Iran-Pakistan War: ईरान-पाकिस्तान का जंग क्यों शुरू हुआ? दोनों ओर से मिसाइलें दागी गई है जानिए मिलिट्री पावर में कौन है भारी

Iran-Pakistan War: ईरान पाकिस्तान का जंग क्यों शुरू हुआ दोनों देश एक दूसरे के उन ठिकानों पर हमला कर रहे हैं जहां पर आतंकवादियों के अड्डे हैं आतंकवादियों के अड्डे खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच युद्ध न शुरू करवा दे लिए डिटेल में जानते हैं कि इन दोनों देशों में मिलिट्री की कितनी ताकत है।

लड़ाई की वजह क्या है?

बलूचिस्तान मैं आतंकवादियों ठिकानों पर ईरान के द्वारा मिसाइल दागी गई और ड्रोन से हमले किए गए पाकिस्तान ने इसके बाद पाकिस्तान ईरान में मौजूद बलोच आतंकवादियों ठिकानों पर हमला करने का दावा कर रहा है जवाबी तौर पर पाकिस्तान ने भी अपने फाइटर जेट्स और मिसाइल के जरिए बलूचिस्तान के आतंकवादियों पर निशाना बनाया।

वहीं ईरान से खबर आ रही है कि ईरान ने अपनी सेना को पाकिस्तान से सटी सीमा पर भेज रहा है फिर पाकिस्तान ने भी जवाबी तैयारी शुरू कर दी है सवाल यह है कि क्या दोनों देश के बीच जंग शुरू हो गई है आईए जानते हैं इन दोनों के मिलिट्री ताकत कितनी है और कौन कितना बेहतर है।

ग्लोबल फायर पावर की मिलिट्री असिस्टेंट की नई रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान दुनिया का सबसे ताकतवर मिलिट्री वाला देश में नवे नंबर पर आता है वहीं अगर बात ईरान की की जाए तो ईरान 14 में स्थान पर आता है आईए जानते हैं अब इनकी कितनी ताकत है।

Iran-Pakistan War कौन है ताकतवर देश किसकी मिलिट्री पावर है ज्यादा ताकतवर

Iran-Pakistan War कौन है ताकतवर

Iran-Pakistan War अगर बात सहने की की जाए तो पाकिस्तान में मौजूद मैनपॉवर से लेकर रिजर्व पैरामिलिट्री हर मामले में ईरान से बेहतर है और पाकिस्तान के पास मौजूद मैनपॉवर 10.64 करोड़ है जबकि ईरान के पास 4.90 करोड़ है मौजूदा तौर पर पाकिस्तान के पास सर्विस के लिए फिट 8.42 करोड़ लोग हैं वही बात ईरान की की जाए तो ईरान के पास 4.11 करोड़ है और पाकिस्तान के पास 6.54 लख एक्टिव पर्सनल है और ईरान के पास 6.10 लख एक्टिव पर्सनल है अगर बात रिजल्ट सैनिकों की की जाए तो पाकिस्तान के पास 5.50 लाख की रिजर्व सैनिक है वहीं ईरान के पास 3.50 लाख रिजर्व सैनिक है पाकिस्तान के पास मौजूद में 5 लाख की मिलिट्री फोर्स है जबकि ईरान के पास 2.20 लाख की मिलिट्री फोर्स है

हवाई ताकत में कौन कितना बेहतर है

Iran-Pakistan War में अगर हवाई ताकत के मामले में पाकिस्तान के पास कुल एक्सरसाइज 1434 एयरक्राफ्ट है वहीं ईरान के पास 551 हवाई क्राफ्ट है अगर बात फाइटर एयरक्राफ्ट की की जाए तो पाकिस्तान के पास कुल 387 फाइटर एयरक्राफ्ट है जबकि ईरान के पास 186 फाइटर एयरक्राफ्ट है और अटैक एयरक्राफ्ट की बात की जाए तो पाकिस्तान के पास 90 एयरक्राफ्ट है और ईरान के पास 23 है ट्रांसपोर्ट प्लेन की बात की जाए तो पाकिस्तान के पास साथ हैं और ईरान के पास 86 है यहां ईरान आगे है पाकिस्तान के पास 549 ट्रेनिंग विमान है और ईरान के पास 102 और ट्रेनिंग विमान है जंग के समय इसका इस्तेमाल भी किया जा सकता और इमरजेंसी में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Pakistan vs iran कौन है ताकतवर

स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट की बात की जाए तो पाकिस्तान के पास कुल 85 स्पेशल एयरक्राफ्ट है जबकि ईरान के पास सिर्फ 10 है पाकिस्तान के पास चार एरियल टैंकर्स प्लान है ईरान के पास साथ है यहां भी ईरान आगे है पाकिस्तान के पास 352 हेलीकॉप्टर हैं वही बात अगर ईरान की की जाए तो ईरान के पास मात्र 129 हेलीकॉप्टर है पाकिस्तान के पास अटैक तो को में कुल संख्या 57 है और ईरान के पास 13 अटैक हेलीकॉप्टर है।

तोप और आर्टिलरी के मामले में कौन है बेहतर

पाकिस्तान के पास ज्यादा टैंक है पाकिस्तान के पास कल टैंकों की संख्या 3742 है वहीं ईरान के पास 196 टैंक है पाकिस्तान के पास बख्तर बंद गाड़ियां कुल संख्या 500023 है वहीं ईरान की के पास 3238 है ईरान के पास टोटल आर्टिलरी 2050 है पाकिस्तान के पास जो मोबाइल रॉकेट लॉन्चर्स है जबकि ईरान के पास सिर्फ पांच है।

इसे भी पढ़े – Vivek ramaswamy: विवेक रामास्वामी कौन है यूएस प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार से हुए खुद ही बाहर

समुद्री ताकतों में दोनों देश में कौन बेहतर है

पाकिस्तान के पास कुल नौ सैनिक फ्लैट 114 है वहीं ईरान के पास कुल संख्या 9 सैनिक फ्लैट के मामले में सिर्फ 101 है यानी इसमें सारे जंगी जहाज और पनडुब्बिया शामिल है पनडुब्बी के मामले में पाकिस्तान के पास कुल संख्या 8 है जबकि ईरान के पास उससे कहीं ज्यादा 19 समरीन है पाकिस्तान के पास दो डिस्ट्रॉयर है जबकि ईरान की बात की जाए तो उनके पास एक भी डिस्ट्रॉयर नहीं है पाकिस्तान के पास जो फिगरेटस है ईरान के पास साथ है और पाकिस्तान के पास जो कॉर्बेट है वहीं ईरान के पास सिर्फ तीन है और पेट्रोल वेसेल की बात की जाए तो पाकिस्तान के पास कुल संख्या 69 है और ईरान के पास कुल संख्या 21 है।

Pakistan vs iran कौन है ताकतवर

Iran-Pakistan War में हवाई अड्डा किसका बेहतर है

लॉजिस्टिक सपोर्ट के मामले में ईरान पाकिस्तान से कई गुना आगे है ईरान के पास कुल संख्या 319 है और पाकिस्तान के पास 151 हवाई अड्डे हैं पाकिस्तान के पास मर्चेंट जहाज भी है जिसकी कुल संख्या 58 है जबकि ईरान की बात की जाए तो ईरान के पास कई गुना ज्यादा मर्चेंट जहाज है जिनकी संख्या 942 है पाकिस्तान के पास 2 बंदरगाह क्या है और ईरान के पास चार बंदरगाह है यह चीज जंग के दौरान बैकअप सपोर्ट का काम करती है।

इसे भी पढ़े – Maruti Suzuki-gen Swift: अब सबके घर होगा मारुती सुजुकी की कार, Engine, Mileage, Price

Author

    by
  • Chaitanya Sharma

    Chaitanya एक Writer और Blogger हैं। जो tradewithuttam.in और thekhabarpoint.com के Editor-in -Chief है। साथ ही ये ब्लॉग यूटुब के लिए स्क्रिप्ट लिखते है इन्होने Blogging की शुरुआत 2023 से किया था और इन्हे SEO और Digital Marketing के साथ कीवर्ड रिसर्च करने में Expertise है।

1 thought on “Iran-Pakistan War: ईरान-पाकिस्तान का जंग क्यों शुरू हुआ? दोनों ओर से मिसाइलें दागी गई है जानिए मिलिट्री पावर में कौन है भारी”

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं