Jeecup Polytechnic Form 2024: आवेदन कैसे करे,परीक्षा दिनांक,स्लेबस,अंतिम दिनांक,आवेदन फीस

Jeecup Polytechnic Form 2024: 10th और 12th पास करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी न्यूज़ आ चुकी है जिन लोगों को भी पॉलिटेक्निक(Polytechnic) में आवेदन करना है वह अब आवेदन कर सकते हैं जेईईसीउपि(JEECUP) का फॉर्म 8 जनवरी 2024 से भरना शुरू हो चुका है अगर आपको भी इंजीनियरिंग या मॉडर्न ऑफिसर मैनेजमेंट में शौक रखते हैं तो आप यह आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ 54 दिनों के लिए खुला हुआ है हम नीचे आपको इस आवेदन के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरे डिटेल में जानकारी देंगे और साथ ही इस आवेदन के कट ऑफ के बारे में भी जानेंगे।

jeecup polytechnic Form 2024 आवेदन सुरु

साल 2023 में Up jeecup का फॉर्म मार्च के महीने में निकल गया था लेकिन इस बार सरकार ने इस आवेदन को जल्द ही करने का निर्णय लिया है क्योंकि इलेक्शन होने वाला है जिसकी वजह से सरकार ने इस फॉर्म को 2024 में जनवरी में ही निकाल दिया और इस आवेदन के प्रक्रिया को अप्रैल तक खत्म करने का निर्णय लिया है यानी की आवेदन करने वाले लोगों का या परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले लोगों का रिजल्ट अप्रैल के महीने में ही आ जाएगा।

Jeecup Polytechnic Form 2024
Jeecup Polytechnic Form 2024

कौन से लोग कर सकते हैं आवेदन?

इस फॉर्म का आवेदन करने के लिए आपको 10th क्लास पास होना जरूरी है या अगर आप 10th क्लास में है या अभी अपीयरिंग है तो भी आप फॉर्म भर सकते हैं इसके ऊपर जैसे की 12th की क्लास के लोग भी आवेदन कर सकते हैं जो लोग 10 और 12 क्लास पास हो चुके हैं उनको ओरिजिनल डॉक्युमेंट यानी जरूरी दस्तावेज देने जरूरी है अगर आप डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप 35% से ज्यादा मार्क्स होने चाहिए और फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ में 50% मार्क होना चाहिए नीचे हमने अलग-अलग कोर्स के एलिजिबिलिटी को बता रखा है।

इसे भी पढ़े – Guntur kaaram box office collection Day 1 : महेश बाबू की तेलुगू फिल्म गुंटूर कारम ने किया बंपर ओपनिंग तोड़ा सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 का रिकॉर्ड और बनी वर्ष 2024 की सबसे बड़ी फिल्म ओपनर जाने टोटल कलेक्शन
  • पासपोर्ट साइज फोटो जिसमें आवेदक का नाम और उसे दिन का दिनांक जिस दिन फोटो खींचा गया हो याद रहे फोटो 3 महीने के अंदर का होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के बाएं अंगूठे का निशान
  • आवेदक का सिग्नेचर भी लगेगा ध्यान रहे अगर आप हस्ताक्षर अंग्रेजी में करते हैं तो बड़े लेटर में मान्य नहीं होगा आपके छोटे लेटर में ही हस्ताक्षर करना होगा।
  • आपको कोई भी कंफर्मेशन पेज जो आप को फाइनल सबमिट करने के बाद मिलेगा उसे आपको अपने पास रखना है।

अगर आपको इससे जुड़ी और भी जानकारी चाहिए तो आप इसका नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Uttar pradesh polytechnic examination hall

आवेदन करने की उम्र

आवेदन करने के लिए आपको 14 साल होना अनिवार्य होगा आप अगर 14 साल से कम उम्र के हैं तो आप इस फॉर्म को नहीं भर सकते और अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है अगर आपका जन्म तिथि 01/07/2010 के बाद का है तो आप आवेदन कर सकते हैं।

Uttar Pradesh Polytechnic Diploma 2024 फीस

हर बार की तरह इस बार भी आवेदन की फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

  • सामान्य जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, और ईडब्ल्यूएस वालों का ₹300 लगेगा।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वालों को ₹200 लगेगा
  • आप इस पेमेंट को नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड या फिर अगर आपके पास फोन पर है तो आप फोन पर से पेमेंट कर सकते हैं साथ ही आप बैंक में जाकर ऑफलाइन चालान भी भर सकते हैं आपके लिए सबसे आसान होगा कि आप ऑनलाइन पेमेंट ही करें इससे आपका समय भी बचेगा।

Jeecup Polytechnic Diploma 2024 जरुरी दिनांक

इस फॉर्म का आवेदन 08/01/2024 से शुरू किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 29/02/2024 रखा गया है इस फॉर्म का भुगतान करने का अंतिम तिथि 29/02/2024 रखा गया है।

Jeecup Polytechnic Diploma 2024 प्रवेश पत्र

Jeecup Polytechnic Diploma 2024 प्रवेश पत्र
___________________Image Source Youtub

फॉर्म भरने के बाद हम प्रवेश पत्र का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि उसे बीच हम कर रहे तैयारी को मध्य नजर रखते हुए हम एग्जाम की तिथि देखना और एग्जाम का सेंटर कहां पड़ा हुआ है वह देखना होता है ताकि हम परीक्षा में बैठ पाए Polytechnic Diploma 2024 प्रवेश पत्र 10/03/2024 को आ जाएगा।

कब होगा पोलटेक्निक का परीक्षा

किसी फॉर्म का आवेदन करने के लिए हमें सबसे जरूरी होता है कि हम उस के एग्जाम के लिए बैठे पॉलिटेक्निक के परीक्षा की तिथि 16 मार्च से 22 मार्च 2024 के बीच किया जाएगा।

इसके बाद ही answer key 27/03/2024 को आएगा।

इसे भी पढ़े – राम मंदिर अपडेट: श्री राम नगरी अयोध्या का जाने का सोच रहे तो पहले ये काम कर ले फ्री में होगी एंट्री ?

पॉलिटेक्निक का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक का रिजल्ट 08/04/2024 को रिलीज किया जाएगा। आप उनकी ऑफिशियल साइट https://jeecup.admissions.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

JEECUP 2024 एलिजिबिल्टी डिटेल्स

JEECUP में बहुत सारे कोर्स है हर कोर्स में अलग-अलग कोर्स का नाम और उसकी एलिजिबिलिटी है और साथ इसके ग्रुप का नाम भी अलग-अलग है तो हम नीचे आपको टेबल की मदद से देख सकते हैं।

GroupCourse NameDurationUP JEECUP 2024 ELIGIBILITY
ADiploma in Engineering3 YrClass 10 Exam Passed with 35% Marks, PCM 50% Marks
BDiploma in Agriculture Engineering3 YrClass 10 Exam with Agriculture Subject, PCM & Agriculture 50% Marks
CFashion Designing and Garments Technology3 YrClass 10 Exam Passed with 35% Marks
CHome Science2 YrClass 10 Exam Passed with 35% Marks
CTextile Design (Printing)3 YrClass 10 Exam Passed with 35% Marks
CTextile Design3 YrClass 10 Exam Passed with 35% Marks
DModern Officer Management and Secretarial Service2 YrPassed 10+2 (Intermediate) Exam and Hindi and English Subject in High School and Intermediate Level Exam
DLibrary and Information Science2 YrPassed 10+2 (Intermediate) Exam
EDiploma in Pharmacy2 Yr10+2 Exam in Science Stream with 50% Marks
FPG Diploma in Biotechnology1 YrB.Sc. Degree in Biology, Chemistry or Bio Chemistry Subjects
GPG Diploma in Computer Application,2 YrBachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.
GPG Diploma in Marketing and Sales Management, PG Diploma in Customer One Year Service Management1 YrBachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.
GPG Diploma in Tourism and Travel Management, Beauty and Health Care, Advertising and Public Relation, Textile Design, Fashion Technology1 Yr.Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.
GPG Diploma in  Mass Communication, Computer Hardware and Networking, Web Designing, Accountancy with Computerized Account and Taxation, Retail Management1 Yr.Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.
HDiploma in Hotel Management and Catering3 Yr10+2 Exam (Intermediate) with 50% Marks
IDiploma in Aircraft, Maintenance Engineering3 Yr10+2 Exam (Intermediate) with PCM Group Subjects with 50% Marks in Physics or Chemistry Subjects
JPG Diploma in Information Technology1 YrDiploma in Engineering (Any Branch)
KDiploma in Engineering (Lateral Entry)2 Yr

10+2 Exam with Science Stream or Class 10 Exam with ITI Certificate
LPost Diploma in Industry Safety1 YrBE / B.Tech Degree in Any Stream with 2 Year Experience OR Diploma in Engineering with 5 Year Experience.
Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh (JEECUP) ELIGIBILITY 2024

अगर आपको इससे जुडी और जानकारी चाहिए तो आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते है हमने निचे लिंक दे रखा है।

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन(पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी)यहाँ क्लिक करे
नोटिफिकेशन डाउनलोड करे यहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये यहाँ क्लिक करे

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

2 thoughts on “Jeecup Polytechnic Form 2024: आवेदन कैसे करे,परीक्षा दिनांक,स्लेबस,अंतिम दिनांक,आवेदन फीस”

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं