Sandeep Maheshwari and Dr Vivek Bindra Controversy: भारत में टेक्नोलॉजी जिस तरह से बढ़ रही है उसी तरह हमारे देश काम करने के तरीके और साथ में लड़ाई करने के तरीके भी बदल रहे है। पहले के ज़माने में लड़ाई या बहस सामने से करते थे लेकिन इस बदलती दुनिया में अब है टेक्नॉलजी (सोशल मीडिया) पे लड़ते है। पहले सोशल मीडिया में Tiktok और यूटुब को लेके लड़ाई हुई।
अब दो बड़े बड़े यूटूबर आपस में यूटुब के वीडियो और कम्युनिटी पोस्ट में लड़ रहे है इनके यूटुब पर करोडो की संख्या में सब्सक्राइबर है और अब इसने सब्सक्राइबर भी बट चुके है जी है हम बात कर रहे है यूट्यूब पर फेमस Entrepreneur और Business Coach डॉ विवेक बिंद्रा और भारत के सबसे अच्छे मोटिवेशन स्पीकर जो करोडो लोगो के दिलो में बास्ते है संदीप माहेश्वरी की तो आगे हम इस ब्लॉग में पूरी जानकारी पुरे डिटेल्स में समझेंगे की पूरा मामला क्या है इसमें कोन सही है और कोन गलत और साथ ही संदीप माहेश्वरी और डॉ विदेक विन्द्रा के पोस्ट को भी पड़ेंगे।
इसे भी पढ़े – Top 5 Best Phone Under 15000 इस फ़ोन में सब कुछ मिलेगा।
संदीप माहेश्वरी और डॉ विवेक बिंंद्रा के कंट्रोवर्सी की शुरुआत Sandeep Maheshwari and Dr Vivek Bindra Controversy
दरअसल ये पूरा मामला संदीप माहेश्वरी के चैनल पर अपलोड की गयी एक वीडियो का है आपको बता दे की संदीप महेश्वरी की यूट्यूब चैनल पर बिजनेस मास्टरी का एक एपिसोड चल रहा है जिसमें वह बिजनेस मास्टरी से रिलेटेड 100 एपिसोड युटुब पर अपलोड करेंगे जिसमें आज तक 38 वीडियो अपलोड कर चुके हैं इसी बीच उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड की जिसका नाम BIG SCAM EXPOSED है संदीप माहेश्वरी के चैनल पर यह वीडियो 11 दिसंबर 2023 में अपलोड हुआ है।
संदीप माहेश्वरी के शो में आए एक लड़के ने एक बड़े स्कैन के बारे में बताया जो बड़े बिजनेस कंसलटेंट कर रहे हैं जिसमें वह लड़का संदीप महेश्वरी को बताता है की यूटुब पर बड़े entrepreneur है जो अपना कोर्स काफी महंगे दामों पर बेचते हैं उनके कोर्स की कीमत 10,000 से लेकर 1,00000 से ऊपर तक की है वह लड़का संदीप महेश्वरी को बताता है कि उसके साथ एक बड़ा स्कैम हो चुका है लड़का बताता है कि उसने उसे यूट्यूब का 35000 का कोर्स लिया था जिसमें उसकी कोई फायदा नहीं हुआ और जब उसे लड़के ने उनसे रिफंड की मांग की तो उसे कोर्स के मालिक लिखने इनको उनके कोर्स को बेचने को कहा और साथ में जो कमीशन मिलेगा वह उसे लड़के को रखने को कहा उसी के बाद एक लड़का और खड़े होकर अपनी कहानी बताता है जो कि इस लड़के से मिलता जुलता है। दूसरे लड़के के साथ भी यही स्कैन हुआ था।
संदीप माहेश्वरी ने उस लड़के को क्या सलाह दी
संदीप माहेश्वरी ने कहा कि आपके पास तीन ऑप्शन है या तो आप अपने पैसे को भूल जाओ या उनके कोर्स को बेच करके अपना कमीशन रख के अपना लगाया हुआ पैसा निकाल सकते हैं नहीं तो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट या कंज्यूमर कोर्ट में आप अपने पैसे को लेकर अपील कर सकते हैं।
अब यहाँ से सुरु हुई असली कहानी
इस वीडियो की अपलोड होने के बाद डॉ विवेक बिंद्रा की टीम संदीप माहेश्वरी के टीम के पास कॉल करती है और कहती है इस वीडियो को डिलीट करने को नहीं तो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा संदीप महेश्वरी बताते हैं कि डॉ विवेक बिंद्रा ने संदीप माहेश्वरी के घर पर अपने कर्मचारी को भेजा था वह भी एक बार नहीं कई बार भेजा था संदीप महेश्वरी अपने कम्युनिटी पोस्ट में लिखते हैं कि मैंने आपकी टीम ने मेरी टीम से जो बात की उसकी कॉल रिकॉर्डिंग मेरे पास है और मैं आपके धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।
डॉ विवेक बिंद्रा का रिएक्शन
डॉ विवेक बिंद्रा अपने यूटुब कम्युनिटी पोस्ट में लिखते हैं की संदीप भाई मैं आपका बिग स्कैन एक्सपोज वाला वीडियो देखा है और मुझे ऐसा लग रहा है कि आप मेरी कंपनी के बारे में ही बात कर रहे हैं तो मैंने सोचा कि अब मैं अपने रियल अकाउंट से आपके और ऑडियंस की कंफ्यूजन को दूर करूं अगर आप मुझे अपने शो पर इनवाइट करेंगे तो मैं पिछली बार की तरह इस बार भी आपके सभी सवाल का जवाब दूंगा ताकि यूट्यूब पर जो ऑडियंस है वह इस बात को अच्छे से समझ सकें। विवेक बिंद्रा लिखते हैं कि संदीप भाई अगर आप में सच्चाई का सामना करने की हिम्मत है तो आप मुझे अपने शो पर दोबारा बुलाएंगे।
यूटुब के लोगो में बटवारा
संदीप महेश्वरी जो की मोटिवेशनल वीडियो बनाते हैं अपने यूट्यूब चैनल पर और लोगों को मोटिवेट करते हैं और उनके चाहने वाले यूट्यूब पर बहुत सारे यूट्यूब पर भी हैं जो संदीप महेश्वरी का साथ दे रहे हैं और उनके साथ खड़े होने उन्हें सपोर्ट करने को कह रहे हैं।
डॉ विवेक बिंद्रा एक बिजनेसमैन और साथ में युथ को पैसे से कोर्स भेजते हैं जिससे नौजवान अपना कोई नया बिजनेस स्टार्ट कर सकें इसमें बहुत सारे लोग जिन्होंने इनका कोर्स लिया था वह खुद का बिजनेस भी कर रहे हैं और वह लोग डॉक्टर विवेक बिंद्रा को सपोर्ट कर रहे हैं और वह उनके साथ खड़े होने की बात कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े – Bihar Govement disability Scheme: बिहार सरकार ने दिव्यांगों के लिए दिया बड़ा तोहफा पूरी खबर पढ़ें !
संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा की गिनाई 3 गलतियां
इस कंट्रोवर्सी में संदीप माहेश्वरी ने डॉक्टर विवेक बिंद्रा की गलतियों को बताया कि उन्होंने जो सबसे बड़ी गलती है क्या की है जिसकी वजह से पूरी कंट्रोवर्सी की शुरुआत हो गई यह सारी गलतियां आपको भी जन चाहिए।
पहली गलती – हमारी टीम में डॉक्टर विवेक बिंद्रा या उनकी कंपनी बड़ा बिजनेस का नाम हटा दिया हमारा मकसद किसी पार्टिकुलर कंपनी को गलत ठहरता नहीं था यह वीडियो का मतलब लोगों में जागरूकता फैलाना था (किसी तरह के विवाद के लिए नहीं) लेकिन उन्होंने सोचा कि हमने उनका नाम इसलिए नहीं लिया क्योंकि हम उनसे डरते हैं. यह उनकी पहली बड़ी गलती थी.
दूसरी गलती – उसने अपने लोगों को मेरे घर और ऑफिस में भेजना शुरू कर दिया। वह न तो मेरा दोस्त है और न ही मेरा दुश्मन और वह मुझे मेरी टीम को डरा रहे थे या उनकी दूसरी सबसे बड़ी गलती थी।
तीसरी गलती – वह ना समझी काम करने की साजिश कर रहे हैं, यह उनकी सबसे बड़ी गलती है।
निष्कर्ष
संदीप महेश्वरी और डॉक्टर विवेक बिंद्रा के इस कंट्रोवर्सी में हमें यह देखना है कि अब आगे क्या होता है अब हमें आगे देखना है कि संदीप माहेश्वरी डॉ विवेक बिंद्रा को अपने शो पर बुलाते हैं और बुलाने के बाद इस कंट्रोवर्सी को खत्म करते हैं या अभी से और लंबा खींचेंगे साथ ही विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल पर डॉ विवेक बिंद्रा की ऑडियंस उन्हें सपोर्ट कर रही है और संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर संदीप महेश्वरी की जो ऑडियंस है जो सब्सक्राइबर है वह उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।
2 thoughts on “संदीप माहेश्वरी और डॉ विवेक बिंद्रा के बिच कंट्रोवर्सी की पूरी सचाई क्या है”