Motorola Edge 50 pro दे रहा है दुनिया की पहली 125W की Charging 10 मिनट में होगा 100% charge

Motorola Edge 50 pro: अपना एक बहुत ही शानदार मोबाइल लेकर आ रहा है जिसमें 50MP Primary Sensor और इसमें सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस फोन में आपको 125 वाट की फास्ट चार्जिंग जो आपका फोन को 10 मिनट के अंदर ही फुल चार्ज कर देगा या 5G फोन होगा जिसका प्राइज लगभग 45,000 होने वाला है आगे हम इस फोन के Camera Specs, Launch date, Battery,Display आदि के बारे में विस्तार से समझेंगे।

Motorola Edge 50 pro Display

Motorola Edge 50 pro दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा जिसमें 6.7″ pOLED और 1.5k Resolution साथ ही 144Hz का डिस्प्ले देखने को मिलेगा इस फोन में 1200x 2780 pixel पंच होल डिस्पले का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Motorola Edge 50 pro Camera

मोटोरोला एज 50 प्रो Camera Specs

इस फोन में कैमरे का डिजाइन बेहद खास बनाया गया है इस फोन में पीछे वाले दो कैमरे को बड़ा बनाया गया है और ऑटो फोकस वाले लेंस को छोटा बनाया गया है और उसमें एक फ्लैशलाइट भी दी गई है Edge 50 pro फोन में 50MP+ 13MP प्लस ट्रिपल रियर कैमरा है 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है इसमें आप 30 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं AI Powerd Pro-Grade फीचर्स इस मोबाइल फोन के कैमरा को खास बनाता है।

Motorola Edge 50 Pro Desgin

मोटरोला कंपनी अपने फोन को अपने कस्टमर के लिए कुछ यूनिक डिजाइन लेट रहती है इस फ़ोन में भी मोटरोला कुछ ऐसा एक ही है मोटोरोला की बैक साइड में सिलिकॉन वेगन लेदर(Silicone Vegan Leather) से डिजाइन किया गया है फोन के बैक साइड में नीचे मोटरोला का LOGO है और ऊपर तीन कैमरे और एक फ्लैशलाइट दी गई है।

Motorola Edge 50 Pro Battery and Charging

मोटोरोला एज 50 प्रो Battery and Charging

मोटरोला फोन को चार्ज करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन दिए गए हैं दुनिया का पहला IP68 50W का वायरलेस चार्जिंग जिससे आपका फोन लगभग 30 से 40 मिनट में फुल चार्ज होगा और दूसरा 125W का एडाप्टर चार्जिंग जिसकी मदद से आपका फोन 10 मिनट के अंदर फुल चार्ज हो जाएगा Motorola Edge 50 Pro में 4600mAh Li-Po Battery मिलती है जो एक बार चार्ज करने में लगभग 32 घंटे तक का बैकअप देगी।

Motorola Edge 50 Pro Feature

Brand NameMotorola
Mobile NameMotorola Edge 50 Pro
Operating SystemAndroid v14
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Chipset
ProcessorOcta Core, 2.63GHz
Display TypeOLED Screen, Curved Display
Display Size6.7 inches, 1200×2780 px
Refresh rate144 Hz
PPI451 ppi
Brightness2000 nits Brightness
Memory12GB+256GB
Front Camera50 MP f/1.9 (Wide angle) autofocus
Rear Camera50 MP f/1.8(Wide angle),
13MP f/1.6 (Wide angle) with autodocus
Recording4k,1080p- 30 FPS
Fast ChargingYes, 125W Fast charging
Wireless ChargingYes, 50W
Reverse chargingyes
Battery Time30hours (Approximatly)
FingerprintYes, On screen
5GYes
Water Resistanceyes 1.5m upto 30 minute

Motorola Edge 50 Pro Colour Option

मोटोरोला एज 50 प्रो Colour Option

Motorola Edge 50 Pro कोई भी फोन खरीदने से पहले हम उस फोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं फिर हम उसे फोन के कलर के बारे में जानते हैं हमें जी कलर का फोन पसंद आता है वही लेते हैं Edge 50 Pro में Black और Lunar Blue कलर का ऑप्शन मिलता है। जो इस फोन को काफी बेहतरीन लुक देगा।

Motorola Edge 50 Pro Price in india

आधिकारिक तौर पर मोटोरोला की तरफ से अभी तक इसके कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक Motorola Edge 50 Pro की कीमत 44,999 तक हो सकती है।

इसे भी पढ़े – Oneplus Nord CE 4: 15 मिनट में होगी फुल बैटरी चार्ज जाने Price, Camera Feuture, Specification

Motorola Edge 50 Pro Launch in India

Motorola का Edge 50 Pro अपने लॉन्चिंग को लेकर काफी सुर्खियों में बना हुआ है यह ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है तो हम आपको बता दें कि मोटोरोला अपना Motorola Edge 50 Pro को 3 अप्रैल 2024 को 12:00 बजे लॉन्च करेगा।

Motorola Edge 50 Pro कहा से ख़रीदे

Motorola Edge 50 Pro को खरीदने के लिए आप मोटरोला की ऑफिशल वेबसाइट www.motorola.in पर या फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर जाकर खरीद सकते हैं।

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं