Realme 12 Pro 5G: भारत में ग्राहकों के लिए लांच कर दिया गया है इस सीरीज में कंपनी के तरफ से दो स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है रियलमी 12 pro 5G और रियलमी 12 प्रो प्लस 5G दोनों ही स्मार्टफोन फीचर्स से भरा हुआ है आईए जानते हैं इन दोनों 5G स्मार्टफोन की कीमत और डिटेल।
रियलमी ने दोनों स्मार्टफोन को लांच कर दिया है इन दोनों स्मार्टफोन में कंपनी ने sony IMX882 OR sony IMX890 का कैमरा सेंसर इस्तेमाल इन दोनों फोन का कैमरा सेंसर बहुत ज्यादा ही सेंसिटिव है जो की इस फ़ोन के कैमरा से खींचे हुए फोटो में चार चांद लगा देगा।
Realme 12 pro 5g specifications
इस फोन का डिस्प्ले आपको 6.7 इंच की FULL HD प्लस डाउनलोड कर्व डिस्प्ले देखने को मिलेगा जॉकी 120 hz refresh rate के साथ आता है इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है इसके अलावा फोन में 5000 mAh का बैटरी दिया गया है जो 67 watt के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है इस फोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
इस फोन का बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा बैक कैमरा 32 मेगापिक्सल sony IMX709 सेंसर के साथ आता है इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी दिया गया है।
67W SUPERVOOC Charge
5000 mAh massive battery देखने को मिलता है और यह फोन 67 व्हाट चार्जिंग एडेप्टर के साथ यूएसबी टाइप पोर्ट C फोन के बॉक्स में देखने को मिलता है।
Realme 12 Pro 5G Sensors
इस फोन में जिओ मैग्नेटिक सेंसर प्रॉक्सिमिटी सेंसर लाइट सेंसर एक्सीलरेशन सेंसर जायरोस्कोप इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Realme 12 Pro 5G Navigation
इस फोन में आपको GPS,GLONASS,Galileo,QZSS का नेविगेशन सिस्टम देखने को मिलता है।
Realme 12 Pro 5G Sound quality
अगर इस फोन की साउंड क्वालिटी की बात करें तो इस फोन में सुपर लाइनर ड्यूल स्पीकर दिया गया है जो की डाल बाय एटम को सपोर्ट करता है ड्यूल माइक नॉइस कैंसिलेशन है हाई रेजोल्यूशन ऑडियो सर्टिफिकेशन इस फोन में मिलता है।
Realme 12 Pro 5G Size and weight
इस फोन में लेंथ 161.47 म विथ 74.02 म डेप्थ 8.75 म और वेट 196 ग्राम है इस फोन को पकड़ने में काफी हल्का फील होता है और यह फोन काफी पतला है इस फोन का लुक इसके पतला होने की वजह से काफी अच्छा आता है।
Packing list
इस फोन के बॉक्स में आपको एक रियलमी 12 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन उसके साथ टाइप सी डाटा केबल 67 वाट का अडॉप्टर प्रोटेक्ट कैसे सिम कार्ड नीडल स्क्रीन प्रोटेक्टर फिल्म क्विक गाइड और इंपॉर्टेंट प्रोडक्ट इनफॉरमेशन दिया जाता है।
Realme 12 pro 5g की कीमत
इस सीरीज में जो पहला मॉडल है 8GB RAM और 128 gb स्टोरेज के साथ आता है जिसका कीमत भारतीय बाजारों में 25,999 रुपए है और फोन का दूसरा मॉडल 8GB RAM और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत ₹26,999 भारतीय बाजारों में है।
इसे भी पढ़े- Porsche Macan EV: भारत में लांच हुई फास्ट चार्जिंग 21 मिनट में 613 किलोमीटर तक की रेंज
Realme 12 pro plus specifications
इस फोन में डिस्प्ले 6.67 इंच की fhd प्लस ओलेड डिस्पले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 hz है और इस फोन का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 का इस्तेमाल किया गया है जो काफी तेजी से इस फोन में ऐप को रन करेगा और गेम खेलने में काफी मदद मिलेगा।
ट्रिपल कैमरा सेट के साथ या फोन में पहला कैमरा का 64 मेगापिक्सल लेंस के साथ आता है जबकि दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है इस फोन में 5000 mAh की बैटरी है जो की 67 watt फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
67W SUPERVOOC Charge
5000 mAh massive battery देखने को मिलता है और यह फोन 67 व्हाट चार्जिंग एडेप्टर के साथ यूएसबी टाइप पोर्ट C फोन के बॉक्स में देखने को मिलता है।
Realme 12 pro plus Sensors
इस फोन में जिओ मैग्नेटिक सेंसर प्रॉक्सिमिटी सेंसर लाइट सेंसर एक्सीलरेशन सेंसर जायरोस्कोप इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Realme 12 pro plus Navigation
इस फोन में आपको GPS,GLONASS,Galileo,QZSS का नेविगेशन सिस्टम देखने को मिलता है।
Sound quality
अगर इस फोन की साउंड क्वालिटी की बात करें तो इस फोन में सुपर लाइनर ड्यूल स्पीकर दिया गया है जो की डाल बाय एटम को सपोर्ट करता है ड्यूल माइक नॉइस कैंसिलेशन है हाई रेजोल्यूशन ऑडियो सर्टिफिकेशन इस फोन में मिलता है।
Size and weight
इस फोन में लेंथ 161.47 म विथ 74.02 म डेप्थ 8.75 म और वेट 196 ग्राम है इस फोन को पकड़ने में काफी हल्का फील होता है और यह फोन काफी पतला है इस फोन का लुक इसके पतला होने की वजह से काफी अच्छा आता है।
Packing list
इस फोन के बॉक्स में आपको एक रियलमी 12 प्रो 5G स्मार्टफोन उसके साथ टाइप सी डाटा केबल 67 वाट का अडॉप्टर प्रोटेक्ट कैसे सिम कार्ड नीडल स्क्रीन प्रोटेक्टर फिल्म क्विक गाइड और इंपॉर्टेंट प्रोडक्ट इनफॉरमेशन दिया जाता है।
Realme 12 pro plus की कीमत
अगर इस फोन की कीमत की बात करें तो इस फोन का पहला मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत भारतीय बाजारों में 29,999 रुपए है फोन का दूसरा मॉडल 8GB RAM और 256gb स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत भारतीय बाजारों में 31,999 रुपए है और फोन का तीसरा मॉडल 12gb RAM और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसका प्राइज भारतीय बाजारों में 33,999 है।
2 thoughts on “Realme 12 Pro 5G with Snapdragon 6 Gen 1 SoC launched in India: Price, specs, launch offers and more”