UP Police Constable Syllabus 2024: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल का सिलेबस यहां से डाउनलोड करें।

Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UP PRPB)
Uttar Pradesh Constable Recruitment 2024 Syllabus
Total Post: 60244
Mode of Application: Online

Vacancy Name: UP Police Constable
Short Information: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का आवेदन दिसंबर महीने में स्टार्ट हुआ था जिसका 17 और 18 फरवरी को होना तय था लेकिन परीक्षा में हुई धांधली की वजह से इस परीक्षा को रद्द करना पड़ा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिए हैं कि यह परीक्षा 6 महीने के अंदर पूरी हो जानी चाहिए।

UP Police Constable Download Syllabus 2024

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी कांस्टेबल भर्ती के लिए 60,244 पोस्ट पर भर्ती निकली थी जिसमें 48,17,441 टोटल आवेदन किए गए थे इसमें महिलाओं की संख्या 15,48,969 थी इस परीक्षा में हुई धांधली की वजह से योगी आदित्यनाथ ने 24 फरवरी 2024 को इस परीक्षा को रद्द कर दिया लेकिन अगर आप इसका सिलेबस डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Police Constable New Exam Date

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का नोटिफिकेशन 23 दिसंबर 2023 में रिलीज किया गया था इसके बाद 17 और 18 फरवरी 2024 को इसका एग्जाम होना सुनिश्चित किया गया था लेकिन एग्जाम होने के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा इस परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया तब से लोगों में इंतजार है कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा कब करवाई जाएगी आपको घबराने की जरूरत नहीं है उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की नई तिथि सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा अगस्त महीने से पहले करने का निर्णय लिया है।

UP Police Constable Fee Structure

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में फीस में कोई भी बदलाव नहीं किया गया था आवेदन फीस जितना जनरल वालों को देना था उतना ही एससी एसटी वालों को भी देना था। आवेदन का स्ट्रक्चर आप नीचे देख सकते हैं।

General,OBC,EWS400₹ /-
SC,ST400₹ /-
इस फिश को आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

UP Police Constable Age Limit

UP Police Constable Age Limit

उत्तर प्रदेश पुलिस में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से लेकर 25 साल तक होनी चाहिए और महिलाओं को 18 साल से लेकर 28 साल के बीच की उम्र होनी चाहिए। आप उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की आवेदन में छूट भी ले सकते हैं OBC और SC कैटिगरी वाले लोग 5 साल की छूट ले सकते हैं।

Minimum Age 18 Years
Maximum Age Male25 Year
Maximum Age Female28 Year
Age Relaxation 5 Year OBC, 5 Year SC
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

UP Police Constable Vacancy Details

इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की वैकेंसी को कैटिगरी वाइज कर दिया गया है आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।

GeneralOBCEWSSCSTTotal Vacancy
24102162646024126501204 60244

UP Police Constable Physical Details

CategoryHeightChestRunningTime
Male 168 CMS79-84 CMS4.8 KILOMITER25 Minute
Male ST 160CMS77-82 CMS4.8Kilomiter25 Minute
Female 152CMS2.4 Kilomiter14 Minute
Female ST147 CMS2.4 Kilomiter14 Minute

UP Police Constable Documents

उत्तर प्रदेश पुलिस constable में आवेदन करने के लिए आपको 12th यानी इंटरमीडिएट पास करना जरूरी है और आपका जाति प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2023 के बाद का बना हो, बात करें उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में लगने वाले डॉक्यूमेंट की तो हमने नीचे डॉक्यूमेंट की पूरी डिटेल दे रखी है आप देख सकते हैं।

  1. 10th Marksheet
  2. 12th Marksheet
  3. Cast Certificate, After 01 April 2023
  4. Domicile Certificate
  5. Adhar Card
  6. Passport Size Photo
  7. Candidate Signature

How To Apply UP Police Constable 2024

  1. उत्तर प्रदेश कांस्टेबल का फॉर्म आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सरकार की ऑफिशल वेबसाइट www.ccp123.onlinereg.co.in पर जाना होगा
  2. इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  3. रजिस्ट्रेशन में बेसिक डिटेल भर से मेल आईडी फोन नंबर आपका नाम पिता का नाम भरकर सबमिट करें
  4. इसके बाद आपके मेल पर एक आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा
  5. उसे आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें
  6. अब यहां आपको ₹400 के फीस जमा करने होंगे
  7. इसके बाद आपको कुछ स्टेप में फार्म में अपनी डिटेल भरने होंगे
  8. इसके बाद आप इस फॉर्म को सबमिट कर कर पार्टी रसीद अपने पास रख ले।

Important Link

Download SallybusDownload Now
Official WebsiteClick here
Download Cancel NoticeDownload Now
Download Admit CardAvailable Soon
Download NotificationClick Here
Latest Govt Job PortalUpcoming Vacancy

Frequently Asked Questions

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम कब होगा?

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम अगस्त से पहले होगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का परीक्षा कब कैंसिल हुआ था?

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का परीक्षा 24 फरवरी 2024 को सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा कैंसिल हुआ था।

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल 2024 में कुल कितने पोस्ट थे ?

यूपी कांस्टेबल में कुल 60244 पोस्ट थे।

यूपी पुलिस कांस्टेबल में जनरल कैटिगरी वालों की कितनी वैकेंसी थी ?

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में जनरल वालों की 24102 वैकेंसी पिछड़ा वर्ग वालों को 16264 वैकेंसी इकोनामिक विकेट क्षेत्र वालों को 6024 वैकेंसी अनुसूचित जाति के लिए 12650 वैकेंसी अनुसूचित जनजाति वालों को 1204 वैकेंसी आई थी।

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 2024 का सिलेबस कहां से डाउनलोड करें ?

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का नया सिलेबस आप इसकी ऑफिशल साइट या LetestGovtJob.com से कर सकते हैं।

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं