Rakul preet singh marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी 21 फरवरी को आनंद कराज सेरेमनी सिख रीति रिवाज को फॉलो करते हुए एक दूसरे के संग शादी रचाई है शादी के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर फोटो भी साझा किया है रकुल और जैकी की शादी किया तस्वीरें सोशल मीडिया पर चंद मिनट में वायरल हो गई है।
शादी के बंधन में कपल बेहद प्यारेह लग रहे हैं तस्वीर में रकुल प्रीत सिंह ने पिंक कलर का लहंगा पहना है और इसके साथ दुल्हन हाथों में मैचिंग जुड़ा पहने हुए दिखाई दे रही है वायरल हो रही इस तस्वीर में जैकी भगनानी रकुल प्रीत सिंह की मांग में सिंदूर भरकर उनको प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं।
यह भी पढ़े :Shoaib malik and sania Mirza: शोएब मलिक ने रचाई तीसरी शादी इस एक्ट्रेस ने थामा है हाथ
कौन है जैकी भगनानी
जेके भगनानी एक भारतीय फिल्म निर्माता और फिल्म एक्टर है जेके भगनानी भारतीय फिल्म निर्माता वासु भगनानी के बेटे हैं और इनका जन्म 25 दिसंबर 1984 को कोलकाता में हुआ जैकी भगनानी इंडियन म्यूजिक लेवल और ज जस्ट म्यूजिक के फाउंडर है
जैकी ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 2010 में आई फिल्म काल किसने देखा फिल्म से अपनी शुरूआत किया था इस फिल्म के लिए इनको बेस्ट डब्ड मेल एक्टर का अवार्ड भी अप्सरा अवार्ड के तरफ से दिया गया उसके बाद 2014 में आई फिल्म यंगिस्तान से किया था जो की एक काफी कंट्रोवर्शियल मूवी भी 2014 में रही थी।
जैकी भगनानी की कुल संपत्ति
जेके भगनानी के मनी मिंट रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ का है और इनका महीने का कमाई 20 लाखऔर सालाना निवेश 3 करोड़ है और एसेट वैल्यू 15 करोड़ का है इनका एक्टिंग चार्ज 25 लाख पर ऐड्रेसिंग ब्रांड है और जैकी के पास लैंबॉर्गिनी मर्सिडीज़ रंगे रोवर जैसे कई कर भी है।
गोवा के मशहूर पैलेस मैं हुई है शादी
रकुल और जैकी की शादी गोवा के मशहूर पैलेस आईटीसी ग्रैंड साउथ मैं दोनों परिवार और गरीब दोस्तों के मौजूदगी में एक दूसरे का हाथ थामा है आपको बता दे की रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने एक नहीं बल्कि दो-दो रीति रिवाज से शादी किया है पहली शादी पंजाबी रीति रिवाज से हुई है और दूसरी शादी सिंधी रीति रिवाज से हुई है क्योंकि रकुल प्रीत सिंह सिख परिवार से आते हैं और वही जैकी भगनानी सिंधी परिवार से आते हैं।
गौरतलब है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शुरुआत में किसी विदेशी स्थान पर शादी की मेजबानी करने की योजना बनाई थी हालांकि उन्होंने अपनी शादी वेन्यू बदलकर गा कर लिया रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 2021 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था जब से यह दोनों कपल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गए।
Rakul preet singh marriage बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल हुए इस शादी में
रकुल प्रीत और जैकी की इस शादी में आयुष्मान खुराना शिल्पा शेट्टी डेविड धवन अर्जुन कपूर और कई सारे सेलिब्रिटी मौजूद थे इससे पहले jorey के एक करीब सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया रकुल प्रीत सिंह का चूड़ा समारोह सुबह के लिए निर्धारित है फिर जोड़ा आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में दोपहर 3:30 बजे के करीब सात फेरे देगा और रकुल और जैकी जगनी को दो फेरा लेंगे।
रकुल प्रीत सिंह के कई दोस्त जैसे रितेश देशमुख भूमि पेंडिंग कर शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा इनके अलावा पत्नी ताहिरा कश्यप सॉन्ग आयुष्मान खुराना अर्जुन कपूर और महेश मांजरेकर जैसे कई बड़े दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर भी मौजूद थे इस समारोह में वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल शादी में पहुंचे वहीं वरुण के पिता डेविड दामन भी पत्नी सॉन्ग न्यूली वेडिंग कपल को अपना आशीर्वाद दिया।
रकुल ने पहना था इस डिजाइनर का लहंगा
jagran.com के मुताबिक रकुल प्रीत सिंह अपनी शादी में मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया हुआ पेस्टल लहंगा पहना था तरुण तहिलियानी ने अपने इंस्टाग्राम के एक पोस्ट के जरिए कैप्शन में कहा कि उन्हें शाम की शादी के लिए रकुल ने एक कंटेंपरेरी ब्राइडल पर्सोना को इमेजिन किया है तरुण तहिलियानी ने एक विजन उनकी लाइफ में शामिल किया है।
इन सेलिब्रिटी ने दी शुभकामनाएं
सोशल मीडिया पर जैसे ही कपल की शादी की फोटोस वायरल हुई जिसके बाद हर कोई उन्हें बधाई देने में लग गया है भूमि पेडणेकर ने रकुल प्रीत सिंह को पोस्ट में कमेंट करते हुए लिखा है की सबसे खूबसूरत तीन दिन सोनल चौहान ने लिखा है कि आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा है आप लोगों को बधाई।
इसके अलावा कार्तिक आर्यन नयनतारा मोनी रॉय वाणी कपूर स्मृति खन्ना काजल अग्रवाल परिणीति चोपड़ा रितेश देशमुख समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी।
1 thought on “Rakul preet singh marriage: एक्ट्रेस ने इस करोड़पति संग शादी रचाई है खर्चा जानकार हो जाएंगे हैरान”