RRB Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में निकली भम्पर भारतीय यहाँ से करे आवेदन

RRB Recruitment 2024: जो लोग रेलवे में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं उनके लिए खुशखबरी, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) पोस्ट के लिए लगभग 5696 वैकेंसी निकली जा सकती हैं। इसका नोटिफिकेशन कल शाम को ही रीच किया गया है जिसमें भारत के टोटल 21 जोन के लिए भर्ती कराई जाएगी।

Post NameVacancy
RRB ALP5696

जो लोग भी रेलवे की तैयारी कर रहे हैं वह अपनी तैयारी को बरकरार रखें क्योंकि यह भारती जनवरी महीने के लास्ट तक निकल जा सकती है।

RRB Recruitment 2024 Notification

Railway Recruitment Board ने कल शाम को नोटिफिकेशन निकाल कर यह जानकारी दी है कि रेलवे लोको पायलट की भर्ती जल्दी कराई जाएगी हमें नीचे आपको बताएंगे कि इस फॉर्म को भरने के लिए एलिजिबिलिटी, एग्जाम कैसे होगा, सिलेबस और भी बहुत कुछ।

RRB ALP( assistant Loco Pilot) Vacancy 2024

भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के लिए लगभग 5696 वैकेंसी CEN नंबर 01/2024 के अंदर निकल जा रही हैं जिसमें लगभग 22 zones के लिए भर्ती कराई जाएगी। नीचे हमने इसका zone का नाम दे रखा है।

RRB ALP Zone Status
AhmedabadReleased soon
AjmerReleased soon
AllahabadReleased soon
BangaloreReleased soon
BhopalReleased soon
BhubaneshwarReleased soon
BilaspurReleased soon
ChandigarhReleased soon
ChennaiReleased soon
GorakhpurReleased soon
GuwahatiReleased soon
JammuReleased soon
KolkataReleased soon
MaldaReleased soon
MumbaiReleased soon
MuzaffarpurReleased soon
PatnaReleased soon
RanchiReleased soon
SecunderabadReleased soon
SiliguriReleased soon
TrivendrumReleased soon

RRB ALP Eligibility Criteria 2024

Education

RRB Assistant loco pilotपद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट / रखरखाव मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो / टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक के ट्रेडों में एनसीवीटी / एससीवीटी के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई होना चाहिए। (मोटर वाहन), वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइन्डर, मैकेनिकल (डीजल), हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक।

या

RRB Assistant loco pilotआईटीआई के बदले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन डिप्लोमा या इन इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न धाराओं के संयोजन के साथ 10वीं उत्तीर्ण।

Assistant Loco Pilot की उम्र क्या होगी

किसी फॉर्म को बढ़ाने से पहले हम यह देखते हैं कि उसे फॉर्म की उम्र क्या होगी तो हम आपको बता दे की RRB ALP का फॉर्म भरने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी अनिवार्य होगी।

आवेदन का शुल्क क्या होगा

इस फार्म के आवेदन का शुल्क आप टेबल के माध्यम से समझ सकते हैं

Minorities/ Ex- Serviceman/Transgender250रु/-
SC/ST/EBC250रु/-
Female250रु/-
General/OBC/EWS500रु/-

Assistant Loco Pilot का परीक्षा कैसे होगा

अगर हम इस फार्म के सिलेक्शन की बात करें तो फॉर्म भरने के बाद जो इसका परीक्षा होगा वह कंप्यूटर बेस्ड होगा यानी आपको अगर परीक्षा देनी है तो परीक्षा हाल में बैठकर ऑनलाइन ही परीक्षा देना होगा।

और इसका 5 चरणों को पास करना होगा

  • Computer Based Test 1 ( CBT-1 )
  • Computer Based Test 2 ( CBT-2 )
  • Typing Skill Test/Computer-based Aptitude Test ( CBAT)
  • Document Verification
  • Medical Examination
यहाँ भी पढ़े – Iran-Pakistan War: ईरान-पाकिस्तान का जंग क्यों शुरू हुआ? दोनों ओर से मिसाइलें दागी गई है जानिए मिलिट्री पावर में कौन है भारी

RRB Recruitment 2024 Syllabus

इस फोन का सिलेबस के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उनके सिलेबस की डिटेल देख सकते हैं। या आप अड्डा 247 पर भी देख सकते है

RRB Recruitment 2024 Salary

अगर आवेदन फॉर्म भर के परीक्षा को पास कर लेते हैं और आपका सिलेक्शन हो जाता है तो शुरुआत में आपकी सैलरी 19,900/ महीने होगी। आप इसके स्केल को नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

आवेदन कहा से करे

आरआरबी का फॉर्म भरने के लिए आपको अपने Zone की ऑफिशल साइट पर जाना होगा। हां आपको एक अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से आपको अपने फार्म को एक्टिव करना होगा या रजिस्टर्ड करना होगा।

आवेदन फॉर्म को भरे – अब यहां आपको अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे कि आपका पर्सनल इनफॉरमेशन, एजुकेशन क्वालीफिकेशन, कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन, ईमेल आईडी मोबाइल नंबर, जैसा की नोटिफिकेशन में दिया होगा वह सारे डिटेल आपको भरने होंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन करने के लिए क्लिक करेClick here
Join WhatsappClick here

Notification is Here

RRB Recruitment 2024 nitification

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

1 thought on “RRB Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में निकली भम्पर भारतीय यहाँ से करे आवेदन”

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं