गेमिंग में iphone 13 को टक्कर देने आ रहा है iQOO Neo 9 Pro बजट प्राइस में मिलेंगे कमाल की फीचर्स 120 wAh चार्जिंग और सुपर चिपसेट

iQOO Neo 9 Pro की मार्किट मै से चल रही अफवाहों के बाद iQOOआज भारत में अपना प्रीमियम इंटरेस्ट स्माटफोन iQOO Neo 9 Pro गेमिंग में iphone 13 को टक्कर देने आ रहा है iQOO Neo 9 Pro बजट प्राइस में मिलेंगे कमाल की फीचर्स 120 wah चार्जिंग और सुपर चिपसेट के साथ को लॉन्च करने जा रहा है एंड्रॉयड के इस मिड रेंज बजट फोन में काफी फीचर्स मिलने वाला है यह स्मार्टफोन iphone 13 को करी टक्कर देगा क्योंकि यह फोन गेमिंग के मिड रेंज सेगमेंट में सबसे अच्छा फोन माना जा रहा है आईए जानते हैं फोन के कीमत व फीचर्स।

iQOO Neo 9 Pro को लेकर यूजर्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है कंपनी ने स्नैपड्रेगन जन 1 मोबाइल प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन को बहुत कम कीमत में लॉन्च किया है iQOO Neo 9 Pro यह फोन 8GB प्लस 256 जीबी और 12gb प्लस 256gb वेरिएंट में खरीद सकते हैं दोनों ही वेरिएंट में ram सपोर्टेड के साथ आते हैं यानी टॉप वैरियंट के साथ 24 जीबी तक रैंक की सुविधा मिलती है।

iQOO Neo 9 Pro मार्केट में मौजूद iphone और वनप्लस के मिड रेंज स्मार्टफोन को करीब टक्कर देगा अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश कर रहे हैं जिसमें डेली रूटीन के नॉर्मल वर्क के साथ-साथ आप गेमिंग करना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए हो सकता है अगर आप वीडियो स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए एक परफेक्ट स्मार्टफोन बन सकता है क्योंकि इस फोन में कंपनी ने sanpdragon 8 gen 2 प्रोसेसर के साथ लांच किया है।

iQOO Neo 9 Pro specifications

iQOO Neo 9 Pro मैं ग्राहकों को 6.78 इंच की के एचडी प्लस डिस्पले मिल सकती है डिस्पले पैनल amlod हो सकता है साथ ही इसमें 144 hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा आउट द बॉक्स या फोन स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर रन करेगा स्मार्टफोन में

also read: Realme 12 Pro 5G with Snapdragon 6 Gen 1 SoC launched in India: Price, specs, launch offers and more

स्नैपड्रैगन 8 गन 2 प्रोसेसर मिलेगा जिससे आपको तगड़ी गेमिंग परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5160 mAh की बैटरी मिलेगी जो 120 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा।

iQOO Neo 9 Pro की कीमत कितनी है

indiatv.in के मुताबिक iQOO Neo 9 Pro 8GB RAM और 256gb स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रुपए और 12gb RAM 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है हालांकि कंपनी अपने ग्राहकों को लॉन्च ऑफर्स के साथ फोन कम कीमत पर खरीदने का मौका दे रही है।

कंपनी के अकॉर्डिंग इसका प्राइस कुछ इस प्रकार है

अगर आप इस फोन को HDFC और ICICI बैंक का कार्ड उसे करके इस फोन को खरीदारी करते हैं तो यह फोन ₹2000 की बचत करवा सकता है।

iQOO Neo 9 Pro की पहली सेल कब होगी

इस फोन की पहली सेल 23 फरवरी को लाइव होगा या फोन की खरीदारी आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट और iQOO की ऑफिशल वेबसाइट से कर सकेंगे।

सॉफ्टवेयर और कैमरा

इस फोन के पीछे वाले पैनल में दो कैमरा वाला सेटअप दिया गया है जिसकी प्राइमरी शूटर 50 मेगापिक्सल का है वही फोन का दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड लेंस है जो 8 मेगापिक्सल का है और इस फोन का में कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है मतलब खिसक खिचक के करते समय हाथ हिलने पर भी फोटो को blur नहीं करेगा सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सैमसंग शूटर कैमरा दिया गया है फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर based है।

iQOO Neo 9 Pro मैं गेमिंग के लिए है खास फीचर्स

iQOO डिवाइस गेमिंग के शौकीन के लिए खूब लोकप्रिय है कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में iQOO Neo 9 pro को ऐड किया है कंपनी ने नए डिवाइस में इसका ख्याल रखा है जैसे कि भले फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है लेकिन गेमिंग के दौरान जो 144 रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा हैप्टिक फीडबैक के लिए एक एक्सिस मोटर भी लगी हुई है जो साइड इफेक्ट के लिए दो स्पीकर्स का भी जुगाड़ दिया गया है।

Youtube Review

Author

    by
  • Chaitanya Sharma

    Chaitanya एक Writer और Blogger हैं। जो tradewithuttam.in और thekhabarpoint.com के Editor-in -Chief है। साथ ही ये ब्लॉग यूटुब के लिए स्क्रिप्ट लिखते है इन्होने Blogging की शुरुआत 2023 से किया था और इन्हे SEO और Digital Marketing के साथ कीवर्ड रिसर्च करने में Expertise है।

1 thought on “गेमिंग में iphone 13 को टक्कर देने आ रहा है iQOO Neo 9 Pro बजट प्राइस में मिलेंगे कमाल की फीचर्स 120 wAh चार्जिंग और सुपर चिपसेट”

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं