Ayodhyam Ram Mandir Aarti Time: अब हर दिन सुबह देख सकेंगे अयोध्या राम मंदिर की आरती

Ayodhyam Ram Mandir Aarti Time: अयोध्या राम मंदिर के आरती के लिए अब किसी भी भक्त को जाके आरती करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अयोध्या राम मंदिर की तरफ से हर दिन होने वाली आरती को लाइव टेलीकास्ट कराया जाएगा जिसके माध्यम से आप घर बैठे अयोध्या राम मंदिर आरती देख पाएंगे।

Ayodhyam Ram Mandir Aarti Time

अयोध्या राम मंदिर में टोटल 6 आरती होने वाली है जिसमें मंगला आरती जो सुबह 4:30am पर और श्रृंगार आरती सुबह 6:30 पर और राजभोग आरती 12:00 बजे दोपहर में होगी इसके बाद उत्थापन आरती दोपहर 2:00 बजे होगी इसके बाद शाम की आरती यानी संध्या आरती शाम 7:00 बजे सायं आरती रात के 10:00 बजे होना सुनिश्चित हुआ है।

आरती का नामआरती का समय
मंगला आरतीप्रातःकाल 4:30 बजे
श्रृंगार आरतीसुबह 6:30 बजे
राजभोग आरतीदोपहर 12:00 बजे
उत्थापन आरतीदोपहर 2:00 बजे
संध्या आरतीशाम 7:00 बजे
सायं आरतीरात 10:00 बजे
Ayodhyam Ram Mandir Aarti Time

Ayodhyam Ram Mandir Aarti कहा से देखे

जिन लोगों को अयोध्या जाकर राम मंदिर में आरती नहीं कर पाते हैं या देख पाते हैं उनके लिए नेशनल ब्रॉडकास्ट ने आरती को टीवी पर दिखाने का फैसला लिया है अयोध्या राम मंदिर की आरती आप डीडी नेशनल पर सुबह 6:30am पर लाइव टेलीकास्ट आप देख सकते हैं आरती को रोज सुबह प्रभु श्री राम के भक्तों के लिए चलाया जाएगा आरती को आप यूट्यूब पर भी डीडी नेशनल (DD National) के चैनल पर देख सकते हैं।

सिर्फ 3 दिन खुला रहेगा अयोध्या राम मंदिर

राम मंदिर का काम अभी भी चालू है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने प्रशासनिक विभाग से अपील किया है कि वह डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के साथ मिलकर काम करें और कोशिश करें की श्रद्धालु को 2.5 किलोमीटर से ज्यादा ना चलना पड़े

आपको बता दे कि योगी ने यह भी कहा है कि नवरात्रि में राम मंदिर अष्टमी, नवमी और दशमी को 24 घंटा के लिए खुलेगा और स्पेशल सेरेमनी में अयोध्या राम मंदिर 24 घंटे के लिए खुला रहेगा।

Ayodhyam Ram Mandir Aarti के समय इन बातो का रखे ध्यान

Ayodhyam Ram Mandir Aarti Time
Ayodhyam Ram Mandir Aarti के समय इन बातो का रखे ध्यान

हिंदू धर्म में आरती का विशेष महत्व होता है भगवान की आरती का उनके चरणों से कर सकते हैं हिंदू धर्म का मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति आरती गाना नहीं जानता है या कोई मंत्र नहीं जानता है और वह सच्चे मन से आरती में ध्यान लगाकर खड़े होता है तो उसे उसे व्यक्ति को लाभ मिल सकता है।

आरती करने के लिए बेहद जरूरी होता है एक थाली होना थाली कई प्रकार के होते हैं लेकिन पूजा के लिए हमें तांबे पीतल और चांदी की थाली का प्रयोग करना चाहिए आरती करने के लिए आप मिट्टी या आटे के बने दिए का उपयोग कर सकते हैं अगर आपको मिट्टी या आटे के दिए नहीं मिल पा रहे हैं तो आप पीतल या चांदी के दिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

काफी लोगों को दीपक घूमने का सही तरीका नहीं पता होता है आरती को हमेशा भगवान के चरणों से शुरू करना चाहिए भगवान के सामने आरती को घूमते समय चार बार दीपक को सीधी दिशा में घुमाये उसके बाद भगवान के नाभि के पास आरती की थाली को या दीपक को दो बार घूमाये और सात बार उनके मुख्य की आरती उतारे।

यह आरती उतारने का सही तरीका है।

इसे भी पढ़े- UP Metro Recruitment 2024 आगरा और कानपुर मेट्रो में निकली है बंपर भर्ती

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं