Porsche Macan EV: भारत में लांच हुई फास्ट चार्जिंग 21 मिनट में 613 किलोमीटर तक की रेंज

Porsche Macan EV: एक इलेक्ट्रिक व्हीकल suv कार है जो 21 मिनट में 613 किलोमीटर तक रेंज की दावा करती है कंपनी

आपको बता दे की हाल ही में लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी पोर्श अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है पोर्श की यह मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक सुव मैकेनिक आव का भारत में खुलासा कर दिया गया है और इस कार की कीमत भारत में एक्स शोरूम प्राइस 1.65 करोड रुपए तक की है।

पोर्श के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में दो वेरिएंट है लेकिन कंपनी भारत में सिर्फ टर्बो वेरिएंट है लॉन्च करेगी आपको बता दे की कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है कर की डिलीवरी साल की जुलाई अगस्त से शुरू होने वाली है कंपनी ने इस कर का एक्स शोरूम प्राइस 1.65 करोड रुपए रखे हैं आईए जानते हैं पोर्श की अपकमिंग कर के बारे में।

भारतीय बाजारों में इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों को लेकर जबर्दस्त डिमांड चल रहा है जिसके चलते सभी का निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजारों में पेश कर रही है हाल ही में जर्मनी के कर निर्माता कंपनी porsche macan EV इलेक्ट्रिक कर को लांच कर दिया है इस कर में जबरदस्त फीचर्स मिलने वाला है इस कर की सबसे खास बात इसकी बैटरी को माना जाता है।

Porsche Macan EV “features”

Porsche Macan EV  features
Porsche Macan EV features

इस एसयूवी में शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं इस कार के कुछ मुख्य फीचर्स इस प्रकार हैं।

जीरो इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
10.9 inch स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी
क्रॉस कंट्रोल
360 डिग्री कैमरा
ऑटो पार्किंग सिस्टम

Porsche Macan EV “design”

Porsche Macan EV design
Porsche Macan EV “design”

पोर्श की डिजाइन की बात करें तो यह कर देखने में काफी शानदार है इस कर को एक स्पोर्टी लुक दिया गया है क्योंकि यह कर लग्जरी है तो इस कर में बैठकर आपको एक शानदार अनुभव होने वाला है इस कर में आपको एक सुपर लग्जरी केबिन मिलने वाला है सोशल मीडिया पर यह कार ट्रेंड हो रही है macan electric की डिजाइन लैंग्वेज taycan मिलता जुलता है इसमें द टाइम रनिंग लैंप के लिए चार लेड एलिमेंट मिलते हैं जबकि में हेडलैंप सेटअप बंपर पर बैठता है पीछे की तरफ एलईडी टेल लैंप एक ने सेट और एक खूब जैसा डिजाइन है।

इसे भी पढ़े- REVOLT RV400 BRZ :लॉन्च,हो गई है कीमत उड़ा देंगे होस जानिए फुल डिटेल और प्रोफॉर्मन्स

Porsche Macan EV “interior”

Porsche Macan EV interior
___________Porsche Macan EV “interior”

इस एसयूवी में इंटीरियर अब अधिक एडवांस्ड नजर आ रहा है क्योंकि इसका डिजाइन केएनके के समान है ग्राहक को तीन स्क्रीन तक मिल सकती है जिसमें 12.6 इंच का रोटेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम है।

Porsche Macan “dimension”

बात इस कर की डाइमेंशन की करें तो मैकेनिक इलेक्ट्रिक थोड़ी बड़ी है यह मकान के इसी वजन की तुलना में 103 mmलंबी 15 mm चोरी और तू मिनी काम है इलेक्ट्रिक वाहन प्रीमियर प्लेटफार्म इलेक्ट्रिक (ppe) आर्किटेक्चर पर आधारित है।

Porsche Macan EV “power”

पोर्श मकान 4 में अधिकतम 402 भाप की पावर और 650 म का टॉर्क आउटपुट है यह suv 5.2 सेकंड में 0- 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है इस वेरिएंट के लिए दावा किया गया है कि रेंज 613 किलोमीटर है इसमें 95 किलो वाट बैट्री पैक को 800 वाट डीसी सिस्टम पर 270 किलोवाट का प्रयोग करके 10 से 80% तक जाने में सिर्फ 21 मिनट का समय लगता है।

दूसरी Porsche Macan EV टर्बो ओवर बूस्टर मोड में 630 bhp की अधिकतम पावर है 1130 nm का पिक टॉक आउटपुट देती है इसकी टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह एसयूवी 3.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा का रफ्तार पकड़ लेती है WLTP के अनुसार macan turbo की रेंज 591 किलोमीटर है।

इसे भी पढ़े – 2024 लोकसभा चुनाव: नीतीश कुमार का असर अब उत्तर प्रदेश में दिखा, अखिलेश यादव ने कांग्रेस को यूपी में केवल 11 सीटें देने की अपील की

Author

    by
  • Chaitanya Sharma

    Chaitanya एक Writer और Blogger हैं। जो tradewithuttam.in और thekhabarpoint.com के Editor-in -Chief है। साथ ही ये ब्लॉग यूटुब के लिए स्क्रिप्ट लिखते है इन्होने Blogging की शुरुआत 2023 से किया था और इन्हे SEO और Digital Marketing के साथ कीवर्ड रिसर्च करने में Expertise है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं