Fighter movie Review 2024:रितिक रोशन के फाइटर मूवी को लेकर इतना विरोध क्यों गल्फ देशों में बैन हुई ऋतिक-दीपिका कि यह फिल्म

Fighter movie Review: 25 जनवरी को सिनेमा घर में रिलीज होने वाली फाइटर मूवी जिसमें रितिक दीपिका एक साथ पहली बार नजर आने वाले हैं इस मूवी को गर्ल्स देशों ने बैन लगा दिया है यह मूवी सिर्फ यूएई में रिलीज होगी फिल्म मेकर्स को काफी बड़ा झटका लगा है अब बड़ा सवाल यह है कि फिल्म गल्फ कंट्रीज में रिलीज करने से क्यों रोग लगाया गया है।

रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर रिलीज के बेहद करीब पहुंच गई है फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यूज भी मिल रहे हैं एडवांस बुकिंग के मामले में यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस दे रही है हाल ही में सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कुछ सीन पर कैंची चलाई है फिल्म के ट्रेलर को लोगों के द्वारा बहुत अच्छा रिव्यु मिल रहा था इसी बीच मार्क्स को एक बड़ा झटका भी लगा है यूएई को छोड़कर गलत देश में फाइटर को बन कर दिया है आईए जानते हैं ऐसा क्यों।

गल्फ कंट्रीज में दरअसल थे गल्फ ऑपरेशन काउंसिल में बहरीन कुवैत कतर सऊदी अरब ओमान और यूनाइटेड अरब एमिरेट्स जैसे देश शामिल है इन सारे देश ऑन में बॉलीवुड की फिल्म को काफी पसंद किया जाता है लेकिन रितिक और दीपिका के फाइटर मूवीस को रिलीज होने से पहले ही नुकसान उठाना पर रहा है पिंक विला के रिपोर्ट के मुताबिक गल्फ देश में या फिल्म रिलीज नहीं होगी यह खबर मार्क्स के लिए किसी शॉक से काम नहीं है हालांकि बैन की वजह सामने नहीं आई है हरीश ने ट्वीट किया है कि एक झटके में फाइटर की थियेटर रिलीज को मध्य पूर्व क्षेत्र में आधिकारिक तौर पर बना कर दिया गया है।

फिल्म में कैसी रहेगी रितिक और दीपिका की केमिस्ट्री

अगर फाइटर फिल्म में दीपिका और रितिक की केमिस्ट्री की बात की जाए तो इसमें दोनों ही स्टार्टस के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है जिसकी झलक आप टेलर में भी देख सकते हैं दीपिका बेहद ही बोल्ड नजर आ रही है और रितिक काफी फिट नजर आ रहे हैं।

Fighter movie Review
Fighter movie Poster Img Source IMDb

Fighter movie पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है

अगर फाइटर के ओपनिंग देखकर बिजनेस की बात करें तो यह फर्स्ट डे करीब 25 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है दरअसल धड़ल्ले से इसकी बुकिंग bookmyshow और कई सारे एडवांस बुकिंग एप पर स्टार्ट हो चुकी है ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि यह फिल्म 26 जनवरी का अच्छा खासा फायदा देखने को मिलेगा क्योंकि इसकी वजह लॉन्ग वीकेंड हो सकता है अब यह तो इस फिल्म के रिलीज के बाद काफी साफ हो जाएगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा रही है और कैसा परफॉर्मेंस करती है।

इसे भी पढ़े – Budget 2024:क्या कुछ खास होने वाला है 2024 के बजट में किसानों को इतना बड़ा झटका क्यों

Fighter Movie Star cast

फाइटर फिल्म के स्टार कास्ट की बात की जाए तो इसमें रितिक रोशन दीपिका पादुकोण के अलावा और भी कई सारे एक्टर दिख रहे हैं जैसे अनिल कपूर करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के मूवी का निर्देशन किया है सिद्धार्थ ने ऋतिक के साथ और भी कई सारे फिल्म किए हैं जैसे बैंग बैंग और वॉर जैसी फिल्म बना चुके हैं ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि इस बार इनकी जोड़ी फाइटर में बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाई कर पाएगी।

Fighter trailer review

फाइटर का ट्रेलर रिव्यू सामने आ गया है जिसमें बताया जा रहा है की फिल्म देशभक्ति के जोश से पूरा भरा है जो आपके अंदर देशभक्ति को जगा देगा ट्रेलर देखने से लग रहा है यह फिल्म काफी एक्शन से भरा है स्टॉक लड़ाकू विमान के साथ जबरदस्त एक्शन से करतब करते हुए रितिक रोशन दिख रहे हैं जिन्हें देखकर आपकी सांसे थम जाएगी इसकी स्टार कास्ट भी आपका दिल जीत लेगा वही फाइटर की कहानी भी शानदार नजर आ रही है इसके साथ-साथ रितिक और दीपिका की केमिस्ट्री भी कमल को देखने को मिलेगी कुल मिलाकर एक्शन और देशभक्ति के जज्बे से भरा यह फिल्म लोगों का दिल जीत लेगी।

Fighter Official Trailer | Hrithik Roshan, Deepika Padukone, Anil Kapoor, Siddharth Anand | 25th Jan

Fighter Movie Rating

फाइटर मूवी लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है लेकिन कुछ लोग रेटिंग देखकर सिनेमा हॉल में जाते हैं फिल्म को देखने लेकिन आपको हम बता दे कि अभी तक आईएमडीबी (IMDb) जो दर्शकों के मुताबिक एक रेटिंग देती है लेकिन आईएमडीबी ने अभी फाइटर मूवी को लेकर कोई भी रेटिंग नहीं दी है।

Author

    by
  • Chaitanya Sharma

    Chaitanya एक Writer और Blogger हैं। जो tradewithuttam.in और thekhabarpoint.com के Editor-in -Chief है। साथ ही ये ब्लॉग यूटुब के लिए स्क्रिप्ट लिखते है इन्होने Blogging की शुरुआत 2023 से किया था और इन्हे SEO और Digital Marketing के साथ कीवर्ड रिसर्च करने में Expertise है।

2 thoughts on “Fighter movie Review 2024:रितिक रोशन के फाइटर मूवी को लेकर इतना विरोध क्यों गल्फ देशों में बैन हुई ऋतिक-दीपिका कि यह फिल्म”

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं