Dhruv Jurel: कौन है ध्रुव जुरेल? 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा?

Dhruv jurel : शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट माचो के लिए बीसीसीआई द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले दो माचो के लिए 16 सदस्य टीम का ऐलान किया था और विकेट कीपर और बैट्समैन ईशान किशन का नाम नहीं था उनकी जगह एक युवा ध्रुव जुरेल को पहली बार भारत के टेस्ट टीम में शामिल किया गया है टीम में दो विकेटकीपर और बैट्समैन है के एल राहुल सहित बीसीसीआई ने 16 खिलाड़ियों में तीन विकेटकीपर को चुना है।

भारत के लिए पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिलने पर क्रिकेट प्रेमियों को चौंका पड़ा ध्रुव जुरेल 2020 में अंडर-19 विश्व कप में भारत का वाइस कैप्टन रह चुके हैं।

भारतीय टेस्ट टीम में ध्रुव के अलावा केएल भारत और केएल राहुल भी विकेटकीपर के तौर पर है 25 जनवरी को पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में हुआ और दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में होगा अब एक और सवाल उठ चुका है कि आखिर ध्रुव है कौन उन्हें भारत टेस्ट टीम के टेस्ट स्क्वाड में शामिल कैसे किया गया।

Who is dhruv jurel

22 वर्षीय ध्रुव जुरेल का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुआ था 21 जनवरी 2001 को और 2019 में रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले और उनमें उन्होंने प्रथम श्रेणी में प्रधापन किया था ध्रुव जुरेल से अभी तक प्रथम श्रेणी में 15 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने अभी तक 249 रन सबसे श्रेष्ठ स्कोर रहा है और उसमें एक शतक की है और पांच अर्थशतक सहित 790 रन बना चुके हैं 10 लिस्ट ए और 10 T20 मैच खेल चुके हैं

Dhruv Jurel
Dhruv Chand Jurel File Photo, image Source – Indian Premier Leak

ध्रुव ने 14 जुलाई 2023 को एसीसी इमेजिंग टीम एशिया कप मैं अरब अमीरात एक-एक खिलाफ इंडिया के तरफ से अपनी लिस्ट में एक करियर की शुरूआत किया था अब तक 10 लिस्ट में एक मैच में उन्होंने 189 रन बनाए हैं उनका एवरेज स्कोर 47.25 का है और स्ट्राइक रेट 92.19 का है और उनके नाम 2 अर्थशतक है 18 विकेट के लेने की श्रेणी में उनका भी नाम है वही T20 की बात करें तो T20 में ध्रुव ने 23 माचो में 137.1 07 कैसे स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए हैं वहीं 10 कैच और एक स्टंप आउट भी उनके नाम है कुल मिलाकर उनका मौका पड़ने पर तेज बल्लेबाजी भी करना पड़ा है

dhruv jurel Biography

FULL NAMEDhruv Chand Jurel
Dhruv Jurel(popular)
PLACE OF BIRTHAgra, Uttar Pradesh
BORN21 January 2001
HEIGHT5 ft 8 in
(175 cm)
EYE COLOURDark Brown
BATTING STYLERight-hand bat
BOWLING STYLERight-Arm Medium
ROLEWicketkeeper-Batsman
FATHERNem Singh Jurel
HOBBIESPracticing cricket, watching movies, and shopping.
SCHOOLDhruv Public school
DHRUV JUREL’S INSTAGRAM@dhruvjurel
DHRUV JUREL’S FACEBOOK@dhruvjurel21
DHRUV JUREL’S TWITTER@dhruvjurel21

आगामी आईपीएल 2024 में ध्रुव 20 लाख रुपए में बिके है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15 में सीजन में पहले मैं का नीलामी में राजस्थान रॉयल के द्वारा ध्रुव को अपनी टीम में शामिल किया गया था तब उनको राजस्थान रॉयल ने 20 लख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया आईपीएल 2023 सीजन में ध्रुव के रन आंकड़ों भले ही काम है पर उन्होंने कुछ ऐसी परियां खेली है जो नोटिस की गई है इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उन्होंने अपना डेब्यू किया 5 अप्रैल 2023 को गुवाहाटी में पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 गेंद पर 322 रन की तवा तौर पर राजस्थान रॉयल के तरफ से खेली थी जिससे उनका खूब चर्चा हुआ।

Dhruv Chand Jurel File Photo, image Source - Indian Premier Leak
Dhruv Chand Jurel File Photo, image Source – Indian Premier Leak

रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने चार गेंद पर 10 रन की पारी खेल उन्होंने आईपीएल 2023 में खेला था उनकी काफी प्रशंसा भी हुई क्योंकि अभी तक आखिरी ओवर में जाकर मैच फस गया था आईपीएल 2023 में जुरेल ने 13 मैचो में 152 रन 21.71 के एवरेज और 172.73 के विस्फोट स्ट्राइक से रन रेट बनाए थे ध्रुव ने आईपीएल में डेथ ओवरों में 17 से 20 में स्ट्राइक रेट बहुत दिख रहा है हैरान कर देने वाली बात यह है कि जिन संजू सैमसंग के कप्तानी में जुरेल खेलते थे उसमें टेस्ट रिव्यू करने का मौका नहीं मिला था जो रेल विराट कोहली की फिटनेस की प्रशंसा करते हैं।

इसे भी पढ़े – Alyx Star: अब यही बनाएंगी अश्लील फिल्मे ? कमा चुकी है करोड़ो रुपये ?

कारगिल के युद्ध मैं ध्रुव के पिता हिस्सा ले चुके हैं

ध्रुव के पिता का नाम सिंह जुरेल कारगिल युद्ध में दम कम दिखाया था ध्रुव के पिता सेवा में अपने नाम की तरह सिंह की तरह जाना चाहते थे आर्मी स्कूल में पढे ध्रुव ने स्विमिंग सीखी थी इसके बाद गली क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उनको क्रिकेट से बेहद लगाव हो गया एक इंटरव्यू में ध्रुव ने बताया है कि वह पढ़ाई में मेधावी छात्र नहीं थे उन्हें क्रिकेट खेलने बहुत पसंद है।
ध्रुव ने कहा है कि एक दिन उनके पिता अखबार पढ़ रहे थे और उनको अचानक एक क्रिकेटर का नाम पता चला जो उनके नाम जैसा था उसने खूब रन बनाए थे उसे दिन ध्रुव डर गए और उनका पिता को यह नहीं पता था कि ध्रुव वे क्रिकेटर है।

Dhruv Jurel biography video

Dhruv Jurel Exclusive Interview : RR के इस खिलाड़ी ने Dhoni के इस राज को रखा अपने पास, देखें वीडियो
इसे भी पढ़े – Ram mandir pran pratishtha 2024 :राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले अतिथि राम मंदिर की पवित्र मिट्टी को लेकर लौटेंगे और प्रधानमंत्री मोदी को मिल सकता है यह खास गिफ्ट

Author

    by
  • Chaitanya Sharma

    Chaitanya एक Writer और Blogger हैं। जो tradewithuttam.in और thekhabarpoint.com के Editor-in -Chief है। साथ ही ये ब्लॉग यूटुब के लिए स्क्रिप्ट लिखते है इन्होने Blogging की शुरुआत 2023 से किया था और इन्हे SEO और Digital Marketing के साथ कीवर्ड रिसर्च करने में Expertise है।

4 thoughts on “Dhruv Jurel: कौन है ध्रुव जुरेल? 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा?”

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं