क्या सच में विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंडाना शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं ? इस वर्ष एक दूसरे को पहनाएंगे अंगूठी ?

Rashmika Mandana: रश्मिका मंडाना और विजय देवराकोंडा हिंदी में अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में है और अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी क्योंकि इन दोनों इन दोनों अभिनेता और अभिनेत्री की शादी के चर्चा को लेकर के सोशल मीडिया पर काफी तेजी से चर्चा शुरू हो चुकी है हालांकि इन दोनों के तरफ से कोई कथन नहीं दिया गया है।

कौन है विजय देवराकोंडा

9 May 1989 को जन्मे यह अभिनेता व्यावसायिक रूप से विजय देवराकोंडा के नाम से जाना जाता है यह एक भारतीय फिल्म अभिनेता है यह फिल्म निर्माता और बिजनेसमैन है तमिल फिल्मों के साथ-साथ यह अभिनेता तेलुगू फिल्म में भी काम कर चुके हैं।

यहाँ भी पढ़े – Kalki 2898 – AD Kalki 2898 AD | Prabhas | Amitabh Bachchan | Kamal Haasan | Deepika Padukone | Nag Ashwin

कौन है रश्मिका मंडाना

5 अप्रैल 1996 कोई जन्मी यहअभिनेत्री मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री के रूप में दिखाई देती है जो मुख्य तौर पर साउथ की एक जानी-मानी अभिनेत्री है रश्मिका ने बहुत कम समय में टॉलीवुड में अपना नाम और जगह बनाई है।

विजय देवराकोंडा रश्मिका मांडणा

रश्मिका मंडाना ने साउथ इंडस्ट्री में हिंदी सिनेमा तक खूब नाम कमाया है इन दोनों एक्ट्रेस एनिमल मूवी की सफलता के बाद खूब चर्चा में है उनकी फिल्म 39 दिन बाद सिनेमा घर में दर्शकों को खींचकर अपनी तरफ आकर्षित किया है।

फिल्म के साथ-साथ काम करने में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई हिंदुस्तान टाइम्स में छपी यह रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका और रचित ने करीबन 1 साल एक दूसरे को भी डेट किया था उसके बाद उन्होंने शादी भी करने का निर्णय लिया रिपोर्ट्स की माने तो वर्ष 2017 में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी जिसकी कुछ फोटोस एक्ट्रेस में अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट पर भी शेयर किया था।

हालांकि शादी को लेकर दोनों से ही जुड़े या खबर में कोई सच्चाई नहीं है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि विजय देवराकोंडा पहले से ही रश्मिका मंडाना के साथ अपनी 14 साल से भरे एक्टर को सिर्फ डेट ही नहीं बल्कि उनके साथ सगाई तक रचा ली थी।

वर्ष 2017 में रश्मिका ने इस एक्टर के साथ सगाई रचाई थी
________________–वर्ष 2017 में रश्मिका ने इस एक्टर के साथ सगाई रचाई थी

वर्ष 2017 में रश्मिका ने इस एक्टर के साथ सगाई रचाई थी

लगातार सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली रश्मिका मंडाना ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में फिल्म किरिक पार्टी से की थी फिल्म में रश्मिका ने फिल्म मेकर और एक्टर रक्षित शेट्टी के अपोजिट काम किया था हालांकि आपको बता दे की रक्षित से ठीक करना इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है।

क्या इस वजह से रश्मिका मंडाना की रक्षित सिटी से टूटी थी शादी

आपको जानकर हैरानी होगी कि रश्मिका ने जब रचित से शादी की थी तो एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 22 साल की थी कन्नड़ एक्टर रचित शेट्टी एनिमल एक्ट्रेस से उम्र में 14 साल बड़े थे मीडिया में छपी रिपोर्ट हिसाब से साल 2017 में शादी के कुछ समय बाद ही रश्मिका और रचित के रिश्तों में तनाव बढ़ने लगा।

इसे भी पढ़े – लक्षद्वीप और मालदीप में ज्यादा सस्ता कौन है और 5 दिन के टूर के लिए कितना पैसा चाहिए।

जिनकी वजह से दोनों ने अपनी सहमति से एक दूसरे के लिए कंपैटिबल न होने की वजह का कारण बताया और अपने रास्ते पर अलग-अलग जाने का निर्णय लिया और शादी तोड़ दी रश्मिका मंडाना और विजय देवराकोंडा ने वर्ष 2018 में फिल्म गीता गोविंदम सफलता के बाद से काफी चर्चित थे तभी से ही दोनों में लिंकअप की खबर सोशल मीडिया के सामने आती रहती है।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी सोशल मीडिया पर शादी के चर्चे को लेकर रश्मिका मंडाना और विजय देवराकोंडा के तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

Author

    by
  • Chaitanya Sharma

    Chaitanya एक Writer और Blogger हैं। जो tradewithuttam.in और thekhabarpoint.com के Editor-in -Chief है। साथ ही ये ब्लॉग यूटुब के लिए स्क्रिप्ट लिखते है इन्होने Blogging की शुरुआत 2023 से किया था और इन्हे SEO और Digital Marketing के साथ कीवर्ड रिसर्च करने में Expertise है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं