Murder Mubarak OTT cast, Release Date, Trailer,Total Collection, Watch Online

Murder Mubarak OTT: मर्डर मुबारक हिंदी भाषा में OTT पर आज रिलीज हो रही है यह एक क्राइम, मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म के निर्देशक होमीअदाजानिया है यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसकी वजह से यह सिनेमाघर में नहीं दिखाई जा सकती जिसकी वजह से इसे ओट पर आज रिलीज किया जा रहा है।

Murder Mubarak OTT Cast

Murder Mubarak OTT Cast img credit- Netflix
Murder Mubarak OTT Cast img credit- Netflix

इस फिल्म में अहम रोल निभाने के लिए बेहद खास कलाकारों को लिया गया है मर्डर मुबारक फिल्म के कास्ट में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, करिश्मा कपूर, तृषा चोपड़ा, प्रियंका तिवारी, बृजेंद्र कला, संजय कपूर, डिंपल कबाड़िया, असीम गुलाटी, देवेन भोजनी, जैसे तमाम कलाकार इस वेब स्टोरी में अपना अहम रोल निभा के इस फिल्म को और भी रोमांचक बना रहे हैं।

  • पंकज त्रिपाठी as ACP भवानी सिंह
  • सारा अली खान
  • विजय वर्मा
  • करिश्मा कपूर
  • तृषा चोपड़ा
  • प्रियंका तिवारी
  • बृजेन्द्र कला
  • संजय कपूर
  • डिम्पल कबाड़िया
  • असीम गुलाटी
  • देवेन भोजनी

Murder Mubarak OTT Language

मर्डर मुबारक फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, जैसी भाषाओं में आप इस सीरीज का आनंद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े –Swatantrya Veer Savarkar Trailer Review, Release date, विनायक दामोदर सावरकर की असली कहानी पर आधारित

Murder Mubarak OTT Release Date

Murder Mubarak OTT Release Date
Murder Mubarak OTT Release Date img credit- Netflix

हर हफ्ते OTT पर नए वेब सीरीज आते रहते हैं सिनेमा घरों में फिल्म रिलीज होने से ज्यादा ओटीपी पर फिल्म या वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं और यह अच्छी कमाई भी कर रही हैं ऐसे ही मर्डर मुबारक को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 15 मार्च 2024 को रिलीज किया गया है।

Murder Mubarak OTT Munder Mistry

Murder Mubarak OTT Munder Mistry
Murder Mubarak OTT Munder Mistry img credit- Netflix

Murder Mubarak में पंकज त्रिपाठी एक पुलिस अधिकारी(भवानी सिंह) की भूमिका निभा रहे हैं द रॉयल दिल्ली क्लब में एक अमीर आदमी की हत्या होती है पंकज त्रिपाठी भवानी सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं वह इस मोटर मिस्त्री को सुलझाने के लिए यह कैसे लेते हैं बहुत मशक्कत के बाद भवानी सिंह इस केस को सुलझा लेते हैं लेकिन फिर भी इस पर संदेश जारी रहता है मर्डर मुबारक में अभी तक साफ नहीं हो पाया कि इस हत्या में कौन-कौन से लोग शामिल हैं।

Murder Mubarak OTT Director

मर्डर मुबारक एक नवल “क्लब यू टू डेथ” की बुक पर आधारित है जिसको अनुज चौहान ने लिखा था।

मर्डर मुबारक फिल्म के डायरेक्टर होमीअदजानिया है और इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन है।

Murder Mubarak Song

Murder Mubarak Song
Murder Mubarak Song img credit- Netflix

मर्डर मुबारक का पहला गाना 8 मार्च 2024 को ही रिलीज कर दिया गया था जिसे सचिन जिगर के द्वारा प्रस्तुत किया गया था।

Murder Mubarak Review and Rating

OTT पर आई क्राईम थ्रिलर फिल्म मर्डर मुबारक की रेटिंग IMDb पर 8.2/10 दी गयी है और Gadgets 360 पर 4.1/5 की शानदार रेटिंग दी गयी है।

Murder Mubarak Review

Murder Mubarak Review and Rating
Murder Mubarak Rating And review

Murder Mubarak Total Collection

मर्डर मुबारक को भारत में 15 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन या भारत के टोटल कलेक्शन की लिस्ट नीचे दी गई है इस लिस्ट के मदद से आप मर्डर मुबारक की कुल कमाई के बारे में जान सकते हैं।

Collection Day Collection in rupee
India total Collection Available Soon
World Wide Total Collection Available Soon
Murder Mubarak Total Collection

Murder Mubarak Trailer

Disclaimer:
The box office figures are compiled from various sources and our own research. The figures can be approximate and The khabar Point does not make any claims about the authenticity of the data. However they are adequately indicative of the box-office performance of the film(s).

इसे भी पढ़े – The Great Indian Kapil Show 2024 अब कपिल शर्मा का Show OTT पर होगा रिलीज़ जाने कौन कौन होगा इस Show में

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं