Guntur kaaram box office collection Day 1,2,3,4 : महेश बाबू की तेलुगू फिल्म गुंटूर कारम ने किया बंपर ओपनिंग तोड़ा सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 का रिकॉर्ड और बनी वर्ष 2024 की सबसे बड़ी फिल्म ओपनर जाने टोटल कलेक्शन

Guntur kaaram box office collection Day 1

महेश बाबू की तेलुगू फिल्म गुंटूर कारम ने किया बंपर ओपनिंग तोड़ा सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 का टूटा रिकॉर्ड और बनी वर्ष 2024 की सबसे बड़ी फिल्म ओपनर जाने टोटल कलेक्शन।

Guntur kaaram box office collection Day 1: इस वर्ष आई महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम को बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार रिस्पांस मिल रहा है यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा फिल्म ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।

दिन भारत में कुल कमाई
Day 1 ₹ 41.3 करोड़ लगभग
इसे भी पढ़े – राम मंदिर अपडेट: श्री राम नगरी अयोध्या का जाने का सोच रहे तो पहले ये काम कर ले फ्री में होगी एंट्री ?

Guntur kaaram box office collection Day 1: तेलुगू इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गुंटूर कारम’ 12 जनवरी शुक्रवार को यानी आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुआ है अठाड़ू और खलेजा जैसी हिट फिल्मों के बाद एक बार फिर तेलुगु फिल्म के सुपरस्टार महेश बाबू और डायरेक्टर श्री विक्रम श्रीनिवास ने गुंटूर कम फिल्म से कम बैक किया है लोगों में इस फिल्म का क्रेज काफी सर चढ़कर बोल रहा है चलिए जानते हैं गुंटूर कम कितने करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।

Guntur kaaram box office collection Day 2: हिंदुस्तान टाइम के आंकड़ों के मुताबिक Guntur kaaram box office पर worldwide कलेक्शन 12 करोड़+ से भी ज्यादा का किया है।

दिन भारत में कुल कमाई
Day 2₹ 12.16 करोड़ लगभग

Guntur kaaram box office collection Day 3: इस फिल्म में जैसा आंकड़ा चल रहा था फिल्म वैसा परफॉर्म नहीं कर पाई फिल्म तीसरे दिन तक आते ही कलेक्शन पर भारी गिरावट देखने को मिली गुंटूर कारम ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.8 करोड़ रुपये की कमाई की ये अकड़ा दोपहर 12 बजे तक का है।

दिन भारत में कुल कमाई
Day 3 5.27 करोड़ लगभग

Guntur kaaram box office collection Day 4: कमिंग सून

Guntur kaaram box office collection Total Collection

दिन भारत में कुल कमाई
Day 1 ₹ 41.3 करोड़ लगभग
Day 2₹ 13.55 करोड़ लगभग
Day 3 5.27 करोड़ लगभग
Day 4 soon
अभी तक कुछ कमाई
60.12 करोड़ लगभग
Guntur kaaram box office collection Total Collection

गुंटूर कारम कितने करोड़ की ओपनिंग कर सकता है?


साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर सुपरस्टार महेश बाबू ने 2 साल के ब्रेक के बाद अपनी नई फिल्म कंट्रोल कम को लेकर काफी चर्चा में है guntur kaaram भरे पर्दे पर कम बैक किया गया है वही अपने फेवरेट स्टार की फिल्म का फैंस ने जबरदस्त स्वागत किया है गुंटूर कारम कम को रिलीज करने के पहले दिन से ही दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है इस फिल्म का इतना क्रेज है कि इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि इसके पहले ही दिन सिनेमा घरों में दर्शकों की लंबी-लंबी

  • सैनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट मुताबिक यह फिल्म गुंटूर कम रिलीज के पहले दिन ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
  • आपको बता दें कि यह अनुमानित आंकड़े है ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद यहां आंकड़ा बदल सकता है।

गुंटूर कारम ने एडवांस में ही करोड़ों की कमाई कर ली थी एडवांस बुकिंग से

तेलुगु फिल्म का यह सुपरस्टार महेश बाबू की गुंटूर कारम एडवांस बुकिंग में ही लोगों के द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा था। फिल्म के पहले दिन ही रिकॉर्ड तो टिकट बुकिंग हुई इसी के साथ-साथ इसके एडवांस बुकिंग भी छप्पर फाड़ कमाई कर ली थी सैनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म फर्स्ट डे देश भर में 11 लाख 11,772 टिकट बुक किया गया था सैनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म एडवांस बुकिंग में 24.79 करोड़ की कमाई कर ली थी।

गुंटूर कारम ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ग़दर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

गुंटूर कारम के पर्दे पर आने के पहले दिन ही 50 करोड़ की ओपनिंग करने की उम्मीद किया जा रहा है ऐसे में यह फिल्म सनी देओल की ग़दर 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकता है आपको बता दें कि सनी देओल साल 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ग़दर 2 के पहले दिन की कमाई 40.10 करोड़ की ओपनिंग से किया था साथ ही गुंटुर कारम 2024 की सबसे बड़ी फिल्म ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है।

यहाँ भी देखे – Hasdev forest: हसदेव जंगल की कटाई क्यों हो रहा है परसा और केट एक्सटेंशन खदान के लिए कांटे जा सकते हैं 9 लाख से ज्यादा पैर कांग्रेस की जांच टीम का दावा।

गुंटूर कारम ‘स्टार कास्ट’

इस फिल्म का निर्देश और डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है और इस फिल्म में महेश बाबू के साथ साथ श्री लीला रम्य कृष्णन मीनाक्षी चौधरी जगपति बाबू प्रकाश राज और ब्राह्मण ने अहम रोल का भूमिका निभाया है।

गुंटूर कारम Rating

यह फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल टू मचा रही है लेकिन अगर हम यही रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म की रेटिंग कुछ खास नहीं है IMDb ने इस फिल्म को Guntur Kaaram scored 6.9 out of 10 on IMDb ने दिया है ऑडियंस इस फिल्म को किस तरह देख रहे हैं आप नीचे चार्ट में देख सकते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=SwzIU3pL4TM
Guntur Kaaram Hindi Trailer | Mahesh Babu, Sreeleela | Trivikram | Thama PAN INDIA MOVIES

Author

    by
  • Chaitanya Sharma

    Chaitanya एक Writer और Blogger हैं। जो tradewithuttam.in और thekhabarpoint.com के Editor-in -Chief है। साथ ही ये ब्लॉग यूटुब के लिए स्क्रिप्ट लिखते है इन्होने Blogging की शुरुआत 2023 से किया था और इन्हे SEO और Digital Marketing के साथ कीवर्ड रिसर्च करने में Expertise है।

3 thoughts on “Guntur kaaram box office collection Day 1,2,3,4 : महेश बाबू की तेलुगू फिल्म गुंटूर कारम ने किया बंपर ओपनिंग तोड़ा सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 का रिकॉर्ड और बनी वर्ष 2024 की सबसे बड़ी फिल्म ओपनर जाने टोटल कलेक्शन”

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं