स्टॉक मार्केट में शेयर्स के दाम में उछाल क्यों निफ़्टी 50 में हुई 300 पॉइंट की बढ़ोत्तरी !

Today Stock Price: स्टॉक मार्केट में शेयर्स के दाम रुकने का नाम नहीं ले रहे आज फिर मार्केट में 300 point के उछाल पे पहुंच गयी है शेयर बाजार। शेयर बाजार में लोगो की खरीदारी बढ़ती जा रही है खरीदारी पहले भी होती थी लेकिन मार्केट में तेज़ी की रफ़्तार मध्य प्रदेश, छत्तीसगड़, राजस्थान और अन्य राज्य इलेक्शन के नतीजे आये है।

आज शेयर में सुबह से ही खरीदारी चालू है शेयर बाजार सुबह 21047.45 के पास खुला मार्केट के खुलते है शेयर में काफी तेज़ी देखने को मिली आज मार्केट 21283.00 पे जाकर बंद हुई पिछले दिनों मार्केट में गिरावट के कारण लोगो में परेशानी दिखने लगी थी लेकिन आज के खरीदारी को देखते ही लोगो के मन को ख़ुशी मिली है और उम्मीद लगाए है की आगे भी मार्केट में ऐसे की खरीदारी चलती रहेगी।

आज के दिन निफ़्टी 50 इंडेक्स की रफ़्तार

आज सुबह मार्केट 2104.45 के पास खुला मार्केट के खुलते ही मार्केट में सेलर की मौजूगदी न होने के कारण शेयर बाजार में खरीदारी सुरु हो गयी जिससे ने रफ़्तार पकड़ी और शेयर बाजार 21283.00 पे आकर बंद हो गयी।

आज के दिन बैंक निफ़्टी इंडेक्स की रफ़्तार

अगर हम बैंक निफ़्टी की बात करे तो आज बैंक निंफ्टी में भी काफी तेज़ी देखि गयी बैंक निफ़्टी सुबह में 47145.00 के पास खुली फिर में खरीदे सुरु हुई जिससे शाम के समय जब शेयर बाजार बंद हुआ में 1000 पॉइंट का उछाल देखने को मिला और शेयर बाज़ार 47840.15 पर जाकर बंद हो गयी।

Today Stock Price और आज के सबसे ज्यादा बिकवाली वाले शेयर के दाम

आज का दिन शेयर बाज़ार के खरीदारी का था लेकिन हमें बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली भी देखने को मिली जैसे बजाज फाइनेंस के 126 पॉइंट की बिकवाली दिखी।

इसे भी पढ़े – IPL 2024: आई पी एल 2024 में कुल कितने खिलाडी है और कितने में बिके पूरी लिस्ट देखे

हम निचे एक चार्ट में माध्यम से पूरी लिस्ट देखेंगे कोनसे आज शेयर के क्या प्राइस है।

शेयर बाजार में बैंक कैसे रिपोर्ट
HDFC1686.70
SBIN643.75
KOTAK BANK1852.70
ICICI BANK1004.40
BAJAJ FINANCE7367.15
RBL BANK275.50
AXIS BANK1095.40
इस लिस्ट शेयर बाजार में बैंकिंग सेक्टर का है और इसे ट्रेडिंगव्यू से लिया गया है इस प्राइस की डिटेल्स 21-12-2023 की है।

भारतीय कंपनियों के स्टॉक्स के प्राइस

स्टॉक्स प्राइस
RELIANCE2562.55
TVS MOTOR1945.70
TITAN3580.00
TECH MAHINDRA1250.10
TATA MOTORS708.85
MARUTI10012.80
IRCTC868.25
iNFOSYS1536.00
HINDUSTAN UNILLEVER2553.20
ASIAN PAINT3302.95
______________________Today Indian Stocks Price

Indraday ट्रेडर के लिए कल यानि शुक्रवार को कैसा रहेगा शेयर बाजार का दिन

इसे भी पढ़े – संदीप माहेश्वरी और डॉ विवेक बिंद्रा के बिच कंट्रोवर्सी की पूरी सचाई क्या है

पिछले कुछ दिनों से बाजार में उतर चढ़ाओ देखने को मिल रहा है आज के दिन मार्केट में जायदा खरीदारी देखि गयी आने वाले कल यानि शुक्रवार को मार्केट में साइड बेस दिख सकता है अगर हम सपोर्ट की बात करे तो निफ़्टी 50 में एक अच्छा खासा सपोर्ट 21000 पर बन चूका है और रेसिडेंस की बात करे तो 21341.45 एक रेजिस्टेंस जोन है तो शुक्रवार के दिन सोच समझ के शेयर बाजार में ट्रेड करे।

निफ़्टी 50 चार्ट
___________________निफ़्टी 50 चार्ट

बैंक निफ़्टी में सपोर्ट एरिया 46886.80 है और वही रेसिडेंस की बात करे तो बैंकनिफ़्टी में 48150 से लेकर 48200 तक एक रेसिडेंस जोन बना हुआ है।

Desclaimer– शेयर बाजार के वारे में पूरी डिटेल में जानने के लिए आपको Tredingview जैसे प्लेटफार्म पर जाकर देखे सकते है हम इस जानकारी को अलग अलग वेबसाइट से निकलकर बनाया है। आपके प्रॉफिट या लोस से मेरा या मेरी वेबसाइट का कोई लेता देता नहीं है।

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं