Deep Fake: डीप फेक क्या होता है इसे कैसे बनाते है ये हमारे लिए कितना खतरनाक है in Hindi

Deep Fake: भारत में टेक्नोलॉजी काफी तेज़ी से बढ़ रही है कुछ टेक्नोलॉजी तो हमारे लिए फायदेमंद होता है तो कही बहुत नुक्सान करता है हम सबने अभी तक डीप फेक से बनायीं वीडियो देखा लेकिन इसके बारे में जानने की कोशिश नहीं की ये हमारे लिए काफी खतरनाक भी हो सकता है और कही हमारे लिए फायदेमंद भी हो सकता है डीप फेक से बनायीं वीडियो आज कल हिंदी सिनेमा के अभिनेत्रियां की ज्यादा वीडियो वायरल की जा रही है पहले रक्ष्मीका मंदना का वीडियो बनाया गया फिर काजोल का ऐसे ही इस डीप फेक का सिखर बहुत से इंडियां लोग हो रहे है। ये खतरनाख तब हो जाता है जब किसी लोकल या गांव की लड़की का वीडियो बन जाये और वायरल हो जाये। आगे हम इसी विषय में बात करेंगे की डीप फेक वीडियो क्यों खतरनाख है और इसे कैसे बचे।

डीप फेक वीडियो क्या होता है ?

Deep Fake Photo From internet
__________________________Deep Fake Photo From internet

हमारे देश के या विदेश के जितने भी लोग इंटरनेट पर है जैसे हमारे देश के या कही बहार के अभिनेत्रियां या सिंगर इस सभी डीप फेक वीडियो का सिखर हो रही। डीप फेक वीडियो Ai या मशीन लर्निंग से बनाया एक वीडियो होता है जिसमे लोगो का ओरिजिनल वीडियो का फेक वीडियो बनाया जाता है मशीन लर्निग के माध्यम से किसी लड़की या आदमी के ओरिजिनल चहरे पर किसी दूसरे का फेक चेहरा लगाया जाता है।

डीप फेक वीडियो क्यों बनाये जाते है?

अक्शर देखा जाता है डीप फेक वीडियो कई हद तक देश किस सेलेब्रटी या मशहूर लोगो के बनाये जाते है ये वीडियो उस सेलेब्रिटी का मज़ाक बनाने या बदला लेने के लिए किया जाता है आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट के फर्म डीप ट्रैक के 2019 (सितम्बर) के रिसर्च में 15000+ वीडियो ऑनलाइन मौजूद पाया गया था इसमें सबसे आश्चर्य कर देने वाली बात तो ये थी की उस 15000 वीडियो में 96 % वीडियो अश्लील वीडियो थी जिसमे 99% वीडियो मशहूर फ़िल्मी अभिनेत्री की थी। हलाकि हमारे देश में अभी तक डीप फेक वीडियो को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उढ़ाये गए है।

इसे कैसे बनाये जाते है ?

इंटरनेट पे बहुत सारी वेबसाइट है जो डीप फेक वीडियो बनाने का बढ़ावा देती है जिसमे कुछ के नाम डीप फेक वेब, हूडेरन ,जैसे तमाम वेबसाइट आपको मिल जाएगी हलाकि कुछ वेबसाइट ऐसे वीडियो बनाने के लिए पैसे भी लेती है डीप फेक वीडियो को और भी तरीको से बनाया जा सकता है आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पे बेस्ड अल्गोरिद्म जिसे डिकोड के नाम से जाना जाता है इस डिकोड की मदद से दो व्यक्तियों के चहरे की अदला बदली की जा सकती है।

Face Deduction
_________________________________Face Deduction

ऐसे वीडियो को कैसे पहचनेँगे ?

फेक वीडियो पहचाने के बहुत से तरीके है अमेरिकी रिसर्च में पाया गया की मशीन लर्निगं से बनायीं गयी वीडियो जिसे डीप फेक के नाम से जानते है उसमे देखा गया है की उस वीडियो में सामान्य रूप से चहरे में पलकें नहीं झुकाई जाती इसे पहचानने की और भी तरीके है जब डीप फेक से बनायीं गयी वीडियो में सब्जेक्ट की फेस चेहरे की क्वालिटी बेहद ख़राब होती है फेसबुक कंपनी के अपने रिसर्च में पाया की फसेबूक पर भी डीप फेक वीडियो धड़ल्ले से चल रहे थे फेसबुक ने 1 लाख से भी ज्यादा वीडियो अपने मेटा प्लेटफार्म पर पायी।

इससे कैसे बचे ?

इसे भी पढ़े – Top 5 Best Phone Under 15000 इस फ़ोन में सब कुछ मिलेगा।

टेक्नोलॉजी जैसे जैसी बढ़ रही है वैसे ही कुछ सही भी हो रहा तो कुछ गलत भी हो रहा। अगर आपकी डीप फेक वीडियो बंद जाये तो तल्काल रूप से साइबर क्राइम को सूचित करे , लेकिन अगर आप ऐसे काम नहीं करना चाहते जिससे जायदा लोगो को पाया चले इंटरनेट पर अर्टिफिकैल इंटेलिजेंस बेस्ड वेबसाइट भी है जिसकी मदद से हम अपने किसी भी वीडियो को पुरे इंटरनेट से हटवा सकते है हलाकि अभी तक इसकी कोई ऑफिसियली नहीं बताया गया है की ये वेबसाइट पुरे इंटरनेट से वीडियो वीडियो कर देगी।

डीप फेक वीडियो को कैसे हटाए ?

Ai Video Deep Fake
Ai Video Deep Fake

ऐस वीडियो को हटाने के लिए हमारी सरकार ने कुछ ठोस कदम उढ़ाये है अगर ऐसी कोई वीडियो इंटरनेट या किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होती तो उसे तत्काल रूप से अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराये और अपने उस वीडियो का वेवरा दे भारत के सरकार का कहना है किस आपके आपके शिकायत दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर आपकी उस वीडियो को इंटरनेट से हटा दिया जायेगा।

लेकिन अगर आप पुलिस स्टेशन में शिकायत नहीं करना चाहते तो इंटरनेट पर ऐसे वेबसाइट है जिसकी मदद से आप उस वीडियो को डाटा सकते हो। हलाकि इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट वीडियो हटाने के पैसे लेती है लेकिन आपको मै बिना पैसे के वीडियो हटाने वाली वेबसाइट के बारे में बताऊंगा।

नोट – इस वेबसिए पर अपने डिटेल्स देने से पहले इस वेबसाइट के Policy और term and Condition को अच्छे से पढ़ ले।

  1. सबसे पहले आपको गूगल पर StopNCII.org पर जाना होगा। आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस खुल कर आएगा
  1. अब आपको ऊपर Create Your Case का ऑप्शन दिखेगा आपको create Your Case पर क्लिक करना होगा। आपके क्लिक करते ही आपसे जानकारी पूछेगा।
Create Your Case
StopNCII.org how to Create Your Case
  1. अब आपको यहाँ पूरी जानकारी भरने के बाद आपसे आपके उस वीडियो या फोटो की मांग करेगा जिस वीडियो को आप हटवाना चाहती है। ध्यान रहे आप यहाँ बस 20 फोटो या वीडियो ही अपलोड कर सकते है। अब यहाँ next पर क्लिक करना है।
Case
  1. यहाँ आपको 6 से 10 अंक का पिन डालना होगा ध्यान रहे आप इसी पिन नंबर के जरिये अपने अपने केस का स्टेटस देख सकेंगे। उसके बाद आप next बटन पर क्लिक करेंगे। आपके स्क्रीन पर आपके भरे गए फॉर्म की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी।
Your Case no Screenshoot
  1. आप आपको ऐसे ही केस नंबर मिल जायेगा जीससे आप अपने केस का स्टेटस देख सकते है।

निष्कर्ष

इस पुरे ब्लॉग पोस्ट में मैंने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंट या मशीन लर्निंग से बनायीं गयी वीडियो जिसे डीप फेक के नाम से जाना जाता है उसके बारे में पूरी बाटे बताई है जैसे इससे कैसे बचे, इसे क्यों बनाया गया है, अगर आप भी Machine Learning से रेलेटेड कोई जानकारी चाहिए तो आप इस ब्लॉग को पढ़ कर जान सकते है।

नोट-इस पुरे आर्टिकल को लिखने में हमने Times of India, theguardian.com, stopncii.org Meta और इंटरनेट का सहारा लेकर इस ब्लॉग को लिखा है।

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं