करीब करीब है भारतीय करेंसी में इसका हिसाब किया जाए तो यह 7484 करोड रुपए होंगे अमेरिका में सबसे अमीर लोगों में कम उम्र के अमीर लोगों में विवेक रामास्वामी का नाम शामिल है।
इसे भी पढ़े- 21वीं सदी के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करके विवेक रामास्वामी ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी खत्म की।
डोनाल्ड ट्रंप और विवेक रामास्वामी कंट्रोवर्सी
आयोवा के चुनाव में दूसरे नंबर पर फ्लोरिडा के गवर्नर रोंडी सेटिंग और तीसरे नंबर पर भारतीय मूल की निक्की हेली रही है इससे पहले आयोवा में वोटिंग शुरू हुआ होने के आधे घंटे बाद मीडिया में रिपोर्ट आई ट्रंप की जीत घोषित कर दी गई थी।
अमेरिका में आयेाबा राज्य की उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रसार के दौरान ट्रंप ने विवेक रामास्वामी पर जमकर निशाना साधा था ट्रंप ने विवेक रामास्वामी को सीधे-सीधे फ्रॉड और ठग कह दिया था एक बयान के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को रामास्वामी का साथ देने के खिलाफ चेतावनी भी की थी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि रामास्वामी को वोट देना विपक्षी पार्टी को वोट देने जैसा होगा।
आयोवा में ट्रंप का चुनाव जीतना महत्वपूर्ण क्यों है
चार क्रिमिनल केस और दो अमेरिकी राज्यों में राष्ट्रपति घोषित पद के उम्मीदवार की रेस से बाहर होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पहला चुनाव जीत लिया है अलग जरा के मुताबिक अयूब रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन का सिर्फ 1.6% ही है चुनाव के लिहाज से या बहुत बड़ा राज्य नहीं है।
लेकिन जब ट्रंप ने यहां अपने ज्यादा वोटो से जीत दर्ज कराई तो यहां 51% मतदान ट्रंप के पक्ष में हुई जबकि दूसरे नंबर पर रहे डी सेटिंग को सिर्फ 21.2 वोट ही मिल पाया इसके मुताबिक या साबित होता है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी अभी ट्रंप पर दावा खेल रही है।
3 thoughts on “Vivek ramaswamy: विवेक रामास्वामी कौन है यूएस प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार से हुए खुद ही बाहर”