PAWAN SINGH NET WORTH 2024 भोजपुरी के पावर स्टार कर रहे हैं तगड़ी कमाई अब कर रहे हैं चुनाव लड़ने की तैयारी

PAWAN SINGH NET WORTH भोजपुरी सिनेमा के सबसे अमीर अभिनेता पवन सिंह इन दिनों भाजपा से टिकट मिलने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं लेकिन अब उन्होंने ट्विटर X पर कंफर्म किया है कि वह यहां से लड़ेंगे चुनाव।

आपको बता दे की पवन सिंह इस समय सुर्खियों में है क्योंकि बीजेपी के तरफ से लोकसभा टिकट पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट के लिए पवन सिंह का नाम घोषित किया गया था लेकिन पवन सिंह ने मना कर दिया था अब उन्होंने ट्विटर फॉर यू टर्न मारते हुए कंफर्म कर दिया है कि वह चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वह चुनाव लड़ रहे हैं पवन सिंह सबसे अमीर अभिनेताओं में समान है उनका नेटवर्क करोड़ों में है आईए जानते हैं उनका कुल संपत्ति कितना है।

PAWAN SINGH NET WORTH पवन सिंह का कुल संपत्ति कितना है

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन एस राजनीति का सफर शुरू करने जा रहे हैं अगर पवन सिंह आसनसोल सीट से चुनाव लड़ते अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिंह से होती हालांकि पवन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वह आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं पवन सिंह की बड़ी फैन फॉलोइंग है पवन सिंह अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग और अभिनय से किया था फिलहाल उनकी कुल संपत्ति करोड़ों में है रिपोर्ट की माने तो यह अनुमति लगाया है कि पवन सिंह का नेटवर्क लगभग 6 से 8 मिलियन डॉलर है करीब (50 से 65 करोड़) रुपए के आसपास है।

पवन सिंह एक फिल्म के लिए कितना पैसा चार्ज करते हैं

पवन सिंह एक फिल्म के लिए कितना पैसा चार्ज करते हैं भोजपुरी फिल्म के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह फिल्म और एक्टिंग के जरिए मोटी कमाई करते हैं आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में उनका लोकप्रियता बहुत ज्यादा है पवन सिंह एक फिल्म का करीब 40 से 50 लख रुपए चार्ज करते हैं पवन सिंह नाग केवल एक्टिंग बल्कि सिंगिंग के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं।

also read :Murli Dhar Gyanchandani Net Worth 2024, Family, age, House, Cast घडी डिटर्जेंट कम्पनी के मालिक की स्टोरी

पवन सिंह एक गाना के लिए कितना पैसा चार्ज करते हैं

पवन सिंह ने अपना करियर का शुरुआत सिंगिंग से ही किया था हाल में आई एक भोजपुरी रिपोर्ट के मुताबिक पवन सिंह एक गाने के लिए करीब दो से ₹3 लख रुपए फीस लेते हैं यह भी बताया है कि पवन सिंह सिंगिंग से करीब 3 से 5 करोड रुपए साल का काम लेते हैं।
इसके अलावा पवन सिंह का बिहार के आरा जिले में एक आलीशान घर और जमीन मौजूद है।

पवन सिंह कार कलेक्शन

पवन सिंह कार कलेक्शन बिहार के आरा जिले के रहने वाले भोजपुरी फिल्म के पावर स्टार पवन सिंह अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं पवन सिंह की लग्जरी को स्टेज शो में काफी प्रमोट किया जाता है पवन सिंह के पास महंगी और लग्जरी गाड़ियां भी शामिल है पवन सिंह के पास मर्सिडीज़ से लेकर महिंद्रा स्कार्पियो तक पवन सिंह की गाड़ी उसकी कीमत के हिसाब से देखे तो। पवन सिंह कार कलेक्शन में

1.MERCEDES-BENz GLE 250D जैसी गाड़ियां शामिल है जिसकी कीमत करीब 78 लख रुपए है।
इसके अलावा पवन सिंह के पास

2.TOYOTA FORTUNER जिसकी कीमत भारतीय बाजारों में 40 लख रुपए है इसी क्रम में अगला नाम।

3.MAHINDRA SCORPIO है जिसकी कीमत 20 लख रुपए है।

4.LAND ROVER RANGE ROVER जैसी महंगी गाड़ियां भी शामिल है जिसकी कीमत लाखों और करोड़ों में है।

पवन सिंह स्टेज शो के लिए कितना चार्ज करते हैं

पवन सिंह स्टेज शो के लिए कितना चार्ज करते हैं amarujala.com के अनुसार भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह स्टेज शो करने के लिए 3 से 4 लाख रुपए चार्ज करते हैं स्टेज शो के लिए पवन सिंह की पापुलैरिटी आज से ही नहीं बल्कि पवन सिंह यहां तक पहुंचाने के लिए काफी मस्कट किया है पवन सिंह की तुलना बॉलीवुड स्टार से की जाती है बचपन से ही गायकी का शौक रहा है उन्होंने महेश 11 की उम्र में ही अपना पहला एल्बम गए दिया था और 9 साल की उम्र से ही स्टेज शो करने लगे थे

पवन सिंह का इंस्टाग्राम पर कितना फॉलोअर है

भोजपुरी फिल्म के अभिनेता पवन सिंह का इंस्टाग्राम पर 3.4 million फॉलोअर है पवन सिंह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हमेशा लाइव आते रहते हैं और अपने आने वाले गानों के प्रमोशन के लिए पोस्ट अपलोड करते रहते हैं अगर हम वही इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग की बात करें तो पवन सिंह का फॉलोइंग 67 है

NAME/NICK NAMEPAWAN SINGH / PAWER STAR
NET WORTH 202450 से 65 करोड़
PER FILM CHARGE40 से 50 LAKH+
PER SONG CHARGE3 से 4 LAKH +
INSTAGRAM FOLLOWER3.4 MILLION +
SATGE SHOW CHARGE3 से 4 LAKH +

Author

    by
  • Chaitanya Sharma

    Chaitanya एक Writer और Blogger हैं। जो tradewithuttam.in और thekhabarpoint.com के Editor-in -Chief है। साथ ही ये ब्लॉग यूटुब के लिए स्क्रिप्ट लिखते है इन्होने Blogging की शुरुआत 2023 से किया था और इन्हे SEO और Digital Marketing के साथ कीवर्ड रिसर्च करने में Expertise है।

1 thought on “PAWAN SINGH NET WORTH 2024 भोजपुरी के पावर स्टार कर रहे हैं तगड़ी कमाई अब कर रहे हैं चुनाव लड़ने की तैयारी”

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं