वायरल गर्ल काजल: मनोरंजन जगत की दुनिया में आए दिन किसी न किसी की वीडियो वायरल होती रहती है ऐसे ही ऐसे एक लड़की की वीडियो खूब वायरल हो रही है उसे लड़की का नाम काजल है लेकिन उसे लोग वायरल गर्ल काजल के नाम से जानते हैं। बहुत से लोगो को नहीं पता होगा काजल का असली नाम Zainab Shaikh है रातों-रात वायरल हुई काजल नोएडा की रहने वाली है और उन्होंने घर की मजबूरी में आर्केस्ट्रा में डांस करना स्टार्ट कर दिया। लेकिन कहते हैं ना कि भगवान सबका साथ देते हैं डांस करते ही इनका एक वीडियो वायरल हुआ जिससे इन्होंने बहुत सारे अपने फैन इकट्ठा कर ले। अब वायरल गर्ल काजल रात सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं।
यहाँ भी पढ़े – Dr Vivek Bindra and his Wife Video Goes Viral, Vaibhav Filled case againts Dr Vivek Bindra
Viral Girl Kajal कहानी
वायरल गर्ल काजल Noida की रहने वाली है और वह एक लोअर क्लास फैमिली से आते हैं काजल एक इंटरव्यू में बताती है कि इन्हें डांस करना बहुत पसंद है। उनके घर के आसपास कहीं भी शादी या पार्टी हो रही होती है तो यह बिन बुलाए डांस करने वहां पहुंच जाती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद काजल अब सोचती है कि उन्हें भोजपुरी या बॉलीवुड में एंट्री मिल जाए। और वही काजल की पढ़ाई की बात करें तो काजल ने क्लास 10th तक पढ़ी है काजल बचपन से ही सोचती थी कि मुझे पुलिस बनना है या फिर फोर्स में जाना है लेकिन एक गरीब फैमिली के होने की वजह से वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाई और वह अपना सपना पूरा नहीं कर सकी।
Viral Girl Kajal family
वायरल गर्ल काजल नोएडा के एक गरीब परिवार के मुश्लिम घर से बिलॉन्ग करती हैं यह अपने परिवार में सबसे बड़ी बेटी हैं काजल के पिता की मृत्यु उनके बचपन में ही हो गई थी। जिसकी वजह से घर का सारा खर्च चलाने की जिम्मेदारी उनके और उनकी माता के ऊपर थी वायरल गर्ल काजल के परिवार में टोटल 6 लोग रहते हैं। जिसमें उनकी माता एक भाई तीन बहन है। काजल बताती है कि अब इनकी पढ़ाई लिखाई का सारा खर्चा और घर का खर्चा काजल खुद संभालती हैं।
कैसे हुई थी वायरल
इसे भी पढ़े – Kd Campus Neetu mam biography: English Teacher नीतू सिंह की पूरी कहानी।
काजल के परिवार में कोई कमाने वाला नहीं था घर का खर्चा चलना मुश्किल हो रहा था तब का काजल ने शोभा सम्राट थिएटर को ज्वाइन किया और उनके साथ मिलकर डांस करना शुरू किया। इन्हें शोभा सम्राट थिएटर को ज्वाइन किया सिर्फ 4 महीने हुए थे। इनका एक शो बिहार में चल रहा था जिसमें वह डांस कर रही थी वही वीडियो इनका वायरल हुआ तब से इनका नाम वायरल गर्ल काजल हो गया फिर उनके डांस का वीडियो वायरल होता रहता है।
वायरल गर्ल काजल सोशल मीडिया
Viral kajal Instagram: वायरल गर्ल काजल इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं वह रेगुलर अपनी पोस्ट इंस्टाग्राम पर करती रहती हैं। वायरल काजल के इंस्टाग्राम अकाउंट में 4 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर हैं। और उन्होंने अभी तक 954 पोस्ट किए हैं।
Instagram Account Name | Kajal_bhojpuri_Live |
Total Followers | 4 lakh+ |
Viral kajal Youtub: काजल अपने यूट्यूब वीडियो पर अपने किए गए परफॉर्मेंस डांस का वीडियो अपलोड करती रहती हैं इनके यूट्यूब पर अब आप उनके डांस का वीडियो देख सकते हैं। इनके यूट्यूब पर 500 से ज्यादा सब्सक्राइबर है अब तक इन्होंने 31 वीडियो से ज्यादा वीडियो अपलोड की है।
Youtube Account | Kajalvlogs20 |
Total Subscriber | 500 subscribers |
1 thought on “वायरल गर्ल काजल की पूरी कहानी मज़बूरी में कर रही डांस ?”