Kawasaki Ninja 500 sports bike launched in India at ₹5.24 lakh Price, Engine, Design, Features

Kawasaki Ninja 500: जापान की कंपनी कावासाकी ने एक और नई स्पोर्ट बाइक लॉन्च कर दी है यह बाइक कंपनी की सबसे नई स्पोर्ट बाइक है कावासाकी ने इसके पहले Z650R Retro को लांच किया था ठीक उसके बाद ही कंपनी ने Kawasaki Ninja 500 को लांच किया निंजा कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में निंजा 400 और निंजा 300 के बाद निंजा 500 में शामिल हो गया है आगे हम इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल में जानेंगे कि या बाइक कब भारत में लांच होगी और इसकी इंजन के परफॉर्मेंस जिन निंजा इलेक्ट्रिक बाइक होगी या नहीं यह सभी जानकारी हम इस आर्टीकल जानेंगे।

Kawasaki Ninja 500 Price in India

कावासाकी ने भारत में निंजा 500 को 5.24 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इस बाइक के के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो स्पष्ट रूप से बता पाना मुश्किल है क्योंकि हर एक प्रदेश की अलग-अलग प्राइस राखी गयी है इस बाइक में सबसे दिलचस्प बात यह है कि निंजा 500 की कीमत लगभग निंजा 400 जितनी ही है। हमें अभी तक इस पर स्पष्टता नहीं मिली है कि क्या कावासाकी निंजा 500 के साथ निंजा 400 की बिक्री जारी रखेगी या आने वाले समय में निंजा 400 को बंद कर दिया जाएगा।

Kawasaki Ninja 500 Specification

Bike NameKawasaki Ninja 500
Kawasaki Z650RS Price In India₹5.24 Lakh (Ex Showroom)
Engine 451 CC Liquid-cooled, 4-stroke Parallel Twin
Maximum Power 33.4 kW {45 PS} / 9,000 min-1
Torque 42.6 N·m {4.3 kgƒ·m} / 6,000 min-1
Transmission 6 Speed Transmission
FeaturesInstrument Cluster, Dual-Channel ABS, Traction Control System
_________Kawasaki Ninja 500 key Specification

Kawasaki Ninja 500 Engine

Kawasaki की तरफ से Ninja 500 मैं एक पावरफुल इंजन देखने को मिल रहा है लेकिन हम इस बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक में Kawasaki की तरफ से 451 CC लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजक्टेड पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 45PS की पावर और 42.6 का Torque जनरेट करता सकता है।

इसे भी पढ़े- Porsche Macan EV: भारत में लांच हुई फास्ट चार्जिंग 21 मिनट में 613 किलोमीटर तक की रेंज

Kawasaki Ninja 500 Design

Kawasaki Ninja 500 Design
________Kawasaki Ninja 500 Design

अगर हम Ninja 500 की डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में Kawasaki की तरफ से निंजा 500 का चेहरा(हेडलाइट) दो नए डिज़ाइन किए गए कॉम्पैक्ट हेडलाइट्स देखने को मिलता है। उनके नीचे दो स्पॉइलर आगे की ओर निकले हुए हैं जिससे इस बाइक को आकर्षक लुक में देखने को मिलता है।

Kawasaki Ninja 500 Features

Kawasaki Ninja 500 Features
____________Kawasaki Ninja 500 Features

कावासाकी निंजा 500 में हमें बहुत सारे बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं जैसे कि इस बाइक में मानक मॉडल पर पूर्ण एलसीडी (LCD) इंस्ट्रूमेंट पैनल और एसई (SE) मॉडल पर टीएफटी(TFT) डिस्प्ले दोनों स्मार्टफोन से कनेक्ट होते हैं, जिससे बाइक चलाने वाले डिस्प्ले नोटिफिकेशन, राइडिंग लॉग और सामुदायिक सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं साथ ही निंजा 500 में निंजा H2 की तरह ट्रेलिस फ्रेम है। हल्के वजन के साथ उचित कठोरता सुनिश्चित करने के लिए कावासाकी गतिशील कठोरता विश्लेषण का इस्तेमाल किया गया है फ्रेम डिज़ाइन से बाइक का कर्ब मास कम करने में बेहद मदद करता है।

ENGINE & TRANSMISSION
TYPELiquid-cooled, 4-stroke Parallel Twin
DISPLACEMENT451 cm3
BORE AND STROKE70.0 x 58.6 mm
COMPRESSION RATIO11.3:1
VALVE SYSTEMDOHC, 8 valves
FUEL SYSTEMFuel injection: ø32 mm x 2
FUEL TYPE / MINIMUM OCTANE RATING
IGNITIONDigital
STARTINGElectric
LUBRICATIONForced lubrication, wet sump
TRANSMISSION6-speed, return
MAXIMUM POWER33.4 kW {45 PS} / 9,000 min-1
MAXIMUM POWER WITH RAM AIR
MAXIMUM TORQUE42.6 N·m {4.3 kgƒ·m} / 6,000 min-1
ELECTRONIC RIDER AID
DIMENSIONS & CHASSIS
FRAME TYPETrellis, high-tensile steel
RAKE / TRAIL92 mm
TYRE – FRONT110/70R17M/C 54H
TYRE – REAR150/60R17M/C 66H
WHEELBASE1,375 mm
GROUND CLEARANCE145 mm
SEAT HEIGHT785 mm
CURB MASS171 kg
FUEL CAPACITY14 litres
OVERALL DIMENSIONS (L X W X H)1,995 x 730 x 1,120 mm
BRAKES & SUSPENSION
FRONT / WHEEL TRAVELø41 mm telescopic fork /120 mm
REAR / WHEEL TRAVELBottom-Link Uni-Trak, gas-charged shock with adjustable preload /130 mm
BRAKE – FRONTSemi-floating ø310 mm disc
CALIPER – FRONTBalanced actuation dual-piston
BRAKE – REARø220 mm disc
CALIPER – REARDual-piston

The All-New 2024 Kawasaki Ninja 500 | Official Video

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

1 thought on “Kawasaki Ninja 500 sports bike launched in India at ₹5.24 lakh Price, Engine, Design, Features”

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं