राम मंदिर अपडेट: श्री राम नगरी अयोध्या का जाने का सोच रहे तो पहले ये काम कर ले फ्री में होगी एंट्री ?

अयोध्या नगरी सज रही है नगर के गली कूचे भी चमक रहे हैं अयोध्या में उत्सव का माहौल बना हुआ है क्योंकि सर्दियों के इंतजार के बाद अयोध्या राम मंदिर में रामलाल आयेंगे 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन का ऐलान हो गया है इस आयोजन में नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में दिख सकते हैं

राम मंदिर Ayodhya
Ram mandir

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के मुताबिक यह ऐतिहासिक मौका होगा। जिसका इंतजार काफी दिनों से पूरे देशवासियों लोग कर रहे थे देश के करोड़ जनता कई दशक से राम मंदिर जन्म भूमि पर रामलाल का इंतजार कर रहे हैं विश्व हिंदू परिषद ने 1989 में राम मंदिर आंदोलन शुरू किया था इसके बाद राम जन्म भूमि एक सियासी और राजनीति का हिस्सा बन गया 6 दिसंबर 1993 को बाबरी मस्जिद को ध्वस्त होने के बाद राम मंदिर का मामला अदालत में पहुंचा 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आया सूर्यवंशी राजाराम की नगरी अयोध्या जगह सूर्य स्तंभ लगाए जा रहे हैं।

Kd Campus Neetu mam biography: English Teacher नीतू सिंह की पूरी कहानी।

इस पेज पर ये जानकारी मौजूद है

मंदिर परिसर के अंदर कांस्य की बनी विशाल जटायु की भी प्रतिमा लगाई गई है मर्यादा पुरुषोत्तम राम रोशनी में जगमगाते हुए दिख रहे हैं सबसे पहले यह दिल्ली और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने की तैयारी हुई है हाईटेक अयोध्या रेलवे स्टेशन देखने को मिलेगा राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में श्रद्धालु का हौसला जोर-जोर से दिख रहा है इसलिए जगह-जगह मल्टीलेवल पार्किंग बनाया गया है।

यहां इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने के भी सुविधा दी गई है एयरपोर्ट के अलावा अयोध्या में भक्तिपथ रामपत जन्मभूमि पाठ धर्म पाठ इत्यादि का लोकार्पण भी हो गया है रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में थाईलैंड से थाईलैंड का राजा वहां की मिट्टी भेजा है कंबोडिया से सुगंधित हल्दी को लाया गया है इसके अलावा और भी जगह-जगह से सामान राम मंदिर के लिए भेजा गया है जोधपुर से 600 किलोग्राम गाय का घी और जनकपुर मिथिला आर्ट से पेंटिंग भेजा गया है इस पेंटिंग में माता सीता को धरती की गोद में जन्म लेकर प्रभु श्री राम का विवाह तक के प्रेम प्रसंग को दर्शाया गया है।

Ram mandir
Ram mandir

आईए जानते हैं अयोध्या राम मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें

  • 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलीला का प्राण प्रतिष्ठा का उद्घाटन होगा।
  • गौरतलाप है कि इस भव्य समारोह में देश भर से 7000 से ज्यादा मेहमान भी शामिल होंग।
  • अगर बात करें अयोध्या राम मंदिर में कुल खर्च की तो अभी तक का 900 करोड़ का खर्च आया है।
  • दरवाजे और खिरकिया के लिए लड़कियां महाराष्ट्र के बल्ला सा सा से लाई गई है।
  • अगर बात करें दरवाजे और खिड़कियों पर कलाकारी और नक्काशी का तो हैदराबाद के मजदूरों को या काम सोपा गया था।
  • देश भर से लाई गई कुंड और पवित्र नदियों का जल से रामलाल का अभिषेक होगा।
  • 2025 में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा राम लला का भव्य मंदिर।
  • 2019 में 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में आया था।
  • राम मंदिर परिसर में 44 फीट लंबा और 500 किलो का ध्वज भी लगाया गया है।
Hasdev forest: हसदेव जंगल की कटाई क्यों हो रहा है परसा और केट एक्सटेंशन खदान के लिए कांटे जा सकते हैं 9 लाख से ज्यादा पैर कांग्रेस की जांच टीम का दावा।

अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर से जुड़े कुछ सवाल

अगर आप ट्रेन से अयोध्या पहुंच रहे हैं तो रेलवे स्टेशन से मात्र 5 किलोमीटर पर राम मंदिर पहुंचने के लिए सफर करना पड़ेगा यहां पहुंचने के लिए आपको कई साधन मिल जाएंगे इसके अलावा आप लखनऊ दिल्ली और भारत के प्रमुख शहर से सीधी बस सेवा के जरिए भी अयोध्या पहुंच सकते हैं।

अयोध्या एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट रखा गया है राम मंदिर और एयरपोर्ट के बीच करीब 10 किलोमीटर का दूरी है और इंडिगो की तरफ से खास उड़ान सेवा शुरू की गई है फिलहाल दिल्ली और अहमदाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट मिलेगी अगर आप चाहे तो पड़ोसी शहर जैसे लखनऊ गोरखपुर और वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरकर बस और ट्रेन के जरिए भी अयोध्या पहुंच सकते हैं।

मंदिर परिसर से रामलला के दर्शन 30 फुट की दूरी से हो सकेंगे श्रद्धालु पूर्व दिशा से दर्शन करने के लिए प्रवेश करेंगे और सिंह द्वारा से आगे बढ़ते हुए पर रामलाल के सामने होंगे रामलाल का दर्शन करने के लिए बाय घूमने पड़ेगा उसके बाद आप सीएफसी भवन से सामान लेकर एग्जिट के तरफ जाएंगे लेकिन कुबेर तिल जाने के लिए आपके पास अनुमति पत्र होना जरूरी है

श्रद्धालुओं को दर्शन स्थल पर प्रसाद नहीं दिया जाएगा उन्हें रामलाल का दर्शन करने के बाद लौटते समय मार्ग के पास पर कोटा से प्रसाद मिल सकता है।

अयोध्या राम मंदिर में दर्शन करने के बाद आप चाहे तो हनुमानगढ़ी मंदिर नागेश्वर मंदिर कनक भवन राम की पारी गुप्ता घाट और रामकोट की भी दर्शन के लिए घूमने जा सकते हैं हनुमानगढ़ महाबली हनुमान के लिए विख्यात तौर पर या मंदिर बेहद फेमस है जो दसवीं सदी में बनाया गया था धार्मिक मान्यता है कि यहां भगवान हनुमान जी का वास है और वह अयोध्या की रक्षा कर रहे हैं।

अयोध्या एक तीर्थ नगरी होने के साथ-साथ अयोध्या में लकड़ी और संगमरमर से बनी भगवान राम की प्रतिमा और सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां सबसे ज्यादा खरीदी जाती है इसके अलावा आप चाहे तो धार्मिक कॉन वाली शर्ट चाबी चैन इत्यादि और राम मंदिर के पोस्टर भी खरीद सकते हैं।

क्या सच में विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंडाना शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं ? इस वर्ष एक दूसरे को पहनाएंगे अंगूठी ?

Author

    by
  • Chaitanya Sharma

    Chaitanya एक Writer और Blogger हैं। जो tradewithuttam.in और thekhabarpoint.com के Editor-in -Chief है। साथ ही ये ब्लॉग यूटुब के लिए स्क्रिप्ट लिखते है इन्होने Blogging की शुरुआत 2023 से किया था और इन्हे SEO और Digital Marketing के साथ कीवर्ड रिसर्च करने में Expertise है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं