Best car under 10 lakh 2024 Petrol, Diesel, CNG and Price, Colour, Specification

Best car under 10 lakh: अगर आप भी 10 लाख के अंदर गाड़ी लेने का प्लान कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं हम यहां 10 लाख के अंदर पांच गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिसमें गाड़ी की प्राइस उसका कलर और गाड़ी में क्या खासियत है आपको लेना चाहिए या नहीं यह सारी बातें हम सरल तरीके से बताएंगे लेकिन यहां पर आपको एक बात को ध्यान में रखना चाहिए कि हम यहां जिस गाड़ी के बारे में बताएंगे वह उसकी एक्स शोरूम के प्राइस होगा गाड़ी के दाम अलग-अलग राज्य शहर में अलग-अलग प्राइस हो सकते हैं।

Best Car under 10 lakh List

Sr. no.Name of some of the best cars under 10 lakh (India)Price range (ex-showroom)
1.Tata Punch₹6 – 10.10 Lakh
2.Maruti Suzuki Swift₹5.99 – 9.3 Lakh
3.Tata Altroz₹6.60 – 10.74 Lakh
4.Hyundai Grand i10 Nios₹5.84 – 8.51 Lakh
5.Hyundai Venue₹7.89 – 13.48 Lakh
6.Tata Nexon₹8.10 – 15.50 Lakh

यहां हम भारत में चलने वाली बेहतरीन गाड़ियां जो भारत के ड्राइवर के लिए काफी अच्छी मानी जाती है और जो 10 लाख के कम कीमत वाली गाड़ियां हैं उसके बारे में हम बताएंगे।

1. Tata Punch (Price: Rs.6 Lakh Onwards)

टाटा पंच को ₹6 लाख की शुरुआती कीमत वाली भारत में सबसे सुरक्षित कार के रूप में जाना जाता है इस कार को 5 Star Rating मिली हुई है Tata Punch कार देखने में काफी हद तक SUV से मिलती-जुलती देखने को मिलता है और यही अगर इसकी डिजाइन की बात करें तो इसे बाकि कारो से अलग करती है टाटा पांच के ऑन रेडिंग प्राइस की बात करें तो यह लगभग 10 लाख के अंदर में मिल जाती है इसके अलावा इसमें बैठने में काफी आरामदायक महसूस होता है।

Tata Punch Best car under 10 lakh 2024

अगर हम इसकी इंटीरियर की बात करें तो यह इस बजट में काफी आकर्षक दिखाई देता है टाटा पंच दाम में और सुरक्षा में खरीदारों के लिए काफी आकर्षक विकल्प हो सकता है।

Key Specifications:

  • Engine displacement: 1199 cc
  • Mileage: 18.8 to 26.99 kmpl 
  • Fuel type: Petrol/CNG 
  • Body type: SUV
  • Transmission: Manual/Automatic 
  • Max power: CNG mode 73.5 PS and petrol mode 87.8 PS at 6000 rpm
  • Max torque: CNG mode 103 Nm and petrol mode 115 Nm at 3250 rpm
  • Ground clearance: 187 mm
  • Boot space: 366 litres for petrol, 210 litres for CNG
  • Seating capacity: 5 
  • Additional features: A rear-view camera, rear parking sensors, dual front airbags, ABS with EBD, rear defoggers, and ISOFIX anchors
  • Ex-showroom pricing: ₹6 – 10.10 lakh*

2. Maruti Swift (Price Rs.5.99 Lakh Onwards)

मारुति स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाले कारों में से एक मानी जाती है इस कर को आपको हर जगह हर रोड पर देखने को मिल जाएगा क्योंकि मारुति ने इस कर की छाप हर जगह छोड़ रखी है मारुति स्विफ्ट का प्रदर्शन आकर्षक स्टाइल और या भारतीय ड्राइवर के बीच एक लोकप्रिय पसंद है।

Maruti Swift Best car under 10 lakh 2024

अगर हम इसकी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुएल टोन स्पोर्टी लुक है जो एक बेहतरीन क्रोम एक्सेंट मेष ग्रिल एलइडी (LED) प्रोजेक्टर हेडलैंप और तू टोन एलॉय व्हील देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़े – Kawasaki Ninja 500 sports bike launched in India at ₹5.24 lakh Price, Engine, Design, Features

मारुति स्विफ्ट को कई रंगों में देखने को मिलता है और साथ ही इसके चार वेरिएंट भी पेश किए गए हैं जैसे सॉलिड फायर रेड, पर्ल मिडनाइट, ब्लैक रूफ और पर्ल मेटैलिक ल्यूसेंट ऑरेंज इत्यादि जिसको हम LXi, VXi, ZXi, and ZXi+ के नाम से जानते हैं।

Key Specifications:

  • Engine displacement: 1197 cc
  • Mileage: 22.56 kmpl 
  • Fuel type: Petrol/CNG
  • Body type: Hatchback 
  • Transmission: Manual/Automatic 
  • Max power: 88.50 bhp at 6000 rpm
  • Max torque: 113 Nm at 4400 rpm
  • Ground clearance: 163 mm
  • Boot space: 268 litres
  • Seating capacity: 5 
  • Additional features: 7-inch touchscreen infotainment system, cruise control, dual front airbags, ABS with EBD, electronic stability control (ESC) with hill-hold control and rear parking sensors
  • Ex-showroom price: ₹5.99 – 9.03 lakh*

3. Tata Altroz (Price: Rs.6.60 Lakh Onwards)

टाटा अल्ट्रोज को भारत में सबसे पहली बार 2019 में पेश किया गया था और इसके तुरंत बाद टाटा अल्ट्रोज ने एक अच्छे हैचबैक के रूप में भारतीय बाजारों में लोकप्रियता हासिल की या पेट्रोल और डीजल के वेरिएंट में भी उपलब्ध है इस गाड़ी के माइलेज के साथ-साथ गाड़ी के इंजन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है।

Tata Altroz Best car under 10 lakh 2024

वही हम अगर इस गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो यह गाड़ी दिखने में काफी डीसेंट लगती है गाड़ी की सीटिंग एरिया में बैठने के लिए हेड स्पेस और पैर रखने की जगह काफी ज्यादा दिया हुआ है। इस कर का ड्राइविंग सिस्टम और हाईवे पर चलने पर इंजन की परफॉर्मेंस इस कार को 10 लाख के अंदर में बिकने वाली सबसे अच्छी कारों में से एक बनता है।

Key Specifications:

  • Engine displacement: 1199 cc
  • Mileage: 20.28 kmpl 
  • Fuel type: Petrol/CNG
  • Body type: Hatchback 
  • Transmission: Manual 
  • Max power: 88.77 bhp at 4000 rpm
  • Max torque: 200 Nm at 1250 – 3000 rpm
  • Ground clearance: 170 mm
  • Boot space: 345 litres for petrol/diesel, 210 litres for CNG
  • Seating capacity: 5 
  • Additional features: 10.25-inch touchscreen infotainment system by Harman, a new digital instrument cluster, a sunroof, EBD, adjustable seats, engine check warning, driver and passenger airbags, anti-lock braking system, etc.
  • Ex-showroom price: ₹6.60 – 10.74 lakh* 

4. Hyundai Grand i10 Nios (Price: Rs.5.84 Lakh Onwards) 

Hyundai Grand i10 Nios: इस गाड़ी की शानदार डिजाइन और इसकी आकर्षक लुक इस गाड़ी को काफी बेहतरीन बनता है अगर हम इसके इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इस कर में हेड रूफ और पैर रखने के लिए काफी अच्छा स्पेस दिया गया है इसकी स्टाइलिश अपहोल्स्ट्री और बेहतर फिनिशिंग के साथ एक बड़ा केबिन का अनुभव प्रदान करता है।

नई ग्रैंड i10 NIOS में सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो इस कर में 6 एयरबैग दिए हुए हैं और DVRM (Driver rear view monitor), Electronic Stability Control (ESC) और Vehicle Stability Management (VSM) जैसे तमाम फीचर इस कर में देखने को मिलते हैं।

Key Specifications:

  • Variants: Era, Magna, Sportz, Asta
  • Colors: 6 mono + 2 dual-tone shades
  • Engine: 1.2L petrol (83PS); CNG – 69PS/95Nm
  • Transmission: 5MT, 5AMT
  • Features: 8-inch touchscreen, wireless charger, auto AC
  • Safety: 6 airbags, ESC, hill assist, TPMS
  • Rivals: Maruti Swift, Renault Triber

5. Hyundai Venue (Price: Rs.7.89 Lakh Onwards)

Hyundai Venue की शुरुआती कीमत 7.6 लाख से शुरू होती है यही अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो हुंडई वेन्यू में अलेक्सा जैसे फीचर मिलते हैं जिसे आप कर के अंदर बैठकर गाड़ी को नियंत्रित कर सकते है। इसमें आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में वॉइस सपोर्ट से नियंत्रित कर सकते हैं।

Hyundai Venue के इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में मैक्सिमम पावर 61 kW (83PS) 6000 R/MIN का पावर जेनरेट करती है।

Key Specifications:

  • Variants: E, S, S+/S(O), SX, SX(O)
  • Colors: 6 mono + 1 dual-tone
  • Engine: 1.2L petrol, 1L turbo-petrol, 1.5L diesel
  • Transmission: 5MT, 6MT, 7DCT, 6AMT
  • Features: 8-inch touchscreen, air purifier, auto AC
  • Safety: 6 airbags, ESC, TPMS, ADAS tech
  • Rivals: Kia Sonet, Tata Nexon, Maruti Brezza

6. Tata Nexon (Price: Rs.8.10 Lakh Onwards)

Tata Nexon की कीमत भारतीय बाजारों में 8.10 से शुरू होती है या आपके लिए 10 लाख के अंदर 6 सीटर में सबसे बेहतरीन कर हो सकती है इस कर को 2017 में लॉन्च किया गया था उसके बाद 2020 में Face-Lifted Version को लांच किया गया इस कार को NCAP द्वारा 5 स्टार रेटिंग दिया गया है जो सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी होता है।

यह कार 6 Speed Manual transmission में आती है यह एक फाइव सीटर कार है।

Key Specifications:

  • Engine displacement: 1199 – 1497 cc  
  • Mileage: 17.01 – 24.08 kmpl 
  • Fuel type: Diesel/Petrol
  • Body type: SUV
  • Transmission: Manual/Automatic 
  • Max power: 113.31 bhp at 3750 rpm
  • Max torque: 260Nm at 1500 – 2750 rpm
  • Ground clearance: 208 mm
  • Boot space: 382 liters 
  • Seating capacity: 5 
  • Additional features: Power door locks, traction control, anti-theft alarm, brake assist, electronic stability control, speed-sensing auto door lock, 6 airbags and 3-point ELR for driver and passenger.
  • Ex-showroom price: ₹8.10 – 15.50 lakh* 

नोट – यहां पर हमने टोटल छह कारों के बारे में बात की है जो एक अच्छे फीचर के साथ हैं यहां पर हम या डी खबर पॉइंट किसी भी कर या गाड़ी को नंबर वन गाड़ी नहीं मानते हैं जिस कर का जो प्राइस और स्पेसिफिकेशन है वह इंटरनेट पर मौजूद है आप वहां से भी देख सकते हैं हमने इंटरनेट की मदद से जितनी भी गाड़ी हैं जो Best car under 10 lakh तक की है उनके बारे में बताया है।

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं