Ultraviolette F77 Price in India, Battery Charging Time, Range, Engine, and more Feature

Ultraviolette F77 भारत की सबसे पहले फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक टू व्हीलर होने वाली है कंपनी अपनी नई बाइक Ultraviolette F77 को एक बार चार्ज करने में लगभग 304 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है और यह कंपनी अपनी बैटरी के मामले में काफी फास्ट है Ultraviolette कंपनी ने अपनी बैटरी पर 8 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है। तो लिए इस बाइक के बारे में जानते हैं।

Ultraviolette F77

भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और हर एक बड़ी कंपनी अपनी बाइक या कर को इलेक्ट्रिफाई कर रहा है जिसमें कुछ नए स्टार्टअप भी शामिल हुए हैं इसमें से एक स्टार्टअप अल्ट्रावॉलेट भी है जो अपनी फास्ट टू व्हीलर और हाई रेंज कैपेसिटी के साथ बाइक लॉन्च कर रही है।

अल्ट्रावायलेट एक बेंगलुरु बेस्ट स्टार्टअप कंपनी है जो आटोमोटिव सेक्टर में काम कर रही है यह एक हाई परफार्मेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल बनती है जैसे की अल्ट्रावायलेट f77 बाइक को बनाई है इस बाइक में कुछ आधुनिक फीचर है इसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

Ultraviolette F77 Electric Bike

अल्ट्रावायलेट f77 एक इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे बेंगलुरु के नए स्टार्टअप अल्ट्रावायलेट कंपनी ने बनाया है इस बाइक का डिजाइन सुपरसोनिक डिजाइन पर बनाया गया है अल्ट्रावायलेट f77 को एक बार चार्ज करने में आप 307 किलोमीटर तक का रेंज तय कर सकते हैं इस बाइक में 152 KM/H की टॉप स्पीड मिलेगी।

Ultraviolette F77 Design

अल्ट्रावायलेट f77 को f77 ORIGINAL,F77 RECON, F77 SPACE EDITION. एडिशन में लॉन्च किया गया है। इसका डिजाइन जेट एक्सपर्ट से प्रभावित है एफ सीरीज में या बेहद खास लुक में दिखती है।

Ultraviolette F77 Performance

अल्ट्रावायलेट f77 में आपको 40.5hp का पिक पावर मिलेगा और इसका मैक्सिमम टॉर्क 100Nm होने वाला है इस बाइक में आपको 152 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी जो 60kmph की स्पीड मात्र 2.9 सेकंड में तय करेगी।

Ultraviolette F77 Battery and Warranty

अल्ट्रावायलेट f77 को जो बेहद खास बनाती है वह इसकी बैटरी इस बाइक में 10.3kWh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जो 5 लेवल सेफ्टी सिस्टम से लैस है यह एक एलमुनियम IP67 रेटेड वाली बैटरी होने वाली है जो धूल और पानी से आपकी बैटरी को बचाकर रखना है।

बैटरी के वारंटी पैकेज में तीन वेरिएंट शामिल है UV care, UV Care+, UV Care Max इन तीनों पैकेज में आप किलोमीटर के हिसाब से वारंटी को एक्सटेंड कर सकते हैं कंपनी के रिस्पेक्ट सीट के मुताबिक 8 साल की वारंटी या 1 लाख किलोमीटर (जो पहले पूरा हो) बताओ स्टैंडर्ड दी जा रही है।

Neha Singh Rathore Hostel Kand Video:नेहा सिंह राठौर का हॉस्टल का वीडियो हुआ वायरल

Ultraviolette F77 Connectivity

अल्ट्रावायलेट f77 में आपको पूरा अपडेटेड सिस्टम देखने को मिलेगा जो वायरलेस कनेक्टिविटी, नेटवर्क कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधा देखने को मिलेगी।

Ultraviolette F77 Specification

अल्ट्रावायलेट f77 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है तीनों के स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में मौजूद है

F77 SpecsF77 OriginalF77 ReconF77 Space Edition
ColourSupersonic SilverSupersonic SilverCosmic white
Power36.2hp38.8hp40.5hp
Maximum Torque85 Nm95 Nm100 Nm
Max Speed140 kmph147 kmph152 kmph
Reverse SystemAvailableAvailableAvailable
Range206 km307 km307 km
Wheel Base1340mm1340mm1340 mm
Seat Height800 mm800 mm800 mm
Bike Weight197 kg207 kg207 kg
Ground Clearance160 mm160 mm160 mm
Energy capacity7.1 kWh10.3 Kwh10.3kWh
Battery Safety5 Level System Protection5 Level System Protection5 Level System Protection
Vehical Warranty3 Year or 30,000km3 Year or 30,000km3 Year or 30,000km
Fast ChargingYesYesYes
Motor TypeParmanent Magnet AC MotorParmanent Magnet AC MotorParmanent Magnet AC Motor
Disc Brake front, rearYesYesYes
AbsYesYesYes
DisplayMulti-fuction 5″ TFT DisplayMulti-fuction 5″ TFT DisplayMulti-fuction 5″ TFT Display
ConnectivityeSIM,WIFI,BluetootheSIM,WIFI,BluetootheSIM,WIFI,Bluetooth

Ultraviolette F77 Price in India

अल्ट्रावायलेट f77 के फीचर और इसकी लोक का लोगों को काफी प्रभावित कर रही है लोग इस बाइक को लेना बेहद पसंद करेंगे तो आपको हम इसके कीमत के बारे में बता दें Ultraviolette F77 कि भारत में 3 लाख 80 हजार से लेकर 5 लाख 60 हजार तक की रेंज में मिल जाएगी

f77 का ऑफ रोड प्राइस है ऑन रोड प्राइस आपके राज्य पर निर्भर करता है।

Ultraviolette F77 launch in India

अल्ट्रावायलेट f77 को भारत में 24 नवंबर 2022 को ही रिलीज किया गया था जिसके बाद इस बाइक में काफी बदलाव किया गया और 2024 में इसकी अच्छी बिक्री के रूप में देखा गया।

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं