Bihar Board class 10 Result 2024: बिहार बोर्ड क्लास 10th का रिजल्ट हुआ जारी यहाँ से देखे

Bihar Board class 10 Result: आज क्लास 10th के परीक्षार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से क्लास 10th का रिजल्ट आज 1:30 पर जारी कर दिया जाएगा आपको बता दें कि 24 मार्च को क्लास 12th का रिजल्ट जारी किया गया था जिसमें 1291684 छात्रों में से 1126439 छात्र ही पास हो पाए हैं अब देखना है कि क्लास 10th का क्या आंकड़ा आता है।

Bihar Board class 10 Result कहा से देखे

आज 1:30 पर बिहार बोर्ड की तरफ से दसवीं क्लास के छात्रों के लिए ऑनलाइन रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा जिसे आप बिहार की ऑफिशल साइट results.biharboardonline.com या bsebmatric.org par देख सकते है। नीचे हमने इसका लिंक दे रखा है आप वहां से डायरेक्ट class 10 Result को डाउनलोड कर सकते हैं।

10th Class Total Student 2024

आपको बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड में 10th क्लास वालों की संख्या में वृद्धि आई है 2023 में कुल छात्र 16,10,6,57 थे वही 2024 में 16,64,252 छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं। जिसमें 8,72,194 लड़कियां हैं और 8,22,587 लड़के हैं। अब इसमें देखना यह है 2024 में कितने बच्चे पास होते हैं और कितने बच्चे फेल होते है आपको बता दे की बिहार बोर्ड class 10 में कुल 13,79,542 छात्र पास हुए है 2,84,710 छात्र फ़ैल हुए है। बिहार में class 10th में कुल 82.91% छात्र पास हुए है।

How To check BSEB Bihar Board class 10 RESULT

बिहार बोर्ड क्लास 10th का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे हमने कुछ स्टेप दिए हैं जिनको फॉलो करके आप बिहार बोर्ड के रिजल्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड की ऑफिशल साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा
Bihar Board class 10 Result
  • इसके बाद आपके स्टूडेंट सपोर्ट में जाकर सेकेंडरी एग्जामिनेशन पर क्लिक करना होगा।
Bihar Board class 10 Result
  • यहां पर रिजल्ट चेक करने के लिए आपको एक ऑप्शन मिलेगा रिजल्ट का यहां आप क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना रोल नंबर और रोल कोड भरकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

अगर आपको इस वेबसाइट से क्लास 10th का रिजल्ट चेक करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप इसकी दूसरी ऑफिशल वेबसाइट http://bsebmatric.org/ पर जाकर डायरेक्ट अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर क्लास 10th रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं।

2023 में कैसा था 10th का result

2023 में बिहार बोर्ड की तरफ से 31 मार्च को ही रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया था जिसमें 16,10,657 छात्र शामिल हुए थे जिसमें 13,05,203 परीक्षा को पास कर पाए थे।

Class 10th Topper Students 2024

बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद लोग सबसे पहले अपना रिजल्ट देखते हैं इसके बाद लोगों में यह जानने की इच्छा बढ़ जाती है कि आखिर सबसे ज्यादा अंक किसने लाया कौन है क्लास 10th का टॉपर आपको बता दे की बिहार बोर्ड क्लास 10th में 2023 में टॉप करने वाले मोहम्मद रोमन अशरफ थे जो इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा में पढ़ते थे। लेकिन अगर 2024 के क्लास 10th के टॉपर की बात करें तो अभी इसका रिजल्ट आना बाकी है आगे अब देखना होगा कि 2024 में क्लास 10th में कौन सा छात्र बिहार में सबसे ज्यादा अंक लाता है।

class 12th result check

Bihar Board Topper Award and Prizes

बिहार सरकार की तरफ से बिहार बोर्ड में टॉप करने वालों को कुछ प्रोत्साहन भी दिया जाता है ताकि वह छात्र का मनोबल बड़े और वह पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहे जिसके लिए सरकार 1st वाले छात्र को ₹10,0000 कैश लैपटॉप और कुछ किताबें देती है और 2nd आने वाले छात्रों को 75,000 एक लैपटॉप और कुछ किताबें देती है। अब देखना होगा कि यह 2024 में सरकार की तरफ से छात्रों को क्या अवार्ड और प्राइस मिलता है।

BSEB class 10th result 2024 Check online Click Here
BSEB class 10th result 2024 Download link Server 2Download Now

note: हमारे रिसर्च के मुताबिक अभी बिहार बोर्ड क्लास 10th का जहां रिजल्ट चेक कर सकते हैं इसका सर्वर अभी नहीं चल रहा है सरवर लगभग 30m से 1h के बीच में खुल जाएगा आप उसके बाद चेक कर सकते हैं .Bihar Board class 10 Result 2024

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

1 thought on “Bihar Board class 10 Result 2024: बिहार बोर्ड क्लास 10th का रिजल्ट हुआ जारी यहाँ से देखे”

  1. of course like your website but you have to check the spelling on several of your posts A number of them are rife with spelling issues and I in finding it very troublesome to inform the reality on the other hand I will certainly come back again

    Reply

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं