Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट की लिस्ट आयी सामने Faisal Shaikh, Saurav Joshi जैसे कंटेस्टेंट होंगे शामिल

Bigg Boss 18: बिग बॉस की पापुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती चली जा रही है और इसका में रीजन यह है कि बिग बॉस में सोशल मीडिया के बड़े-बड़े इनफ्लुएंसर भी इसमें शामिल हो रहे हैं बिग बॉस 17 के Winner मुनव्वर फारुकी भी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं जो बिग बॉस 17 के विनर हैं आपको बता दें कि बिग बॉस 18 में नए कंटेस्टेंट की लिस्ट आ गई है आप नीचे उनकी लिस्ट देख सकते हैं और उनके बारे में जान सकते हैं।

Bigg Boss 18 Contestant

बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद लोगों को बिग बॉस 18 को लेकर मन में चिंता बनी हुई है कि बिग बॉस सीजन 18 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट इसमें शामिल होंगे तो आपको बता दे कि बिग बॉस 18 में पूजा शर्मा रेखा, फैजल शेख, निशा पांडे, हर्ष बेनीवाल, मलाइका सिंह, सौरभ जोशी जैसे और भी कंटेंट क्रिएटर बिग बॉस 18 में शामिल हो सकते हैं अगर आप उनके बारे में नहीं जानते तो हम एक-एक करके इन सभी के बारे में आपको बताएंगे।

Bigg Boss 18: Pooja Sharma Rekha

Bigg_Boss_Contestant_rekha_sharma-
Bigg Boss 18: Pooja Sharma Rekha

पूजा शर्मा रेखा एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है इनके इंस्टाग्राम पर 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर हैं और यह एक ट्रांसजेंडर कैटिगरी से आती हैं पूजा शर्मा की कहानी सुनकर लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं पूजा शर्मा का जन्म कोलकाता में एक गरीब परिवार में हुआ पूजा गरीब होने की वजह से वह कभी स्कूल नहीं जा पाए पूजा और उनके परिवार किसी तरह से गुजारा करते थे जब लोगों को पता चला की पूजा एक ट्रांसजेंडर है तो लोग उनका काफी मजाक उड़ाते थे पूजा को डांस, एक्टिंग करना बेहद पसंद था इसके बाद वह अपने सपनों को साकार करने के लिए मुंबई चले आए पूजा शर्मा को खाने के पैसे नहीं होते थे तो वह भीख मांग कर शादियों में नाच कर जो पैसे मिलते थे उससे वह अपना गुजारा करती थी उनका किस्मत तब बदला जब वह एक मुंबई के लोकल ट्रेन में भीख मांगते समय लोगों के सामने डांस कर रहे थे उनका डांस देखकर लोग बहुत ही प्रभावित हुए इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ इसके बाद पूजा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया और उसे पर अपने डांस का वीडियो डाला करती थी।

कुछ समय बीतने के बाद पूजा शर्मा के पास ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का फोन आता है और वह उन्हें रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के लिए बुलाई थी। इसके बाद पूजा शर्मा की किस्मत बदली और वह एक अच्छी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप में जाने जाने लगी।

Bigg Boss 18: Faisal Shaikh (Mr. Faisu)

Bigg Boss 18: Faisal Shaikh (Mr. Faisu)

फैसल शेख को कौन नहीं जानता एक जमाने में फजल से टिकटोक की स्टार हुआ करते थे लेकिन Tik Tok बैन होने के बाद वह अब इंस्टाग्राम पर आ गए हैं उनके इंस्टाग्राम पर 32 Million से भी ज्यादा फॉलोअर हैं।

फैसल शेख का पूरा नाम शेख मोहम्मद मुदस्सिर फैज़ल है इनका जन्म मुंबई में धारावी में 5 अक्टूबर 1994 को हुआ फैसल शेख की स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई मुंबई से ही पूरा किए हैं वह कॉलेज के टाइम में एक बाइकर की Team 07 के ग्रुप का हिस्सा थे जिसमें वह बाइकों से स्टैंड किया करते थे फैसल शेख हसनैन खान अदनान शेख फैज बलूच साधन फारुकी के साथ मिलकर Tik Tok वीडियो बनाया करते थे। फैसल शेख ने 2018 में एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड की जो काफी वायरल हुआ जिसके बाद फैसल शेख रातो रात सोशल मीडिया स्टार बन गए। पैदल सीखने बहुत सारे म्यूजिक वीडियो में किए हुए हैं जैसे Viah Nai Karauna Bewafai Fruity Lagdi Hai जैसे बहुत से हिट म्यूजिक वीडियो दिए हैं।

Bigg Boss 18: Nisha Pandey

Bigg Boss 18: Nisha Pandey

निशा पांडे भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस, सिंगर एक और परफॉर्मर है, निशा पांडे एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर हैं।

निशा पांडे का जन्म 8 अक्टूबर 1992 वाराणसी उत्तर प्रदेश में हुआ निशाने अभी तक शादी नहीं की है star अनफोल्डेड के अनुसार निशा पांडे का एक बॉयफ्रेंड भी था जिसका नाम दिव्यांश तिवारी था इनका एक बच्चा भी हुआ जिसका नाम दिव्यांशी तिवारी था निशा पांडे की मम्मी बिरहा सिंगर थी जो स्टेज शो करती थी।

Suhani Shah age 2024, Boyfriend, Family, Net worth,Husband Name, and More.

निशा पांडे ने अपनी सिंगिंग की शुरुआत अपने गांव में हो रहे इवेंट में जाकर गाना गाती थी इसके बाद उन्हें एल्बम में गाना गाने का मौका मिला जैसे “डीजे बजाकर नाच नया साल में” “जवानी भइल चापाकल”

जनवरी 2021 में निशा पांडे की एक लड़की हुई राजन इस बच्चे को स्वीकारने से मना कर रहे थे वह कह रहे थे कि यह मेरा बच्चा नहीं है निशा ने DNA Test करवाया इसके बाद वह बच्चा निशा पांडे के बॉयफ्रेंड दिव्यांश तिवारी के डीएनए से मैच हुआ।

निशा पांडे एक कॉन्ट्रोवर्सी में भी फसी थी जिसमें उनको ऊपर आरोप लगाया गया था कि वह लड़कियों की गंदे फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया करते थे।

Bigg Boss 18: Harsh Beniwal

Bigg Boss 18: Harsh Beniwal

हर्ष बेनीवाल को कॉल नहीं जानता है या एक यूट्यूब है और यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं इनके यूट्यूब चैनल पर 15.8M से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 6.7M से ज्यादा फॉलोअर हैं।

हर्ष बेनीवाल का जन्म 13 फरवरी 1996 दिल्ली में हुआ उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली से की इसके बाद 2015 में या यूट्यूब पर आ गए हर्ष की शादी अभी तक नहीं हुई है एक्सपोर्ट का मानना है कि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम मेघना गुप्ता है हर्ष बेनीवाल 2013 से ही इंस्टाग्राम पर एक्टिव थे जब उनके इंस्टाग्राम पर 1 Milliona फॉलोअर हो गए तो वह यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिए हैं जिसके बाद उन्हें उनके यूट्यूब वीडियो को काफी पसंद किया गया और वह आज एक अच्छे यूट्यूब में से एक हैं।

Bigg Boss 18: Mallika Singh

Bigg Boss 18: Mallika Singh

मल्लिका सिंह का जन्म 15 सितंबर 2000 जम्मू में हुआ मल्लिका सिंह 2016 में Zee TV Janbaaz Sindbad में आमीन का रोल निभा रही थी लेकिन यहां से वह फैन फॉलोइंग नहीं बना पाए इसके बाद वह 2018 से 2023 तक स्टार भारत में राधा कृष्ण सीरीज में राधा का रोल निभा रही थी इसके बाद इन्हें 2024 में एक फिल्म करने का मौका मिला जिसका नाम Ondu Sarala Prema Katha कथा था यह एक कन्नड़ भाषा में फिल्म को बनाया गया था उन्होंने बहुत से टेलीविजन पर काम किया है
इनके इंस्टाग्राम पर 2.3M फॉलोअर हैं।

Bigg Boss 18: Sourav Joshi

Bigg Boss 18: Sourav Joshi

सौरभ जोशी यूट्यूब पर ब्लॉगिंग करते हैं और इन्हें ब्लॉगिंग की दुनिया का बादशाह कहा जाता है भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा Best Creator Award 2024 से सम्मानित किया गया है। सौरभ जोशी के यूट्यूब पर 25.4M से भी ज्यादा सब्सक्राइबर और Instagram पर 5.8m फॉलोअर है। इस बार Bigg Boss 18 में सौरभ जोशी की एंट्री हो सकती है।

सौरभ जोशी का जन्म 8 सितंबर 2000 हल्द्वानी, उत्तराखंड में हुआ सौरभ जोशी यूट्यूब पर Vloging video यूट्यूब पर अपलोड करते हैं सौरभ जोशी के पिता का नाम हरीश जोशी जो पैसे से कारपेंटर थे और माता का नाम हेमा जोशी जो एक हाउसवाइफ थी सौरभ जोशी का एक भाई भी है जिसका नाम साहिल जोशी है।

सौरभ जोशी का पहला यूट्यूब चैनल Sourav Joshi Art के नाम से था जिसमें वह Sketch बनाते थे और यूट्यूब पर अपलोड करते थे और उन्हें 2018 में यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन भी मिला है। इसके बाद 2019 में इन्होंने अपने एक और यूट्यूब चैनल खोल जिसका नाम सौरभ जोशी ब्लॉग रखा इसके बाद वह अपने डेली कामों को अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाते रहते हैं।

Bigg Boss 18 Start Date

बिग बॉस का एक सीजन लगभग 3 से 4 महीने तक चलता है पिछला सीजन यानी बिग बॉस 17 सीजन में मनोहर फारूकी विनर थे बिग बॉस 17 सीजन 28 जनवरी 2024 को खत्म हुआ जिसके बाद बिग बॉस के फैंस में उत्सुकता है कि बिग बॉस सीजन 18 कब रिलीज किया जाएगा तो आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 18 अभी तक ऑफीशियली अनाउंस नहीं किया गया है लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 18th सीजन को अप्रैल से मई में शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक बिग बॉस की तरफ से कोई भी ऑफिशियल डेट रिलीज नहीं की गई है।

Conclusion

Yahoo.com के मुताबिक Bigg Boss 18 में यह सभी कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर सकते हैं लेकिन अभी तक बिग बॉस की तरफ से कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद है और लोगों के द्वारा और इन सभी इनफ्लुएंसर के इंटरव्यू के द्वारा उम्मीद लगाए जा रहा है कि यह सभी इनफॉरमेशन Bigg Boss 18 में As a Contestant के रूप में पार्टिसिपेट कर सकते हैं इस लिस्ट में कैरी मिनाती, करण पटेल, सुरभि ज्योति, जैसे और भी इनफ्लुएंसर पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

2 thoughts on “Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट की लिस्ट आयी सामने Faisal Shaikh, Saurav Joshi जैसे कंटेस्टेंट होंगे शामिल”

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं