Saindhav movie Box Office collection day 1: लोहड़ी के पावन अवसर पर साउथ की एक नई फिल्म saindhav बड़े परदे दिख रहा है ,63 साल के हीरो के एक्शन का लोग हो गए हैं फैन

Saindhav movie Box Office collection day 1: लोहड़ी के पावन अवसर पर साउथ की एक नई फिल्म सैंधव रिलीज हो गई है जिसमें बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी किरदार निभाया।

वेंकटेश दग्गुबती की अपकमिंग एक्शन फिल्म जो हिंदी में रिलीज हुआ है जिसके अंदर हमें वेंकटेश दग्गुबती एक एक्शन सुपरस्टार के तौर पर दिख रही हैं इसके अलावा साइको विलेन के तौर पर आपको बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी सैंधव मूवी में देख सकते हैं या फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में जिसके अंदर हमको एक जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है अभी जैसे ओल्ड एक्टर एक्शन कर रहे हैं वैसा ही एक एक्शन हमें ज्यादा फिल्म के अंदर भी देखने को मिल रहा है अभी हाल ही मे पहले रजनीकांत की फिल्म जेलर ने लोगों को काफी आकर्षित किया उन्होने उसमे कमाल किया और अब वेंकटेश इस फिल्म मै कमाल करने वाले हैं वेंकटेश की फिल्म सैंधव को देखने से पहले कुछ खास बात जनाना जरुरी है।

Saindhav movie Box Office collection day 1

Saindhav movie Box Office collection day 1 :सैंधव मूवी बड़े परदे पर धमाल तो नहीं मज़ा पायी लेकिन अगर इस मूवी के कमाने की बात करे तो भारत में Saindhav मूवी की कुल कमाई 5 करोड़ + हुई है।

यहाँ भी पढ़े – Alyx Star: अब यही बनाएंगी अश्लील फिल्मे ? कमा चुकी है करोड़ो रुपये ?

Saindhav movie ट्रेलर रिव्यू इन हिंदी

सैंधव मूवी एक तेलुगू फिल्म है यह फिल्म हिंदी भाषा के अंदर भी रिलीज हुआ है वैसे एक यह तेलुगू फिल्म है इसके मार्क्स हिंदी में भी रिलीज करेंगे सैंधव का ट्रेलर बहुत ही बेहतरीन लगा लोगों को जिसके अंदर बहुत बेहतरीन एक्शन देखने को मिला वेंकटेश की एक्टिंग बहुत कमाल की दिख रही है ट्रेलर बहुत कमाल का बनाया है जिसकी स्टोरी बहुत ही अमेजिंग है सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है इसके अंदर में विलेन के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आ रहे हैं जिसका कोई ट्रक ने किसी को अखबार कर लिया है और उसी के ऊपर पूरी फिल्म की कहानी है एक्शन से भरपूर या फिल्म के अंदर जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है वैसे तो सैंधव मूवी का ट्रेलर बहुत पसंद किया जा रहा है।

Saindhav Trailer – Telugu | Venkatesh Daggubati | Sailesh Kolanu | Niharika Entertainment |

सैंधव मूवी स्टोरी इन हिंदी

वेंकटेश की फिल्म सैंधव की बात करें तो सैंधव मूवी के अंदर बाप बेटी की कहानी दिखाई जा रही है वेंकटेश अपनी बेटी से बहुत ज्यादा प्यार करता है उसे बेटी को अचानक एक बीमारी हो जाती है उसे ठीक करने के लिए 17 करोड रुपए का इंजेक्शन चाहिए होता है पैसों का इंतजाम करने के लिए अपनी वह पुरानी लाइफ में जाता है जहां उसने बड़े-बड़े गुना किए थे।

Saindhav movie Box Office collection day 1
____________________Saindhav movie Box Office collection day 1

वह एक बहुत बड़ा क्रिमिनल था बहुत ही खतरनाक आदमी था जब उसके पुराने साथियों को पता चलता है कि वह सैंधव आराह है तो सब डर जाते हैं वेंकटेश का कैरेक्टर किसी ट्रक को अगवा कर लेने का है और इस कैरेक्टर में ट्रक को छुड़वाने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पैसे मांगता है और यही वह पैसे इंतजाम अपनी बेटी के इलाज के लिए करने वाला होता है और वह इन सब गुंडो को भी खत्म कर देगा यह चीज मूवी में दिखाई जा रही है।

वेंकटेश डग्गुबाती कौन है?

13 दिसंबर 1960 को जन्म पूजा अभिनेता विजय वेंकटेश के नाम से जाना जाता है यह एक भारतीय फिल्म अभिनेता और निर्माता है जो मुख्य रूप से अपने काम के लिए तेलुगू फिल्म सिनेमा और कुछ हिंदी फिल्मों के लिए 37 वर्षों से शानदार करियर बनाया है और इन्हें विभिन्न पत्रों के लिए फिल्म में चयन किया जाता है विकिपीडिया के अनुसार इनका कई अवार्ड भी मिल चुका है जैसे फिल्मफेयर अवार्ड और पांच नंदी पुरस्कार अवार्ड मिल चुके हैं।

वेंकटेश अपनी पहली फिल्म 1971 को एक बाल अभिनेता के रूप में डेब्यू किया था जिसका नाम प्रेम नगर था इस फिल्म में वेंकटेश ने लीड रोल निभाया था फुल हेड रोल के रूप में उनकी पहली फिल्म की थी और रविंद्र राव डायरेक्टर थे इस फिल्म के कलयुग पांडूब्लू के साथ और अभिनेत्री खुशबू सुंदर उन दोनों की यह पहली फिल्म थी फिल्म एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

Saindhav movie Box Office collection day 1
____________________Saindhav movie Sceen

फिल्म रेटिंग

सैंधव फिल्म की रेटिंग की बात करे तो इस फिल्म को IMDb से 9.2/10 की रेटिंग मिली है।

IMDb Rating 9.2
_______________IMDb Rating 9.2

निष्कर्ष

वेंकटेश की मूवी सैंधव ब्लॉकबस्टर मूवी के तौर पर दिखाई जा रही है यह मूवी एक्शन से काफी भारी हुई है इसके अलावा विलेन के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक्ट्रेस और एक्टर साथ देखने को मिलेगा सिंघम मूवी मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज होगी अंदर बहुत सारी फिल्म रिलीज हो रही है और चंदा मूवी की रिलीज डेट 13 जनवरी रखी गई थी जो कि आज है 13 जनवरी 2024 को या आपको थिएटर के अंदर देखने को मिल जाएगा और यह एक तेलुगू फिल्म है या तेलुगू के अंदर भी रिलीज होगी और हिंदी के अंदर भी रिलीज होगा।

Author

    by
  • Chaitanya Sharma

    Chaitanya एक Writer और Blogger हैं। जो tradewithuttam.in और thekhabarpoint.com के Editor-in -Chief है। साथ ही ये ब्लॉग यूटुब के लिए स्क्रिप्ट लिखते है इन्होने Blogging की शुरुआत 2023 से किया था और इन्हे SEO और Digital Marketing के साथ कीवर्ड रिसर्च करने में Expertise है।

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं