Upcoming Bikes in India: साल 2023 भारतीय टू व्हीलर यानी दो पहिया वाहन उद्योग के लिए शानदार रहा है अगर बात 300 से 400 सीसी सेगमेंट की गाड़ियों की बात करें तो इस साल जबरदस्त रहा है इस दौरान मार्केट में ट्री हम और हार्ले डेविडसन जैसी बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों को लॉन्च करते भी देखा गया है हालांकि यह विकल्प अभी आपके बजट से ऊपर है यह बिल्कुल वैसा नहीं है जिसकी आप बेहद तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकता है।
आईए जानते हैं इस वर्ष 2024 में लांच होने वाली छोटी और अधिक किफायती दो पहिया बाइक कौन सी है और हम ऐसे दो पहिया बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 1.5 लख रुपए से भी काम है।
1st Upcoming Bikes in India is Husqvarna vitpilen 12
अगर हम बात इसकी प्राइस की करें तो यह 1.35 लख रुपए के आसपास देखने को मिल सकता है आगामी इसका एक्सपेक्टेड लॉन्च डेट मार्च 2024 है अगर हम इस बाइक की बात करें तो यह बाइक दिखने में बेहद सुंदर और दमदार है अगर हम बात इसकी इंजन की करें तो यह 124.7 सीसी का इंजन है इसमें देखने को मिल सकता है और पावर की बात करें तो 14.5 स देखने को मिल सकता है और इस बाइक के टावर की बात करें तो 12 म टॉक देखने को मिलता है और करीब इसका वजन 153 किलो का है ब्रेक की बात करें तो इसमें डबल डिस्क ब्रेक है और एबीएस सिंगल है जो सामने मीटर पर दिखाई देगा।
यहाँ भी देखे – Realme 12 pro series : इस वर्ष जनवरी में ही आएगा भारत का 200 एमपी वाला पेरिस्कोप कैमरा फोन कंपनी के तरफ से कंफर्म लॉन्च डेट जारी कर दिया गया है।
2nd Upcoming Bikes in India is Yamaha XSR 125
मार्च 2024 में लांच होने वाले इस बाइक की कीमत करीब 1.35 के करीब देखने को मिल सकता है अगर इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसका इंजन करीब 124 सीसी के आसपास देखने को मिलेगा और पावर 14.9 बीएफ देखने को मिल सकता है और टॉर्क 14.5 म इस बाइक की वजन 140 किलो है और डिस भी इसमें मिल सकता है 1 सिलेंडर की या बाइक दिखने में काफी दमदार है।
3rd Upcoming Bikes in India is TVS ADV
जून 2024 के आसपास लांच होने वाले इस बाइक की कीमत करीब 1.50 लख रुपए है और यह बाइक एक सपोर्ट और एडवेंचर वाली बाइक की तरह दिखने को मिल सकता है अगर हम बात इसके इंजन की करें तो 106 सीसी का यह दमदार इंजन इसमें देखने को मिलेगा और पावर 7.6ps देखने को मिलेगा टॉक 7.85 म और करीब इसकी वजन की बात करें तो 119 किलो का या बाइक है इस बाइक में डबल एब्स चैनल देखने को मिल सकता।
इसे भी पढ़े – kalki-2898-ad-release
LAMBRETTA V125
इस वर्ष 2024 लांच होने वाली इस बाइक की तारीख कंपनी के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया गया है और इसकी कीमत ₹100000 एक्स शोरूम प्राइस के रूप में देखने को मिल सकता है अगर हम बात इस बाइक की फीचर्स की करें तो इस बाइक में 124 सीसी का इंजन देखने को मिल सकता है और वही पावर और फ्रेंड डिस किया बाइक ट्यूबलेस टायर के साथ आएगी और ना ही इसमें एबीएस देखने को मिलेगा।
HUSQVARNA SVARTPILEN 125
इस वर्ष अगस्त के महीने में यह बाइक लांच होने की संभावना है 1.35 लाख एक्स शोरूम प्राइस की कीमत बताई जा रही है अगर हम बात इसकी फीचर्स के बारे में करें तो 124 सीसी के साथ यह बाइक काफी दमदार नजर आएगी अगर बात इसकी पावर की करें तो 14.5 स की पावर इसमें दी गई है और टॉर्क 12 म का है वही बात अगर इसकी वजन का करें तो 146 किलो का यह बाइक काफी दमदार है और इस बाइक में डबल डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकता है और यह बाइक ट्यूबलेस टायर के साथ नजर आ सकती है।
इसे भी पढ़े – क्या सच में विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंडाना शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं ? इस वर्ष एक दूसरे को पहनाएंगे अंगूठी ?
निष्कर्ष
बीते कई दिनों से चर्चित यह दो पहिया वाहन सोशल मीडिया पे काफी चर्चा में है वर्ष 2024 मई इन वाहनों की लांच होने संभावना है bikedekho.com के मुताविक यह दो पहिया वाहन इस वर्ष लांच हो सकती है।
LAMBRETTA V125 goog one
Husqvarna vitpilen 12 mujhe acchi lag rhi lekin iske price thode jyada lag rhe