बॉलीवुड के 7 ऐसे सितारे जिन्होंने फिल्मों की खातिर खराब कर ली अपनी शक्ल सूरत

फिल्म वीर सावरकर के लिए रणदीप हुड्डा ने 30 किलो वजन घटाया है था वह पूरे दिन में सिर्फ एक गाजर और काफी पीते थे आमिर खान ने दंगल फिल्म के कुछ सीन के लिए 68 से 96 किलो वजन बढ़ाया था वहीं रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रणबीर कपूर काफी मोटे नजर आए थे और बॉबी देओल की फिल्म रेस के लिए अपना वजन काफी कम किया था तो लिए उनके बारे में जानते हैं कि वजन घटाने के लिए यह लोग किस हद तक जाते थे।

रणदीप हुड्डा फिल्म वीर सावरकर

रणदीप हुड्डा फिल्म वीर सावरकर
वीर सावरकर फिल्म के लिए दीपक हुड्डा ने 30 किलो वजन घटाया

फिल्म वीर सावरकर का किरदार निभा रहे रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म में काफी अच्छी एक्टिंग की है जिसकी वजह से लोग इनकी सराहना कर रहे हैं क्योंकि रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म के किरदार के लिए कुल 26 किलो तक वजन घटा लिया था। आपको बता दे की यह फिल्म विनायक दामोदर सावरकर की असल कहानी पर बनी हुई है।

विनायक दामोदर सावरकर हिंदू महासभा के लीडर थे वीर सावरकर जी ने हिंदुओं को अपनी जगह दिलाने के लिए अंग्रेजों सेलड़े थे more

रणदीप हुड्डा क्या पहली बार नहीं है कि उन्होंने अपना वजन इतना घटाया था उन्होंने 2016 में आई फिल्म “सरबजीत” के लिए भी लगभग 20 किलो वजन घटाया था।

विनायक दामोदर सावरकर पर बनी फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 24 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दिलवाले गइले

राजकुमार राव फिल्म ट्रैप्ड (Trapped)

राजकुमार राव फिल्म ट्रैप्ड (Trapped)
राजकुमार राव ने ट्रैप्ड फिल्म के लिए 7 किलो वजन घटाया था

राजकुमार राव की 2017 में आई फिल्म ट्रैप्ड में राजकुमार राव ने 22 दिन में 7 किलो वजन घटाया था राजकुमार राव इस रोल को करने के लिए काफी प्रभावित थे जिससे वह अपना वजन घटाने के लिए दिन में एक गाजर और एक कप कॉफी पीते थे।

इस फिल्म में राजकुमार राव ने एक कॉल सेंटर कर्मचारी की भूमिका निभाई है इसके बाद उसे अपार्टमेंट में फस जाता है बिना भोजन पानी और बिजली के वह अपार्टमेंट में लगभग 3 हफ्तों तक बीतता है इस पर कहानी बनाई गई है।

17 मार्च 2017 में राजकुमार राव की फिल्म ट्रिप रिलीज हुई थी जिसके बाद वह बड़े पर्दे पर लगभग 30 करोड रुपए की कमाई की

आमिर खान फिल्म दंगल (Dangal)

AMIR KHAN WIGHT GAIN AND LOSS FOR DANGAL
आमिर खान ने दंगल फिल्म के लिए 28 किलो वजन बढ़ाया था

आमिर खान की 2016 में आई फिल्म दंगल जो की ब्लॉकबस्टर हिट हुई और यह काफी कमाई भी करी इस फिल्म में आमिर खान ने एक छोटे से सेन के लिए 28 किलो अपना वजन बढ़ाया था पहले उनका वजन 69 किलो का था उन्होंने 28 किलो वजन बढ़ाया इसके बाद वह 97 किलो के हो गए।

दंगल फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे आमिर खान, फातिमा सना शेख, साक्षी तंवर, सानिया मल्होत्रा जैसे तमाम कलाकार मौजूद हैं।

इस फिल्म में आमिर खान महावीर सिंह फोगाट जो एक पहलवान है उनका मुख्य रोल निभाते हैं और अपनी बेटी गीता फोगाट और बबीता फोगाट को भी कुश्ती, पहलवानी करना सिखाते हैं।

23 दिसंबर 2016 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने 2207.3 करोड़ की जबरदस्त कमाई की।

रणवीर कपूर फिल्म एनिमल(Animal)

रणवीर कपूर फिल्म एनिमल(Animal)
रणबीर कपूर ने एनिमल फिल्म में पहले वजन घटाया फिर 11 किलो वजन बढ़ाया

फिल्म रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को 1 दिसंबर 2023 को हिंदी तमिल सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया था इस फिल्म में स्वास्तिक स्टील कंपनी के अमीर परिवार के बारे में दिखाया गया है जिसका मुख्य किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं इस फिल्म के अन्य कलाकार जैसे अनिल कपूर बॉबी देओल रश्मिका मंडाना दीप्ति डूंगरी जैसे तमाम कलाकार मौजूद हैं।

एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर ने काफी मेहनत की है पहले वह 71 किलो के थे फिल्म में एक सीन के लिए लगभग 11 किलो वजन बढ़ाया इसके बाद उनका कुल वजन 82 किलो की हो गए।

एनिमल फिल्म में कलाकारों के मेहनत के बाद और अच्छी एक्टिंग के बाद एनिमल फिल्म ने कुल 843 करोड रुपए का कलेक्शन किया।

बॉबी देओल फिल्म एनिमल (Animal)

बॉबी देओल फिल्म एनिमल (Animal)
एनिमल फिल्म में अच्छा देखने के लिए बॉबी देओल ने लगभग 4 किलो वजन घटाया था

एनिमल फिल्म के लिए बॉबी देओल ने 4 महीने पहले ही मिठाई खाना छोड़ दिया था क्योंकि वह अपना वजन कम करना चाहते थे एनिमल फिल्म में बॉबी देओल का रोल बस कुछ मिनट के लिए ही था लेकिन एनिमल फिल्म के लिए बॉबी देओल ने लगभग 4 से 5 किलो तक अपना वजन घटा लिया था।

Disclaimer

इस आर्टिकल में साझा की गई जानकारी खुद के रिसर्च पर बनाई गई है

Author

    by
  • Uttam Singh

    hello The khabar point reader मेरा नाम उत्तम सिंह है मै पिछले 2 साल से ब्लॉग और न्यूज़ लिख रहा हु मुझे आर्टिकल लिखना बेहद पसंद है। अब मैं द खबर पॉइंट से साथ मिलकर ब्लॉग' और न्यूज़ लिख रहा हु अगर आपको मेरा लिखा हुआ ब्लॉग पसंद और इन्फोर्मटिवे लगता है तो आप मेरे ब्लॉग को शेयर कर सकते है। धन्यवाद !!

1 thought on “बॉलीवुड के 7 ऐसे सितारे जिन्होंने फिल्मों की खातिर खराब कर ली अपनी शक्ल सूरत”

Leave a Comment

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दुबई मॉल में High Security के साथ shopping करते दिखे बेडरूम में ना करें ये 8 गलतियां अप्रैल में लांच होने वाले 5 Best Smartphone, इन सभी मोबाइल फोन में मिलेंगे ताकतवर फीचर 1984 से लेकर 2024 तक भाजपा और कांग्रेस में क्या रहा चुनाव का माहौल कांग्रेस के घोषणा पत्र(Manifesto) में क्या है खास, आईये जानते हैं