NARZO 70 Pro 5G: रियलमी की तरफ से NARZO का एक और सीरीज आज 12:00 बजे लॉन्च कर दिया जाएगा लेकिन सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इस फोन का प्राइस 9,99,999 रखा गया है। यह शायद इंडिया में बिकने वाला पहला फोन होगा जिसका कीमत इतना ज्यादा है। इस फोन में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा जो MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ मार्केट में आएगा, आगे हम इस फोन के फीचर्स की बात करेंगे।
NARZO 70 Pro 5G Display
Realme नार्जो 70 Pro 5G मल्टी टच मोबाइल AMOLED के साथ 6.67 इंच डिस्प्ले देखने को मिलेगा और साथ ही इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 px जिससे आप मूवी या डिस्प्ले से बेहतरीन क्वालिटी का आनंद उठा सकते हैं NARZO 70 Pro 5G फोन में पिक्सल डेंसिटी 395ppi(Pixels per inch ) देखने को मिल सकता है।
Touch Screen | Multi Touch |
Display Type | Amoled |
Screen size | 6.67 inches |
Screen Resolution | 1080x2400px(FHD+) |
Pixel Density | 395 PPI(Pixels per inch ) |
Refresh Rate | 120Hz |
NARZO 70 Pro 5G Performance and Design
Realme NARZO 70 Pro 5G मैं आपको MediaTek Dimensity 7050 का चिपसेट के साथ ऑक्टा कोर 2.6GHz गीगाहर्टज डुएल कोर (Dual Core) सीपीयू देखने को मिलेगा। फोन में रैम का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है Realme NARZO 70 Pro 5G में रैम 8GB, Mali-G68 MC4 ग्राफिक्स के साथ देखने को मिलेगा।
इस फोन का वजन 190 ग्राम जो की काफी लाइटवेट फोन होगा और सबसे बड़ी खास बात यह फोन स्प्लैश प्रूफ, आईपी 54 वाटरप्रूफ फोन होगा इस फोन की हाइट 162.95mm जो 7.87mm पतला मिलेगा।
NARZO 70 Pro 5G Camera Features
इस सेगमेंट के फोन में नियो 70 प्रो में काफी अच्छा कैमरा फीचर दिया हुआ है इस फोन में 50 बी ऑटो फोकस प्राइमरी कैमरा 8 एमपी वाइड एंगल कैमरा और 2 एमपी माइक्रो कैमरा देखने को मिल रहा है इस फोन में कैमरा सेंसर भी है जो सब्जेक्ट को सेंसर करेगा। इस फोन के कैमरे का आउटपुट 4096×3072 pixel इमेज रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा इस फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग 3860×2160 जो 30 FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- Holi Sale Offer 2024: Samsung ने Holi Sale सुरु कर दिया, Smartphone पर पाए 60% तक की छूट
NARZO 70 Pro 5G Battery and Charger
Realme नार्जो 70 Pro 5G 5000mAh li-Polymer Battery देखने को मिलेगा इस फोन में बैटरी को आप निकल नहीं सकते हैं इस फोन के चार्जिंग की बात करें तो Quick Charging मिलेगी जो Super VOOC, type C के साथ 67 वाट का चार्जर के साथ आएगा।
Realme NARZO 70 Pro 5G other Specification
Realme नार्जो 70 Pro 5G सिम में डबल सिम 5G सपोर्ट के देखने को मिलेगा इसके WIFi के कुछ खास फीचर है जैसे Wi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax) 6GHz और भी अचे फीचर देखने को मिलेगा।
इस फोन में ब्लूटूथ 5.1 वर्जन देखने को मिलेगा Realme NARZO 70 Pro 5G या एक ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जो ऑप्टिकल टाइप सेंसर होगा।
Operating System (OS) | Android v14 |
Ram | 8 Gb |
Storage | 128 Gb |
Camera | Triple Camera Rear Camera-50MP + 8MP + 2MP Front Camera- 16MP |
Battery | 5000mAh |
Charging | Quick Charging, 67w charger |
Fingerprint Sensor | Display fingerprint |
Waterproof | Yes Splash proof, ip54 and dust proof |
Chipset | MediaTek dimensity 7050 |
CPU | Octa Core (2.6 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) |
launch date | 19 march 2024 |
Realme NARZO 70 Pro 5G Launch date in India
रियलमी की ऑफिशल साइट के अनुसार Realme नार्जो 70 Pro 5G को 19 मार्च 2024 को 12:00 दोपहर में लॉन्च किया जाएगा।
Realme NARZO 70 Pro 5G Price in India
नार्जो 70 Pro 5G की ऑफिशल साइट पर इसका प्राइस 9,99,999 दिया गया है लेकिन यह ऑफिशियल प्राइस नहीं हो सकता है क्योंकि इस सेगमेंट में और भी फोन है जिसका प्राइस 20,000 के आसपास है। www.91mobiles.com के मुताबिक Realme NARZO 70 Pro 5G फोन का प्राइस 19,999 दी गई है।
Offer and Discount
रियलमी नियो 70 प्रो 5G फोन को खरीदने के लिए रियलमी की तरफ से डिस्काउंट भी निकल गया है अगर आप किसी लीडिंग बैंक से डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड से फोन लेते हैं तो आपको 1000 से लेकर ₹2000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशल साइट पर देख सकते हैं।