Viral Video: Noida Video Viral होने के बाद Noida Police ने कटा 33000 का चालान देखे आगे क्या हुआ

Viral Video: होली के 1 दिन बाद कुछ लड़कियों का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें वह दिल्ली मेट्रो में रंग लगाते हुए अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं उसके बाद ही उन्हें लड़कियों का एक और वीडियो वायरल होता है जिसमें वह स्कूटी पर बिना हेलमेट के असली हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं इसके बाद यह सभी हरकतें नोएडा पुलिस की नजर में आई नोएडा पुलिस ने उनके स्कूटी पर 33000 का चालान काट दिया।

Delhi Metro Viral Video

दिल्ली मेट्रो में अक्सर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होती रहती हैं जो हम सोशल मीडिया पर देख पाते हैं वैसे ही होली से 1 दिन पहले दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों की वीडियो खूब तेजी से वायरल हुई जिसमें वह फ्लोर पर बैठकर एक दूसरे को रंग लग रही थी और और अश्लील हरकतें कर रही थी आपको बता दे की दोनों लड़कियां “ रंग लगा दे रे मोहे रंग लगा दे रे” गाने पर फिराक रही थी यह गाना दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कि आई फिल्म ” रामलीला” की है।

Noida Viral Video Number 1

उसके बाद इनका एक और Video Viral होता है जिसमें यह तीन लोग स्कूटी पर बैठे हुए हैं और पीछे दो लड़कियां एक दूसरे को रंग लगाते हुए असली हरकतें करते नजर आ रहे हैं इसके बाद नोएडा पुलिस की तरफ से इन पर सख्त कार्रवाई की गई आगे आपको बताएंगे नोएडा पुलिस ने इनके साथ क्या किया। आगे हम इनका इंस्टाग्राम आईडी बताएंगे आप इनके इंस्टाग्राम पर उनकी वीडियो देख सकते हैं।

Noida Viral Video Number 2

किसी दिन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टंट करती हुई नजर आ रही है एक लड़का स्कूटी चला रहा है और एक लड़की पीछे खड़ी होकर फिकती हुई नजर आ रही है जिसके बाद कुछ दूर जाने के बाद लड़की गिर जाती है नोएडा पुलिस के द्वारा इस स्टंट का हवाना देते हुए नोएडा पुलिस ने इन पर 33000 का चालान काट दिया।

Noida Viral Video Number 2
प्रीति स्कूटी पर स्टैंड करते हुए नजर आ रही है

Noida Police ने काटा चालान

इन सभी हरकतों की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और यह नोएडा पुलिस तक पहुंच गई जिसके बाद नोएडा पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई शुरू की और स्कूटी के नंबर प्लेट को देखकर उनकी स्कूटी पर 33000 का चालान काटा हालांकि इन लड़कियों का कहना है कि यह चला नहीं भर पाएंगे क्योंकि इनके पास पैसे नहीं है।

 उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा 33000 का चालान काटा गया
उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा 33000 का चालान काटा गया

वॉयरल लड़कियों ने क्या कहा

दो लड़कियों में से एक लड़कियां जिसका नाम विनीता है वह कहती हैं कि उनके पास नोएडा पुलिस की तरफ से कॉल आता है और उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया जाता है जिसके बाद विनीता रहती है कि हमने ऐसा क्या कर दिया है जिसकी वजह से आपने हमारे ऊपर FIR कर दिया फिर नोएडा पुलिस ने कहा आप स्कूटी को लेकर और जो वीडियो बना रहा था उनको लेकर स्टेशन लिए आपको सारी बातें समझा दी जाएगी।

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट की लिस्ट आयी सामने Faisal Shaikh, Saurav Joshi जैसे कंटेस्टेंट होंगे शामिल

लड़कियों ने मांगी माफ़ी

वायरल हुई लड़की विनीता रहती है कि नोएडा पुलिस ने हमारे ऊपर 33000 का चालान काटा है हम इतना रुपए कहां से भरेंगे हमारे पास पैसे नहीं है 33000 का चालान भरने के लिए विनीता आगे नोएडा पुलिस से गुहार लगाते हुए कहती हैं कि आपको अगर चालान काटना है तो आप थोड़ा काम चालन काटिए ताकि हम उसे चलन को भर सकें।

विनीता रहती हैं कि अगर हमारे इस वीडियो से आपको ठेस पहुंची हो तो हम सबसे माफी मांगते हैं हालांकि ऐसी वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत सारी अपलोड की गई हैं लेकिन फिर भी अगर आपको मेरे वीडियो से तकलीफ पहुंची हो तो हम आपसे माफी मांगते हैं ” हमें माफ कर दो”

विनीता, प्रीति और आयुष आज तक के रिपोर्टर के साथ इंटरव्यू करती हुई
विनीता, प्रीति और आयुष आज तक के रिपोर्टर के साथ इंटरव्यू करती हुई

कौन है ये वायरल लड़किया

इस वीडियो में कुल तीन लोग हैं जो लड़का स्कूटी चला रहा है उसका नाम पीयूष है और दो लड़कियां पीछे बैठकर रंग लग रही हैं एक का नाम विनीता है और दूसरी का नाम प्रीति है पीयूष दिल्ली का रहने वाला है प्रीति उत्तराखंड की रहने वाली है और विनीता नोएडा की रहने वाली है।

यह वीडियो प्रीति के Instagram id पर अपलोड की गई है इनके इंस्टाग्राम पर 44k से भी ज्यादा फॉलोअर हैं और खास बात यह है कि सिर्फ तीन वीडियो ही नहीं इनके इंस्टाग्राम पर बहुत सारे वीडियो इसी तरह की अपलोड की गई है।

लोगो की प्रतिक्रिया

लोगों का कहना है कि कैसा लग रहा है 33000 का चालान काटवा के वही रिचा नाम की यूजर कहती हैं “अगर इनके माँ बाप ने सही समय पर इनको चप्पल जूतों का डोज़ दिया होता तो आज इनकी मानसिक स्तिथि इतनी ख़राब ना होती” आपको और भी अच्छे-अच्छे प्रतिक्रिया जाननी है तो आप इनके इंस्टाग्राम पर उनके कमेंट को पढ़ सकते हैं।

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं