Fighter Movie box office collection: रितिक और दीपिका की फिल्म फाइटर सिनेमा घर में रिलीज हो चुकी है हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन में धमाल नहीं मचा पाई।
सिद्धार्थ आनंद के द्वारा निर्देशित बड़े बजट का यह फिल्म फाइटर पहली बार रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर किया है या फिल्म गणतंत्र दिवस के पहले दिन यानी आज 25 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लेकिन फाइटर मूवी डे १ में ज्यादा कमाई नहीं कर पाई है रितिक और दीपिका सहित पूरी स्टार कास्ट की एक्टिंग भी जमकर तारीफ हो रही है इसी के साथ चलिए जानते हैं फाइटर मूवी ने डी वन में कितनी कमाई किया है।
Fighter Movie box office collection शुरुआती दौर में
देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर बताई जा रही है फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद ही फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वही आज यह फिल्म सिनेमाघर में पहुंच चुकी है दर्शकों का दिल जीत लिया है लेकिन फिल्म सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है इन्हीं सबके बीच खबर आ रही है फाइटर की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े की।
Fighter Movie box office collection day 1 Collection is Available Here
Sacnilk.com के मुताबिक फाइटर ने अपने पहले दिन यानी गुरुवार के लिए 8.6 रुपए के एडवांस बुकिंग की कमाई की है एडवांस बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि पहले दिन सबसे शानदार कलेक्शन गुजरात राजस्थान तमिलनाडु तेलंगाना अप जैसे जगह हो पर हुआ है हालांकि यह फिल्म पहला वीकेंड इस फिल्म के लिए शानदार साबित होने वाला है।
2024 की सबसे बड़ी ओपनर बनने से भी रह गई ‘फाइटर’
फाइटर कमाई के मामले में तो पठान और वार से पीछे रह गई है लेकिन यह फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म से भी दूर रह गई है ओपनर का रिकॉर्ड फिलहाल महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कर्म के नाम है Guntur kaaram ने 12 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी और यह फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 41 करोड़ का कलेक्शन किया था।
इसे भी पढ़े- फाइटर फिल्म में लोगो के क्या रहे review
फाइटर ओपनिंग डे पर किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगी
फाइटर मूवी की 8.6 रुपए की एडवांस बुकिंग को देखते हुए अनुमान यही है की ओपनिंग डे पर यह फिल्म 15 से 20 करोड रुपए का नेट कलेक्शन करने वाली है हालांकि अब सारा दावेदार स्पॉट बुकिंग पर है सिनेमाघर में रितिक और दीपिका की फांस की भीड़ बढ़ती जा रही है आंकड़े बता रहे हैं कि दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत भी 26 जनवरी के मौके पर रिलीज हुई थी इस फिल्म में पहले दिन 24 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया था अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फाइटर इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं।
Fighter Box Office Collection | Day Wise Total Collection |
---|---|
Fighter Movie Box Office Collection Day 1 | 36.6 Crore (INR) |
Fighter Movie Box Office Collection Day 2 | 64.5 Crore (INR) |
Fighter Movie Box Office Collection Day 3 | 56 Crore (INR) |
Fighter Movie Box Office Collection Day 4 | 15.95 Crore* (INR) |
Total Collection | 174.05 Crore (INR) approx |
देशभर में करीब 4200 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है
U/A सर्टिफिकेट के साथ सेंसर हुई यह फिल्म करीब 2 घंटे 43 मिनट की है या फिल्म देशभर के करीब 4200 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है फाइटर में पहली बार रितिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण नजर आ रहे हैं इस फिल्म में अनिल कपूर करण सिंह ग्रोवर अक्षय ओबेरॉय संजीदा शेख तलत अज़ीज़ संजीव जायसवाल ऋषभ सैनी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
इंडियन एयर फोर्स के बलिदान और देशभक्ति की कहानी
मार्फ्लेक्स पिक्चर्स के सहयोग से बायो काम 18 स्टूडियो की फाइटर भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म बताई जा रही है फाइटर इंडियन एयर फोर्स के बलिदान और देशभक्ति की कहानी है एक खास यूनिट और ड्रग्स से जुड़ी है श्रीनगर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को जवाब देने के लिए नियुक्त किए गए एयरफोर्स द्वारा बलिदान दिए गए देशभक्ति की कहानी या फिल्म लोगों को काफी दिलचस्प नजर आ रही है।
2 thoughts on “Fighter Movie box office collection: रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पाई फाइटर, ‘वार’ मूवी का भी नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड”